Thursday, 2 January 2025

खुद को दी श्रद्धांजलि: फिर किया सुसाइड, केरल से आई हैरान करने वाली खबर

खुद को दी श्रद्धांजलि: आजकल के युवा बहुत जल्दी ज़िंदगी से हार मानकर अपनी ज़िंदगी समाप्त कर लेते हैं। वो…

खुद को दी श्रद्धांजलि: फिर किया सुसाइड, केरल से आई हैरान करने वाली खबर

खुद को दी श्रद्धांजलि: आजकल के युवा बहुत जल्दी ज़िंदगी से हार मानकर अपनी ज़िंदगी समाप्त कर लेते हैं। वो इस अनमोल जीवन का महत्व नहीं समझ पाते और सुसाइड कर इस खूबसूरत जीवन का दुखांत कर बैठते हैं। वो जरा सी असफलता मिलने पर घबरा जाते हैं और हताश होकर ये कदम उठा लेते हैं। इस तरह का कदम उठाने वालों में कई नामी शख्सियत भी शामिल होती हैं। ऐसा ही एक सुसाइड का मामला सामने आया है, लेकिन हैरानी वाली बात ये है कि युवक ने पहले खुद को श्रद्धांजलि दी और फिर आत्महत्या की।

महुआ का सियासी भविष्य अब क्या होगा, क्या अगला लोकसभा चुनाव लड़ सकेंगी?

अनोखा सुसाइड केस आया सामने, मरने से पहले खुद को दी श्रद्धांजलि

केरल के अलुवा में एक 28 वर्षीय शख्स ने सोशल मीडिया पर अपने बारे में ही शोक संदेश पोस्ट किया और पोस्ट करने के बाद खुदकुशी कर ली। ये व्यक्ति एक सोशल मीडिया इन्फ्लुंसर था और इसका नाम अजमल शरीफ था। दो दिन पहले अपनी एक तस्वीर के साथ बड़े ही हैरत भरे कैप्शन में एक पोस्ट डालकर इसने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। इस पोस्ट के कैप्शन में अजमल ने लिखा था कि “इस बात से बेहद दुखी हूं कि अजमल शरीफ अब इस दुनिया में नहीं रहे। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। RIP अजमल शरीफ 1995-2023।”

बीजेपी के संकेत क्या हैं? साय के छत्तीसगढ़ का सीएम बनने के बाद उठा सवाल

इसके बाद लोग तब हैरान रह गए, जब इस शख्स ने वाकई में मौत को गले लगा लिया और अपनी इस पोस्ट को सच साबित कर दिया। अजमल ने अपने कमरे में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से अजमल शरीफ के घरवालों के होश उड़ गए। पुलिस को अजमल के घरवालों ने बताया कि अजमल कुछ समय से डिप्रेशन में था, क्योंकि उसे कोई नौकरी नहीं मिल रही थी। जिसकी वजह से वो परेशान और अक्सर तनाव में रहता था।

शर्मिष्ठा का खुलासा: प्रणब दा जानते थे, उन्हें पीएम नहीं बनाया जाएगा

खुद को दी श्रद्धांजलि: सोशल मीडिया पर थे हजारों फॉलोवर्स

इंस्टाग्राम पर एक्टिव अजमल के 14 हजार से भी ज्यादा फॉलोवर्स थे। उसके अकॉउंट से कई बार बड़ी-बड़ी गाड़ियों के साथ उसकी फोटो डाली गईं हैं। इसके अलावा उसने कुछ ऐसी फोटोज भी डाली थी, जिनमें कैप्शन में उसने दुबई लिखा था। इतने फॉलोवर्स के बावजूद उसने ऐसा कठोर कदम उठा लिया, ये घटना चकाचौंध की दुनिया के पीछे का काला सच दिखाती है।

छत्तीसगढ़ की तस्वीर हुई साफ, ये होंगे राज्य के नए डिप्टी सीएम और स्पीकर

ये इस तरह का कोई पहला मामला नहीं है, अजमल शरीफ से पहले हाल ही में एक प्रांशु नाम के इंस्टा इन्फ्लुएंसर ने भी आत्महत्या कर ली थी। वह मात्र 16 साल का था। बताया गया था कि उसकी पोस्ट पर हेट कमेंट आने के बाद वह डिप्रेस हुआ और उसने सुसाइड का कदम उठाया। इससे पहले बॉलीवुड और टीवी की दुनिया से जुड़े कई लोग भी ऐसा कदम उठा चुके हैं।

खुद को दी श्रद्धांजलि

क्रिकेट के अनूठे नियम: जिनसे दर्शक क्या खिलाड़ी भी हो जाते हैं कंफ्यूज

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post