Paytm में होने वाला है बदलाव, UPI को लेकर करना पड़ेगा ये काम

Capture 6 8
Paytm New Changes
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 05:41 PM
bookmark
Paytm New Changes : जो लोग Paytm का इस्तेमाल कर रहे है उनके लिए एक अहम जानकारी सामने आई है। जहां Paytm यूजर्स को उसमें जल्द ही बड़ा बदलाव दिखने वाला है। दऱअसल Paytm यूजर्स को नई UPI ID को चुनना पड़ सकता। क्योंकि Paytm की पेरेंट कंपनी One 97 Communications (OCL) को नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की तरफ से अप्रूवल मिल गया है, वह अपने यूजर्स को न्यू बैंक के साथ माइग्रेट कर सकती है।

क्या होगा Paytm में बदलाव?

आपको बता दें कि Paytm बीते लंबे वक्त से चर्चा का हिस्सा बना हुआ है, जहां पहले पेटीएम बैंक (Paytm Bank) पर RBI पहले ही रोक लगा चुकी है और अब इस कड़ी में एक और बड़ा बदलाव हो सकता है। जल्द ही यूजर्स को अपना UPI ID को बदलना होगा। दरअसल, अभी Paytm यूजर्स की UPI ID 987XXXXXXX@Paytm होती है, लेकिन जल्द ही कंपनी की तरफ से यूजर्स को नई UPI ID में माइग्रेट करने की सुविधा मिलने वाली है। यूजर्स जल्द ही पार्टनर बैंक के साथ UPI ID को बदल सकते है।

UPI करना पड़ेगा अपडेट

बता दें कि पेटीएम की पेरेंट कंपनी One 97 Communications (OCL) को नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की तरफ अप्रूवल मिल गया है कि वो अपने यूजर्स को न्यू पार्टनर बैंक के साथ माइग्रेट कर सकती है। साथ ही आगे अपनी पेमेंट्स को जारी रख पाएंगे। NPCI ने 14 मार्च 2024 को OCL को थर्ड पार्टी एप्लीकेशन प्रोवाइडर (TRAP) के रूप में काम करने की मंजूरी दी थी, उसके बाद पेटीएम ने एक्सिस बैंक, HDFC Bank, SBI बैंक, यश बैंक के साथ हिस्सेदारी की है। ये बैंक अब TRAP के तहत पेटीएम यूजर्स ऐसी सुविधा देंगे।

यूजर्स ऐसे कर सकेंगे UPI सर्विस का इस्तेमाल

एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन बदलाव के तहत सभी Paytm UPI यूजर्स को जल्द ही एक पॉपअप मिलने वाला है इस पॉपअप के इस्तेमाल से यूजर्स से सहमति मांगी जाएगी और उन्हें ऊपर बताए गए चार बैंक में से किसी एक बैंक के UPI हैंडल जैसे @ptsbi, @pthdfc, @ptaxis और @ptyes को स्लेक्ट करना पड़ेगा। इसके बाद वे यूजर्स Paytm पर पहले ही तरह ही UPI सर्विस को यूज कर सकेंगे। इसमें वे आसानी से पेमेंट रिसीव और ट्रांसफर कर सकते है। हालांकि QR Code आदि में बदलाव होगा या नहीं, इसके बारें में अभी कोई नई जानाकरी सामने नहीं आई है। Paytm New Changes

यहां बेटियों की नहीं होती विदाई, शादी के बाद बेटे होते हैं पराये

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

यूट्यूब पर भूलकर भी न करें ये भूल, हो सकते हो बैन

YouTube
YouTube
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 04:11 PM
bookmark
YouTube Banning Ad Blocker : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब का इस्तेमाल आजकल हर कोई करता है। इसे देखने वालों की तादाद बढ़ती जा रही है। ऐसे में यूट्यूब ने उन लोगों के लिए सख्ती दिखाई है जो ऐड ब्लॉकर का इस्तेमाल करते है। दरअसल थर्ड पार्टी ऐड ब्लॉकर्स इस्तेमाल करने वालों को थोड़ी सावधानी बरतनी पड़ेगी। क्योंकि कंपनी ने ऐसे यूजर्स पर कार्रवाई करते हुए उन्हें बैन करना शुरू कर दिया है।

क्या होता है ऐड ब्लॉक?

आपको बता दें कि ऐड ब्लॉकर एक ऐसा सॉफ्टवेयर है, जो यूट्यूब वीडियो के बीच से ऐड को रिमूव करता है, यानी इसके लिए आपको अलग से कोई भुगतान करने की जरूरत नहीं होती है। इसी वजह से यूट्यूब ने इस ऐप का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को चेतावनी दी है। यूट्यूब का कहना है कि जो लोग कंपनी के नियमों का उल्लघंन कर रहे हैं,  उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। इसी के साथ यूट्यूब का ये भी कहना है कि अगर आप वीडियो के बीच में ऐड नहीं देखना चाहते हैं तो आपको प्रीमियम सब्सक्रिप्शन ले सकते है। इसे आप ऑनलाइन जाकर भी खरीद सकते हैं।

YouTube Banning Ad Blocker

ऐड ब्लॉक करने को लेकर सख्त यूट्यूब

दरअसल यूट्यूब का कहना है कि थर्ड पार्टी ऐड ब्लॉकिंग ऐप्स इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को वीडियो चलाने में परेशानी या बफरिंग की दिक्कत हो सकती है। क्योंकि कुछ वीडियो पर 'यह सामग्री इस ऐप पर उपलब्ध नहीं है' लिखा हुआ एरर मैसेज भी आ सकता है। अब थर्ड-पार्टी ऐप्स को ऐड ब्लॉक करने की परमिशन नहीं मिलेगी, क्योंकि इसके कारण क्रिएटर को उसके व्यूज के बदले पैसा मिलना मुश्किल हो जाता है। यूट्यूब अपने यूजर्स के लिए प्रीमियम सब्सक्रिप्शन ऑफर करता है जिसमें लोगों को ad-फ्री वीडियो, बैकग्राउंड प्लेबैक आदि कई सुविधाएं मिलती हैं। वैसे भारत में यूट्यूब प्रीमियम का चार्ज 129 रुपये प्रति महीना है। अगर आप 3 महीने का प्लान लेते हैं तो ये 399 रुपये है। इसी तरह सालाना प्लान 1290 रुपये का है। YouTube Banning Ad Blocker

बड़े कमाल का है व्हाट्सएप का ये नया फीचर, चैट करना होगा मजेदार

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

बड़े कमाल का है व्हाट्सएप का ये नया फीचर, चैट करना होगा मजेदार

WhatsApp Update.new
WhatsApp Update
locationभारत
userचेतना मंच
calendar17 Apr 2024 06:07 PM
bookmark
WhatsApp Update:  वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए आए दिन नए-नए अपडेट लेकर आ रहा है। इस बार वॉट्सऐप एक कमाल का फीचर लेकर आया है, जो आपको वॉट्सऐप चलाने का एक बेहतर एक्सपीरियंस देगा। दऱअसल वॉट्सऐप ने नए फीचर में आप अपनी चैट्स को फिल्टर कर सकते हैं। आइए जानते हैं इन फिल्टर फीचर्स की डिटेल्स।

WhatsApp Update

दऱअसल वॉट्सऐप ने Android यूजर्स के लिए UI को रिडिजाइन किया है। वॉट्सऐप में नया सर्च बार और Meta AI का फीचर भी आया है। हालांकि, Meta AI का फीचर अभी सभी यूजर्स को नहीं दिया जा रहा है। वहीं अब वॉट्सऐप ने एक और नया फीचर अपने प्लेटफॉर्म पर जोड़ा है। ये फीचर Chat फिल्टर का है। Meta के इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने एक ब्लॉग पोस्ट जारी इस बात की जानकारी दी है।

WhatsApp Update

क्या है WhatsApp Chat फिल्टर?

आपको बता दें कि Meta के CEO Mark Zuckerberg ने चैट फिल्टर फीचर के लॉन्च की जानकारी दी है। इस फीचर के बाद आप आसानी से तमाम मैसेज को फिल्टर कर सकते है। इससे यह फायदा होगा कि किसी चैट को ओपन करने में लगने वाला समय कम हो जाएगा। कंपनी आपको अलग-अलग चैट्स को फिल्टर करने का ऑप्शन दे रही है। वॉट्सऐप का इस फीचर को देने का मकसद अलग-अलग वॉट्सऐप चैट्स का एक्सेस, आसान बनाना है। अब तक आपको किसी भी वॉट्सऐप ग्रुप और अनरीड मैसेज के लिए इनबॉक्स में चैट्स को स्क्रॉल करना ही पड़ा था। अब आपको इसके लिए फिल्टर दिए जाएंगे, जिससे आप एक जगह पर ग्रुप चैट्स को देख पाएंगे।

कैसे काम करता है ये फीचर?

आपको बता दें कि वॉट्सऐप ने अपने नए फीचर में डिफॉल्ट फिल्टर से परिचय कराया है, जिससे आप सही कन्वर्सेशन को एक्सेस कर सकते है। इसके लिए सबसे पहले आपको iOS या Android स्मार्टफोन पर वॉट्सऐप ओपन करना होगा। ध्यान रहे कि इसके लिए आपका वॉट्सऐप अपडेटेड रहे। अब आपको टॉप में दिए गए तीन फिल्टर पर क्लिक करें। टॉप में आपको All, Unread और Groups का विकल्प दिया जाएगा। All फिल्टर में सभी चैट्स आपको नजर आएंगे। इसके अलावा ग्रुप फिल्टर इस्तेमाल करने पर आपको सभी ग्रुप्स नजर आने लगेंगे। इसी तरह से आप Unread चैट्स के फिल्टर को सलेक्ट करते हैं, तो वो सभी चैट्स नजर आएंगी, जिन्हें आपने रीड नहीं किया होगा। WhatsApp Update

यूपी बोर्ड का रिजल्ट इस डेट को हो सकता है जारी, जानें क्या है नई अपडेट्स

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।