Friday, 29 March 2024

Shraddha Murder Case: अभियोजन ने आफताब के खिलाफ आरोपों पर दलीलें पूरी कीं

Shraddha Murder Case: नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की हत्या करने तथा उसके शव के…

Shraddha Murder Case: अभियोजन ने आफताब के खिलाफ आरोपों पर दलीलें पूरी कीं

Shraddha Murder Case: नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की हत्या करने तथा उसके शव के टुकड़े-टुकड़े करने के आरोपी आफताब आमीन पूनावाला के खिलाफ आरोपों पर अपनी दलीलें सोमवार को पूरी की।

Shraddha Murder Case

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश मनीषा खुराना कक्कड़ ने मामले पर अगली सुनवाई के लिए 25 मार्च की तारीख तय की। विशेष लोक अभियोजक (एसएसपी) अमित प्रसाद और मधुकर पांडे दिल्ली पुलिस की ओर से पेश हुए।

एसपीपी प्रसाद ने कहा कि विश्वसनीय और पुख्ता सबूतों से अपराधजन्य परिस्थितियों का खुलासा होता है और ये घटनाक्रम की श्रृंखला बनाते हैं। उन्होंने कहा कि घटनाक्रम आरोपी के अपराध के बारे में अकाट्य निष्कर्ष की ओर ले जाते हैं।

पूनावाला की ओर से पेश हुए वकील जावेद हुसैन ने दलीलों पर जवाब देने के लिए वक्त मांगा है। इससे पहले, 21 फरवरी को एक मजिस्ट्रेट अदालत ने पुलिस द्वारा दाखिल आरोपपत्र पर संज्ञान लेने के बाद मामले को सत्र अदालत को सौंप दिया था।

दिल्ली पुलिस ने इस मामले में 24 जनवरी को 6,629 पृष्ठों का आरोपपत्र दाखिल किया था।

किसान महापंचायत : सरकार से नहीं बनी बात, अब आंदोलन की हुंकार

Noida: फर्जी कंपनी बनाकर दंपत्ति ने सैकड़ों को लगाया करोड़ों का चूना

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post