Tuesday, 11 March 2025

Samsung: भारत में लॉन्च की नई टेक्नोलॉजी वाली Neo QLED

  Samsung: सैमसंग पिछले कई समय से मार्केट में अपनी टेक्नोलॉजी के लिए जाना जाता है। समय-समय पर अपने फोन…

Samsung: भारत में लॉन्च की नई टेक्नोलॉजी वाली Neo QLED

 

Samsung: सैमसंग पिछले कई समय से मार्केट में अपनी टेक्नोलॉजी के लिए जाना जाता है। समय-समय पर अपने फोन में तो कभी अपने LED में और अपने हर प्रोडक्ट में टेक्नोलॉजी का भरपूर उपयोग करके। उसे मार्केट में उतारता है और लोगों को सैमसंग के इसी नई फीचर्स नई टेक्नोलॉजी वाली स्कीम पसंद आती है। जिससे लोग उसके प्रोडक्ट्स को खरीदते हैं।

Samsung:

 

अपनी टेक्नोलॉजी के बदौलत दुनिया में अपनी पहचान बनाने वाला देश दक्षिण कोरिया की कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Samsung ने भारत में Neo QLED 8K और 4K TV लॉन्च किए हैं। इन स्मार्ट टेलीविजन सेट्स के डिस्प्ले की रेंज 50 से 98 इंच तक है। कंपनी का दावा है कि ये गेमिंग के साथ ही फिल्म देखने का भी बेहतर एक्सपीरिएंस देते हैं। इनमें इनफिनिटी स्क्रीन और इनफिनिटी वन जैसे डिजाइन के अलग फीचर्स दिए गए हैं। इनमें Quantum Matrix Technology और Neural Quantum प्रोसेसर है, जिससे 3D जैसे वास्तविक लगने वाली इमेज दिखती हैं।

केवल ब्लैक कलर में उपलब्ध होंगे
Neo QLED 8K को चार डिस्प्ले साइज – 98 इंच, 85 इंच, 75 इंच और 65 इंच में उपलब्ध कराया है। इसका प्राइस 3,14,990 रुपये से शुरू होता है। कंपनी के Neo QLED 4K स्मार्ट टेलीविजन को पांच डिस्प्ले साइज – 85 इंच, 75 इंच, 65 इंच, 55 इंच और 50 इंच में खरीदा जा सकेगा। ये केवल ब्लैक कलर में उपलब्ध होंगे और इनका प्राइस 1,41,990 रुपये से शुरू होगा।

ऑनलाइन स्टोर पर होगा उपलब्ध
ये टेलीविजन सैमसंग के रिटेल स्टोर्स, अन्य चुनिंदा रिटेल स्टोर्स और सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर सहित ऑनलाइन रिटेलर्स पर उपलब्ध होंगे। कंपनी 25 मई तक Neo QLED 8K टेलीविजन खरीदने वालों को 99,990 रुपये के प्राइस वाली Samsung Soundbar HW-Q990 और चुनिंदा Neo QLED 4K टेलीविजन खरीदने वालों को 44,900 रुपये की Samsung Soundbar HW-Q800 मुफ्त देने की भी पेशकश कर रही है।

 

इन टेलीविजन में इनफिनिटी स्क्रीन और इनफिनिटी वन डिजाइन एलिमेंट्स के साथ इमर्सिव व्युइंग एक्सपीरिएंस मिलता है। Quantum Matrix टेक्नोलॉजी और Neural Quantum प्रोसेसर से व्युअर्स को वास्तविक लगने वाले कलर्स और पिक्चर्स दिखती हैं। साउंड के बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए इनमें Q Symphony 3.0, वायरलेस Dolby Atmos, ऑब्जेक्ट ट्रैकिंग साउंड प्रो और एडैप्टिव साउंड प्रो दिया गया है।

Maharashtra: राजनीति में अचानक कुछ नहीं होता : राकांपा की अहम बैठक से पहले राउत ने कहा

Related Post