Viral Video: आजकल शादियों में प्री-वेडिंग फोटोशूट का चलन काफी बढ़ गया है। इसमें शादी के पहले, होने वाले दूल्हा-दुल्हन, कपल फोटोशूट करवाते हैं। प्री वेडिंग फोटोशूट में ली जाने वाली तस्वीरों को फिल्मी बनाने के लिए, कई तरह का ताम-झाम भी किया जाता है। अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए लोग तरह तरह के एक्सपेरिमेंट करते है। लेकिन यही प्री वेडिंग शूट एक कपल के लिए काफी भारी पड़ गया। दरअसल बेंगलुरु के एक कपल के प्री-वेडिंग फोटोशूट में कुछ ऐसा हुआ, जिसकी वजह से दुल्हन को अस्पताल जाना पड़ गया। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला –
बेंगलुरु कपल को प्री-वेडिंग फोटोशूट पड़ा भारी:
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो बेंगलुरु का बताया जा रहा है। इस वायरल वीडियो में एक दूल्हा दुल्हन अपनी शादी की खूबसूरत तस्वीरें खिंचवाने में मगन हैं। वीडियो में दूल्हे ने दुल्हन को गोद में उठा रखा है। इसी बीच बैकग्राउंड में कोई कलर बम जला देता है। इस कलर बम से निकले अलग-अलग रंग दूल्हा दुल्हन के ऊपर आ जाते हैं, इसी बीच एक जोर का धमाका होता है, और आग की लपटे निकल जाती है। ये आग दुल्हन के कपड़े और बालों पर फैल जाती है।
इस हादसे में दुल्हन के बाल तो जलते हैं साथ ही शरीर के कुछ हिस्से भी जल जाते हैं। इस तरह शादी के खुशियों के बीच दुल्हन अस्पताल पहुंच जाती है। बस इस बात की गनीमत है कि इस हादसे में ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। ऐसा पहली बार नहीं हुआ कि इस तरह के किसी हादसे का वीडियो सामने आया है। इससे पहले भी कई ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं जिसमें शादी की खुशियों के बीच कुछ हादसे हो गए हैं।
आप भी देखें वीडियो:
बंगलुरु में एक विवाह समारोह में कलर बम के इस्तेमाल का बहुत गलत परिणाम।
हमने विवाह समारोह को सर्कस बनाकर रख दिया है । pic.twitter.com/1ssxIuhvrO
—
Jitendra pratap singh
(@jpsin1) March 22, 2025
उत्तर प्रदेश का सबसे महंगा होटल इस शहर में, एक दिन की कीमत जानकर फट जाएगी आंखें