Saturday, 4 May 2024

शर्मिष्ठा का खुलासा: प्रणब दा जानते थे, उन्हें पीएम नहीं बनाया जाएगा

शर्मिष्ठा का खुलासा: प्रणब मुखर्जी की पुत्री और कांग्रेस नेत्री शर्मिष्ठा मुखर्जी ने अपनी आने वाली पुस्तक ‘इन प्रणब, माई…

शर्मिष्ठा का खुलासा: प्रणब दा जानते थे, उन्हें पीएम नहीं बनाया जाएगा

शर्मिष्ठा का खुलासा: प्रणब मुखर्जी की पुत्री और कांग्रेस नेत्री शर्मिष्ठा मुखर्जी ने अपनी आने वाली पुस्तक ‘इन प्रणब, माई फादरः ए डॉटर रिमेम्बर्स’ के कुछ अंश साझा किए हैं। जिसके बाद राजनीतिक धरातल पर भूचाल आ गया है। इन अंश में शर्मिष्ठा मुखर्जी ने अपने पिता प्रणब मुखर्जी के राजनीतिक जीवन से जुड़े कई राज खोले हैं। जिनमें से एक ये है कि प्रणब दा ये बात पहले से ही जानते थे कि उन्हें पीएम नहीं बनाया जाएगा, बल्कि मनमोहन सिंह होंगे पीएम।

प्रणब मुखर्जी ने राहुल गांधी को क्या सलाह दी थी, जिसे न मानना कांग्रेस को पड़ रहा है भारी

शर्मिष्ठा का खुलासा: सोनिया गांधी के हटने के बाद थी प्रणब दा के पीएम बनने की चर्चा

शर्मिष्ठा का खुलासा
शर्मिष्ठा का खुलासा

वर्ष 2004 में लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी। सत्तारूद बीजेपी को अप्रत्याशित रूप से हराने के बाद पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के प्रधानमंत्री बनने की उम्मीद की जा रही थी और उन्हें गठबंधन सहयोगियों का पूरा समर्थन भी प्राप्त था। लेकिन उन्होंने अचानक प्रधानमंत्री नहीं बनने का फैसला किया। इस निर्णय ने उनकी अपनी पार्टी के सहयोगियों और गठबंधन के साथियों सहित पूरे देश को आश्चर्यचकित कर दिया था।

इंडी की बैठक टली: कई पार्टियों ने किया था, इस मीटिंग में आने से इंकार

इसके बाद मीडिया और राजनीतिक हलकों में तेज अटकलें थीं. इस पद के लिए प्रबल दावेदारों के रूप में डॉ. मनमोहन सिंह और प्रणब मुखर्जी के नामों पर चर्चा हो रही थी। ’शर्मिष्ठा ने अपनी आने वाली पुस्तक ‘इन प्रणब, माई फादर: ए डॉटर रिमेम्बर्स’ में बताया है कि प्रणब दा को अंदाजा हो गया था कि उन्हें प्रधानमंत्री नहीं बनाया जाएगा, बल्कि मनमोहन सिंह अगले पीएम होंगे। हालांकि प्रणब दा पीएम बनने को तैयार थे।

रेवंत रेड्डी का बयान: भावी सीएम ने कहा कुछ ऐसा, जिस पर मच गया बवाल

प्रणब मुखर्जी को पहले ही पता था, मनमोहन सिंह बनेंगे पीएम, शर्मिष्ठा का खुलासा

इस पुस्तक के ‘द पीएम इंडिया नेवर हैड’ नामक शीर्षक वाले अध्याय में सोनिया गांधी के 2004 में प्रधानमंत्री पद की दौड़ से हटने के फैसले के बाद अपने पिता के साथ फोन पर हुई बातचीत का उल्लेख किया है। क्योंकि प्रणब दा के व्यस्त होने के कारण उनसे शर्मिष्ठा मुखर्जी की मुलाक़ात नहीं हो सकी थी।

अपनी किताब में शर्मिष्ठा मुखर्जी ने किताब में लिखा है, ‘‘मुझे कुछ दिनों तक बाबा (प्रणब मुखर्जी) से मिलने का मौका नहीं मिला, क्योंकि वह बहुत व्यस्त थे, लेकिन मैंने उनसे फोन पर बात की। मैंने उनसे उत्साहित होकर पूछा कि क्या आप प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं? उनका दो टूक जवाब था, ‘नहीं, वह (सोनिया गांधी) मुझे प्रधानमंत्री नहीं बनाएंगी’ प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह होंगे।’’

शर्मिष्ठा का खुलासा

क्रिकेट के अनूठे नियम: जिनसे दर्शक क्या खिलाड़ी भी हो जाते हैं कंफ्यूज

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post