Netflix के राह पर चला Disney, इस महीने से कर रहा है ये नियम लागू

Disney News
Disney News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 11:30 PM
bookmark
Disney News:  अगर आप डिज़्नी Hotstar का इस्तेमाल करते है, तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। क्योंकि डिज़्नी कुछ बदलाव करने वाला है, जिससे कंपनी को तो फायदा होगा, लेकिन आपका इसमें कहीं हद तक घटा भी है। दरअसल डिज़्नी अब नेटफ्लिक्स की राह पर चल जाने जा रहा है। कुछ टाइम पहले डिज़्नी ने इस बात की घोषण की थी वो अपनी नई नीतियों को लगू करेगा, जिसमें यूजर्स पासवर्ड को किसी दूसरे के साथ शेयर नहीं कर पाएंगे। इसलिए अब डिज़्नी ने अपनी इस नीति को लागू करने मन बना लिया है।

Disney News

नेटफ्लिक्स की राह पर चला डिज़्नी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डिज़्नी ने इस बात को साफ किया है कि  पासवर्ड-शेयरिंग पर कार्रवाई इस साल जून में शुरू होगी, जिसका लक्ष्य ग्राहकों की संख्या और कंपनी के मुनाफे को बढ़ाना है। डिज़्नी अपने इस कदम के जरिए नेटफ्लिक्स के नक्शेकदम पर चलने जा रहा है। दरअसल नेटफ्लिक्स ने भी पिछले साल अपने यूज़र्स को पासवर्ड शेयर करने पर रोक लगा दी थी, जिसके बाद नेटफ्लिक्स में यूजर्स की संख्या तेजी से बढ़ने लगी थी। जिसके बाद डिज़्नी भी लालच में आ गया है, और अपने यूजर्स के पासवर्ड शेयरिंग पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान कर दिया है। जो लोग डिज़्नी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते है, वह अपने अकाउंट का पासवर्ड किसी अन्य इंसान से शेयर नहीं कर सकते है।

जून से लागू होगा नया नियम

मिली जानकारी के अनुसार डिज़्नी के मुख्य वित्तीय अधिकारी, ह्यूज जॉन्सटन ने खुलासा किया था कि अगर कंपनी को अनुचित शेयरिंग यानी घर के बाहर के लोगों के अलावा अकाउंट शेयर करने का शक हुआ तो, वह साइन अप करने के लिए एक संकेत भेजेगी। वहीं डिज़्नी ने सबसे पहले खुलासा किया था कि वह नेटफ्लिक्स की राह पर चलेगा और इसी साल फरवरी में पासवर्ड-शेयरिंग के खिलाफ कार्रवाई करेगा। डिज़्नी के मुताबिक पासवर्ड शेयरिंग पर लगाम लगाने के बाद उनके ग्राहकों की संख्या बढ़ेगी और उनके कमाई में भी दो गुना मुनाफा होगा। Disney News

मुख्तार अंसारी के ग़म में ईद ना मनाएं मुसलमान,पोस्टर लगा कर सपा ने जताई हमदर्दी

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें
अगली खबर पढ़ें

अगर बेच रहे पुराना फोन तो रखें इन बातों का ध्यान, ये होगा फायदा

Phone 1
Phone Selling Tips
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 05:38 PM
bookmark
Phone Selling Tips:  कई बार लोग नए फोन को खरीदने के लिए अपना पुराना फोन बेचना चाहते है। ताकि उनसे पैसे मिले और लेटेस्ट फीचर्स और बेहतरीन कलर ऑप्शन के साथ नया फोन ले सके। इस तरीके से आप नये फोन खरीदने में पैसों की बचत कर पाते है। लेकिन यह सब इस बात पर निर्भर होता है आपके पुराने फोन पर कि आप उससे कितना पैसा बचा सकते है। यह तो आप जानते है पुराने फोन को बेचने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन विकल्प रहता है। लेकिन आपको आपना पुराना फोन संभल कर बेचना होगा। वहीं अहम बात यह भी है कि आपको अपने पुराने स्मार्टफोन की ज्यादा से ज्यादा कीमत कैसे मिलेगी। आज हम आपको इसी के बारें में कुछ टिप्स बताने जा रहे है।

