Monday, 13 January 2025

कब लॉन्च होने जा रहा है iQOO 12?, शानदार फीचर्स से लेकर कीमत तक यहाँ मिलेगी सारी डिटेल्स

भारत में स्मार्टफोन्स की दिन पर दिन बढ़ती डिमांड्स को पूरा करने के लिए चाईनीज़ ब्रांड iQOO ने जल्द ही…

कब लॉन्च होने जा रहा है iQOO 12?, शानदार फीचर्स से लेकर कीमत तक यहाँ मिलेगी सारी डिटेल्स

भारत में स्मार्टफोन्स की दिन पर दिन बढ़ती डिमांड्स को पूरा करने के लिए चाईनीज़ ब्रांड iQOO ने जल्द ही iQOO 12 मॉडल को यहाँ लॉन्च करने की जानकारी दी है। बेहद ख़ास फीचर्स और किफायती दामों के साथ भारतीय मार्केट में लॉन्च होने जा रहे iQOO 12 के बारे में आइये जानते हैं विस्तार से…

आप इस नये स्मार्टफोन को पिछले वर्ष 2022 में इसी कम्पनी के लॉन्च हुए स्मार्टफोन मॉडल iQOO 11 का एक हाईली एडवांस वर्जन समझ सकते हैं। इसके सबसे ज्यादा खास फीचर्स में 50MP का मेन कैमरा और 120W का चार्जिंग सपोर्ट शामिल है।

 

किस दिन होगा लॉन्च iQOO 12?

चाईनीज कम्पनी iQOO ने एक आधिकारिक सूचना देते हुए बताया है कि iQOO 12 की लॉन्चिंग दिसंबर माह में ही 12 तारीख़ को की जायेगी। हालांकि इस स्मार्टफोन की कीमतों के बारे में कोई निश्चित सूचना नहीं दी गयी है लेकिन अनुमान यह लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत 50 हजार से अंदर ही रहेगी।

 

क्या है ख़ास iQOO 12 में?

स्मार्टफोन के सभी फीचर्स की जानकारी नीचे दी गयी लिस्ट में मौजूद है।

  • 1,260×2,800 पिक्सल के रिजॉल्यूशन, और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच का डिस्प्ले इस फ़ोन में मिलेगा।
  • क्वालकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट मौजूद होगा जिसे आप 16 GB तक रैम और 1TB तक की स्टोरेज के साथ जोड़ सकते हैं।
  • 50MP कैमरा, 64MP टेलीफोटो लेंस और 50MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेट मिलेगा।
  • सेल्फी और वीडियो रिकॉर्ड के लिए फ्रंट कैमरा जिसकी क्षमता 16 मेगापिक्सेल है, भी मौजूद रहेगा।
  • 120W चार्जिंग के सपोर्ट के साथ 5000mAh की बड़ी बैटरी भी उपलब्ध रहेगी जो फ़ोन को मात्र कुछ ही मिनट्स में फुल चार्ज करने की क्षमता रखती है।

भारत में यह स्मार्टफोन भले ही 12 दिसंबर को लॉन्च होने जा रहा है लेकिन china में इसकी बिक्री 14 नवंबर से ही ऑनलाइन और offline स्टोर्स में शुरू हो जाएगी।

इस दिन लॉन्च होगा शानदार फीचर्स से लैस OnePlus 12…

Related Post