Satpal Malik Issu : जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल और जाट नेता सत्यपाल मलिक दिल्ली के आरके पुरम थाने में धरने पर बैठ गए हैं। पुलिस ने उनके लिए दोपहर के भोजन की व्यवस्था कराई। बताया जाता है कि सतपाल मलिक आरके पुरम के सेक्टर 12 स्थित पार्क में मीटिंग के लिए आए थे, लेकिन मीटिंग की अनुमति न होने के कारण उन्हें रोक दिया गया। कुछ नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया, जिसके बाद सत्यपाल मलिक थाने में धरने पर बैठ गए।
Satpal Malik Issu
जम्मू कश्मीर के राज्यपाल रहे सत्यपाल मालिक के लिए सोशल मीडिया पर उड़ती गिरफ्तारी की अफवाहों के बीच दिल्ली पुलिस ने बयान जारी किया है जिसमें दिल्ली पुलिस ने बताया है कि पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को हमारे द्वारा गिरफ्तार नहीं किया गया है वो खुद अपने समर्थकों के साथ आर के पुरम थाने पहुंचे हैं।
आपको बता दें कि किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूँनी ने अपनो ट्वीटर अकाउंट से एक वीडियो साझा किया जिसमें उन्होनें बताया कि साथियों मुझे, खाप प्रधान व सत्यपाल मलिक सभी को दिल्ली आर.के.पूरम में गिरफ़्तार कर लिया गया है। उन्होनें बताया कि आज सत्यपाल मालिक को समर्थन देने वेस्ट UP, हरियाणा, राजस्थान से कई खाप चौधरी आए थे। सत्यपाल मलिक इनके लिए भोजन बनवा रहे थे। पुलिस ने टैंट हटवाया, सभी को कस्टडी में लिया।
हालांकि इस बीच दिल्ली पुलिस का भी इस पूरे मामले पर ताजा बयान आया है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक मीडिया पर इस तरह की अफवाहें उड़ाई जा रही हैं कि पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को हमारे द्वारा गिरफ्तार किया गया है पर, सच्चाई तो ये है कि वो खुद अपने समर्थकों के साथ आर के पुरम थाने पहुंचे हैं। वो अपनी मर्जी से जब जाना चाहें जाने के लिए स्वतंत्र हैं।
Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने खाली किया सरकारी बंगला, अब अपनी मां के घर रहेंगे
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।