दमदार बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हुआ iQOO Z9 5G, जानें खसियात

Iqoo
locationभारत
userचेतना मंच
calendar26 Nov 2025 03:04 PM
bookmark
iQOO Z9 5G: iQOO ने भारत में अपना नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। जो आपको मिड रेंज बजट में मिलेगा। चीन की कंपनी iQOO ने Z सीरीज का नया डिवाइस iQOO Z9 5G को मार्केट में उतारा है। यह स्मार्टफोन AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा। वहीं अगर इसके फ्रंट कैमरा की बात करें तो कंपनी ने 16 MP का सैल्फी कैमरा दिया है। साथ ही इसमें रियर साइड में 50 MP का मेन लेंस दिया गया है। आइए जानते हैं Iqoo के इस नए स्मार्टफोन में आपको क्या-क्या मिलेगा।

कितनी है कीमत

आपको बता दें कि iQOO Z9 5G को कंपनी ने दो कलर में लॉन्च किया है। एक ग्रेफाइन ब्लू और दूसरा ब्रश्ड ग्रीन। वहीं इसका बेस वेरिएंट 8GB RAM + 128GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 19,999 रुपये दी गई है। इसके अलावा दूसरा वेरिएंट 8GB RAM + 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 21,999 रुपये है।

iQOO Z9 5G

iQOO 5g को इन Website पर खरीदे?

अगर आप इसे खरीदना चाहते है तो Amazon.in और iQOO.com पर यह बिक्रि के लिए उपलब्ध है। जिन लोगों के पास Amazon Prime है उनके लिए यह डिवाइस 13 मार्च को उपलब्ध होगा, जबकि दूसरे यूजर्स इसे 14 मार्च को खरीद पाएंगे। वहीं लॉन्च ऑफर की  बात करें तो इसपर 2000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट ICICI Bank और HDFC बैंक कार्ड पर मिल रहा है।

क्या हैं iQOO 5g स्पेसिफिकेशन्स?

आपको बता दें कि iQOO Z9 5G में 6.67-inch का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। वहीं स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 1800 Nits की है। इसके अलावा प्रोटेक्शन के लिए DT-Star2 Glass का यूज किया गया है। स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर के साथ आता है।

iQOO 5g की बैटरी लाइफ

आपको बता दें कि iQOO 5g में 8GB RAM और 256GB तक स्टोरेज दिया गया है। इसके साथ ही आप स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड की मदद से 1TB तक एक्सपैंड कर सकते हो। यह हैंडसेट Android 14 पर बेस्ड FunTouch OS 14 पर काम करता है। इसमें 50MP के मेन लेंस वाला डुअल रियर कैमरा मिलता है। सेकेंडरी कैमरा 2MP का दिया गया है। वहीं फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है। सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 44W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें IP54 रेटिंग मिलती है। iQOO Z9 5G

CAA कानून पर यह क्या कह गए साउथ सुपस्टार विजय थलापति?

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

होली पर धमाल करने के लिए सस्ते में घर ले आए ये ब्लूटूथ स्पीकर्स...

Bluthoot
Bluthoot
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 07:20 PM
bookmark
Bluetooth Speakers : होली आने वाली है और इस मौके पर अगर आप भी पार्टी के लिए कम बजट में ब्लूटूथ स्पीकर खरीदने की सोच रहे है, तो आज हम आपको 3 हजार रुपये तक के बजट में मिलने वाले कुछ बढ़िया मॉडल्स के बारें में जानकारी देने जा रहे है। जिनके बारे में सुनकर एक बार आप उन्हें खरीदने का जरूर सोचेंगे। भले ही इन मॉडल्स की कीमत कम है लेकिन सभी मॉडल्स बढ़िया फीचर्स ऑफर करते हैं।

Amazon Basics

Amazon Basics का ये ब्लूटूथ स्पीकर आपको अगर खरीदना है तो अमेजन पर 50 फीसदी की छूट के बाद 1999 रुपये में मिल रहा है। इसमें 20 वॉट का साउंड आउटपुट, ब्लूटूथ वर्जन 5.3, AUX इनपुट, यूएसबी सपोर्ट और इन-बिल्ट नॉयस कैंसलिंग माइक की सुविधा मिल रही है।

Bluetooth Speakers

[caption id="" align="aligncenter" width="768"] फोटो क्रेडिट- अमेजन[/caption]

Portronics Dash 3

अगर आप Portronics Dash 3 के ब्लूटूथ स्पीकर को खरीदने में दिलचस्पी रखते है, तो यह आपको अमेजन से 13 प्रतिशत छूट यानी 2599 रुपये खरीद सकते है। इस स्पीकर में आपको माइक्रो-एसडी कार्ड, ब्लूटूथ वर्जन 5.3 वायरलेस Karaoke Mic और 5 घंटे तक की बैटरी की लाइफ के साथ आप यह स्पीकर अपने घर ला सकते हो। यह आपको बेहतरीन साउंथ भी देगा।

JBL GO 2

होली की पार्टी के लिए JBL GO 2 वायरलेस पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर को अमेजन से आप 23 फीसदी की छूट पर खरीद सकते है। यह आपको 3 हजार से कम यानी 2299 रुपये में मिल जाएगा। JBL GO 2 स्पीकर में आपको 5 घंटे तक की बैटरी लाइफ, नॉयस कैंसलिंग स्पीकरफोन और IPX7 वॉटरप्रुफ जैसी खूबियां है।