अच्छा स्मार्टफोन केस खरीदें

आप पूरे दिन अपने फोन का इस्तेमाल करते है, जहां हम जाते हैं इन्हें साथ लेकर जाते हैं। कई बार फोन आपके हाथ से फिसलने का खतरा रहता है। भले ही उसकी कितनी भी केयर कर लें, अगर आपक फोन गिर गया तो उसका असर फोन की बॉडी पर पड़ेगा। अपने फोन को खराब होने से बचाने के लिए और रीसेल वैल्यू वसूलने एक बेहतर स्मार्टफोन केस खरीदें। बता दें कि स्मार्टफोन केस ऐसे खरीदना चाहिए जो कोनों और किनारों के आसपास एक्स्ट्रा प्रोटेक्शन यानी कि सुरक्षा दे सके। ताकि गिरने के बाद आपको फोन का ज्यादा नुकसान न हो सके।

अच्छा स्क्रीन प्रोटेक्टर खरीदें

अपने पुराने फोन की वैल्यू बढ़ाने के लिए एक स्क्रीन प्रोटेक्टर या टेम्पर्ड ग्लास लगाए। इससे आपके फोन की बढ़िय़ा कीमत मिल सकती है। इसके अलावा मॉडर्न स्मार्टफोन ऐसे फीचर्स के साथ आते हैं जो बताते हैं कि आपकी स्क्रीन काफी सुरक्षित है। लेकिन कभी कंपनी इस बात की जानकारी नहीं देती कि फोन की स्क्रीन एक ग्लास की तरह होती है। फोन जब भी गिरेगा तो पहले बाहरी ग्लास पर असर होगा। ये आपको लोकल स्टोर्स पर या ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर सस्ते दाम पर बहुत आसानी से मिल जाएंगे। इसलिए आपने फोन को सैफ रखने और अच्छे दामों पर बेचने के लिए एक अच्छी क्वालिटी वाला स्क्रीन प्रोटेक्टर या टेम्पर्ड ग्लास जरूर लगवा ले।

Phone Selling Tips

फोन बॉक्स और एसेसरीज साथ रखें

अगर आपको पुराने स्मार्टफोन की अच्छी कीमत वसूलनी है तो इसके साथ आने वाली हर चीज़ को अपने पास रखें। आपके पास स्मार्टफोन बॉक्स, सभी डॉक्यूमेंट्स (जैसे बिल) और चार्जर उपलब्ध है, तो फोन बेचाने पर आपको अच्छी कीमत मिल सकती है। क्योंकि फोन और एसेसरीज को ओरिजनल बॉक्स में रखने से खरीदार पर पॉजिटिव असर पड़ता है।

पुराना फोन क्लीन करके बेचें

आप अपना फोन किसे बेचते है इससे कोई फर्क नहीं, इसे आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए बेचे या फिर इंटरनेट पर मिले किसी व्यक्ति को बेच सकते हैं। लेकिन इसमें सबसे जरूरी है अपने फोन को साफ रखें। क्योंकि जो लोग पुराने फोन खरीदते है वो सबसे पहले यही नोटिस करते है, कि आपका फोन साफ है या नहीं फोन कि कंडीशन कैसी है। इसे साफ रखने से आपको फोन की बेहतर कीमत मिल सकती है।

स्क्रीन रिपेयर कराएं

अगर आपके दिमाग कभी ये ख्याल आया है कि पुराने फोन बेचने के लिए टूटी स्क्रीन को ठीक कराना जरूरी है, तो जी हां इससे आपको बढ़िया रीसेल वैल्यू पाने में आसानी होगी। अगर आपके फोन की स्क्रीन टूट गई है या कुछ दरारें हैं, तो आप इसे रिपेयर करा के अच्छे दामों पर सैल कर सकते हो। Phone Selling Tips

