Monday, 17 March 2025

करदाताओं की हुई बल्ले-बल्ले, वित्त मंत्री ने कर दिया बड़ा ऐलान

New Income Tax Bill : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नए आयकर बिल को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है।…

करदाताओं की हुई बल्ले-बल्ले, वित्त मंत्री ने कर दिया बड़ा ऐलान

New Income Tax Bill : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नए आयकर बिल को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। निर्मला सीतारमण ने घोषणा करते हुए कहा कि, अगले सप्ताह संसद में नया आयकर बिल पेश किया जाएगा और यह कर प्रशासन को आसान बनाने में मदद करेगा। जानकारी के मुताबिक, यह बिल 1961 के आयकर अधिनियम को बदलने के उद्देश्य से पेश किया जा रहा है।

विवादों  और मुकदमों में आएगी कमी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का कहना है कि, इसमें मौजूदा कानून का आधा हिस्सा ही रहेगा जिससे इसे समझना आसान होगा। इससे विवादों और मुकदमों में कमी आएगी। नए बिल में आवासीय स्थिति तय करने के नियमों को सरल बनाने की संभावना जताई जा रही है, जिससे करदाताओं को टैक्स सिस्टम समझने में समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके जरिए आयकर प्रशासन और करदाताओं के बीच विवादों की संख्या कम करने की कोशिश की जाएगी।

करदाताओं को मिलेगी बड़ी राहत

जानकारी के मुताबिक, नया बिल जटिल कानूनी शब्दों को हटाकर उसे सामान्य भाषा में पेश करेगा, ताकि करदाताओं को टैक्स प्रणाली को समझने में कोई परेशानी न हो। यह बिल मौजूदा आयकर अधिनियम से आधे से कम प्रावधानों के साथ आएगा, जिससे टैक्स सिस्टम को समझना काफी आसान हो जाएगा। वित्त मंत्री ने कहा कि, यह नया बिल 2025 में करदाताओं को राहत प्रदान करेगा और इससे बजट या आयकर अधिनियम में किसी नए संशोधन की आवश्यकता नहीं होगी।

दिल्ली की जीत के बावजूद आसान नहीं बीजेपी की राह! उठानी पड़ सकती है ये मुश्किलें

नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो कर

Related Post