Honeywell Trueno U100 Duo

होली पार्टी के लिए अगर आप लाइटवेट वाले स्पीकर लेना चाहते है तो Honeywell Trueno U100 Duo आपके लिए बेस्ट है। इसमें आपको 24 घंटे तक की बैटरी लाइफ (2 स्पीकर्स के साथ) आता है। Honeywell Trueno U100 Duo के इस स्पीकर पर 59 फीसदी की छूट मिल रही है। डिस्काउंट के बाद ये स्पीकर 1999 रुपये में आप खरीद सकते है। Bluetooth Speakers [caption id="" align="aligncenter" width="770"] फोटो क्रेडिट- अमेजन[/caption]

यह भारत के सबसे खूबसूरत रेलवे स्टेशन, जिनका नजारा किसी जन्नत से कम नहीं

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

WhatsApp के इस फीचर से अपने चैट को करें लॉक, नहीं पड़ेगा कोई

Whatsapp
whatsapp
locationभारत
userचेतना मंच
calendar11 Mar 2024 11:39 PM
bookmark
WhatsApp Chat Lock:  आजकल WhatsApp के बिना किसी का काम नहीं चलता। हर कोई इसी पर अपना आधा समय बिता देता है। ऐसे में WhatsApp भी अपने युजर्स के लिए नए-नए अपडेट लेकर आता है। वहीं कुछ लोग WhatsApp पर अपनी पर्सनल चैट को लेकर बड़े परेशान रहते है कि कैसे छुपाया जाए। लेकिन अब आपको इसके लिए घबराने की जरूरत नहीं है। क्योंकि WhatsApp का ये फीचर उनके लिए है जो सोचते है उनकी चैट कोई दुसरा न पढ़ लें। जो WhatsApp ने कुछ समय पहले ही जारी कर दिया था। जिसके बारें में हो सकता है बहुत कम लोग जानते हो।

WhatsApp का ये फीचर है खास

दऱअसल हम बात कर रहे हैं WhatsApp Chat Lock फीचर की। जिसकी मदद से आप अपने पर्सनल चैट को लॉक कर सकते है। साथ ही आपने चैट को सीक्रेट रख सकते हैं? पर्सनल चैट को वाट्सऐप पर लॉक करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा।

WhatsApp Chat Lock

जानें WhatsApp Chat Lock का सही तरीका

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि WhatsApp Chat Lock लगने का पहला स्टेप यह है कि पहले उस कॉन्टेक्ट को ओपन कीजिए। जिससे आप अपनी पर्सनल चैट को लॉक करना चाहते है। इससे आप अपनी चैट को सुरक्षित रख सकते है। वहीं चैट को ओपन करने के बाद आपको राइट साइड में ऊपर की तरफ थ्री डॉट पर टैप करना है, इसके बाद व्यू कॉन्टैक्ट पर क्लिक करें। फिर व्यू कॉन्टैक्ट पर टैप करने के बाद थोड़ा नीचे स्क्रॉल करें और आपको Chat Lock ऑप्शन दिखाई देने लगेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करें। जैसे ही आप चैट लॉक ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, आपको कंटीन्यू ऑप्शन नजर आएगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप फेस लॉक या फिर फिंगरप्रिंट लॉक की मदद से चैट पर ताला लगा सकते हैं। Whatsapp Features 2024

Whatsapp Chat Lock Feature का ऐसे करें यूज

अगर आप फिंगरप्रिंट सेंसर के जरिए चैट को लॉक करने का सोच रहे हैं, तो इसके लिए आपको सेंसर पर क्लिक करना होगा। ऐसा करने से आपकी चैट लॉक हो जाएगी, आपकी ये चैट आपको चैट लिस्ट में लॉक्ड चैट्स सेक्शन में मिलेगी। लॉक्ड चैट तभी ओपन होगी जब आप एक बार फिर से फिंगरप्रिंट सेंसर या फिर फेस अनलॉक फीचर का इस्तेमाल करेंगे। How to use Whatsapp Secret Code Feature

कैसे छिपा सकते है लॉक्ड चैट?

चैट तो लॉक हो गई लेकिन अगर आप चैट लिस्ट में सबसे ऊपर नजर आ रही लॉक्ड चैट सेक्शन को छिपना चाहते हैं, तो सबसे पहले लॉक्ड चैट को एक बार ओपन करना पड़ेगा। जैसे ही आप लॉक्ड चैट को ओपन करेंगे आपको ऊपर की तरफ राइड साइड में थ्री डॉट पर क्लिक करना होगा। थ्री डॉट पर क्लिक करने के बाद आपको चैट लॉक सेटिंग्स ऑप्शन मिलेगा, इस ऑप्शन पर आप जैसे ही टैप करेंगे आपको दो विकल्प मिलेंगे। पहला विकल्प हाइड लॉक्ड चैट्स और दूसरा विकल्प सीक्रेट कोड। लॉक्ड चैट को छिपाने के लिए आपको दोनों ही ऑप्शन का सहारा लेना पड़ेगा. हाइड लॉक्ड चैट्स ऑप्शन को ऑन करकें और फिर सीक्रेट कोड वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। WhatsApp Chat Lock

इस शख्स ने खरीदी भारत की पहली एस्टन मार्टिन DB12, कीमत होश उड़ा देगी!

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।