अब Google सर्च करने के लिए देने होंगे पैसे! कंपनी करने वाली है बड़ा बदलाव

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें
अगली खबर पढ़ें

अब Google सर्च करने के लिए देने होंगे पैसे! कंपनी करने वाली है बड़ा बदलाव

Google New Update
Google New Update
locationभारत
userचेतना मंच
calendar05 Apr 2024 09:45 PM
bookmark
Google New Update : जब भी हमारे मन में कोई भी सवाल आता है, तो हर कोई जल्दी से उसे Google पर सर्च करने लगता है। जिसके बाद कुछ ही मिनटों में सवाल का जवाब आपके पास होता है। लेकिन अब गुगल अपने इस फीचर में कुछ बदलाव करने वाला है। दरअसल अब तक Google ने अपनी इस सर्विस को लोगों के लिए फ्री रखा है, इसी से उसके रेवेन्यू का सबसे बड़ा हिस्सा आता है। वहीं जल्द गुगल अपनी इस पॉलिसी में बदलाव करने की तैयारी कर रहा है। आपको बता दें कंपनी 'प्रीमियम' फीचर्स पर चार्ज लगाने का सोच रही है। यह 'प्रीमियम' फीचर्स कुछ और नहीं बल्कि जनरेटिव AI से आने वाले रिजल्ट्स होंगे।

किया जा सकता है ये बदलाव

आपको बता दें कुछ समय पहले ही कंपनी ने गूगल सर्च के साथ जनरेटिव AI का स्नैपशॉट फीचर एक्सपेरिमेंटल लॉन्च किया था। लॉन्च हुए इस फीचर की मदद से यूजर्स को गूगल पर सर्च किए टॉपिक के बारे में AI सर्च रिजल्ट्स से ऊपर दिखाता है। AI सर्च किए गए टॉपिक की एक समरी यूजर्स को दिखाता है। जिसमें अब कंपनी बदलाव चाहती है। अगर Google की ओर से कुछ इस तरह का बदलवा किया गया, तो यह पहली बार होगा की कंपनी अपने सर्च इंजन पर यूजर्स से पेमेंट या चार्ज लेगी।

ChatGPT से बिगाड़ गया Google का खेल ?

जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि गूगल सर्च से कंपनी की ज्यादा ही कमाई होती है, लेकिन ChatGPT के आ जाने के बाद से कंपनी के बिजनेस पर असर पड़ा है। इस प्लेटफॉर्म को लॉन्च हुए लगभग डेढ़ साल हो चुके हैं और अब कंपनी अपने बिजनेस मॉडल में एक बड़े बदलाव करने का सोच रही है। इससे यह बात भी साफ हो जाएगी कि कंपनी AI को लेकर किस दिशा में सोच रही है। Google उन विकल्पों को ढूंढ रहा है, जिससे मार्किट में नए आए AI फीचर्स को प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के साथ जोड़ा जा सके। कंपनी Gemini AI असिस्टेंट का फीचर पहले से ही Gmail और डॉक्स के साथ दे रही है। मिली जानकारी के मुताबिक इंजीनियर्स इस टेक्नोलॉजी पर काम कर रहे हैं, लेकिन कंपनी एक्जीक्यूटिव्स अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं ले पाए हैं। हालांकि, कंपनी का ट्रेडिशनल सर्च इंजन पहले की तरह ही फ्री रहेगा। वहीं अब कंपनी सब्सक्राइब करने वाले यूजर्स को भी ऐड दिखाने की सोच रही है।

सर्च से होती है Google की बड़ी कमाई

आपको बता दें कि Google ने सर्च और सर्च से जुड़ने वाले सभी ऐड्स की मदद से पिछले साल कुल 175 अरब डॉलर की कमाई की थी। यह आंकड़ें कंपनी की कुल कमाई का आधे से ज्यादा हिस्सा है। यहीं वजह है कि कंपनी अपने सर्च के जरिए आने वाले पैसे को बचाने के बारे में सोच रही है। ChatGPT के लॉन्च होने के बाद से ही गूगल के लिए यह प्लेटफॉर्म एक चैलेंज बन गया है। देखा गया है कि ChatGPT बहुत से सवालों के बिलकुल सही और तेजी से जवाब दे देता है। ऐसे में कई लोग गूगल की जगह AI पर अपने सवालों को सर्च करना शुरू कर रहे हैं, जो कंपनी के लिए सबसे बड़ा डर बना हुआ है। Google ने पिछले साल मई में AI पावर्ड सर्च इंजन पर काम शुरू किया था। हालांकि, ब्रांड इस एक्सपेरिमेंटल फीचर को मेन सर्च इंजन पर जोड़ना नहीं चाहता है।

Samsung ने लॉन्च की Bespoke AI सीरीज, बिजली का बिल हो जाएगा कम

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें