Saturday, 4 May 2024

रेवंत रेड्डी का बयान: भावी सीएम ने कहा कुछ ऐसा, जिस पर मच गया बवाल

रेवंत रेड्डी का बयान: कांग्रेस पार्टी को 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में सिर्फ तेलंगाना में ही सफलता मिली…

रेवंत रेड्डी का बयान: भावी सीएम ने कहा कुछ ऐसा, जिस पर मच गया बवाल

रेवंत रेड्डी का बयान: कांग्रेस पार्टी को 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में सिर्फ तेलंगाना में ही सफलता मिली है। कांग्रेस ने तेलंगाना में रेवंत रेड्डी को मुख्यमंत्री बनाने की घोषणा की है। कांगेस को तेलंगाना में मिली इस सफलता में रेवंत रेड्डी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। लेकिन अब रेवंत रेड्डी अपने एक विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। ये बयान रेवंत रेड्डी के गले की हड्डी बन गया है। उनके इस बयान से इंडिया गठबंधन में भी रार पैदा हो गई है।

रेवंत रेड्डी का बयान

इंडी की बैठक टली: कई पार्टियों ने किया था, इस मीटिंग में आने से इंकार

रेवंत रेड्डी का बयान: रेड्डी ने बताया तेलंगाना के डीएनए को बिहार से बेहतर

तेलंगाना के भावी सीएम रेवंत रेड्डी ने एक कार्यक्रम में बोलते हुए कुछ ऐसा कह दिया, जिस पर हंगामा मच गया है। रेवंत रेड्डी ने खुद को तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर से बेहतर बताया था। यहां तक तो ठीक था, लेकिन फिर रेड्डी ने केसीआर पर हमला करते हुए उन्हें बिहार के कुर्मी डीएनए का व्यक्ति बताया, जबकि खुद को तेलंगाना का मूल निवासी बताते हुए केसीआर से बेहतर बताया।

पल्लव ने AIIMS की लाइन में खड़े होकर ट्विटर पर क्‍या लिखा जब मसीहा आया उसके पिता को बचाने

रेवंत रेड्डी ने इस कार्यक्रम में बोलते हुए कहा “केसीआर बिहार के कुर्मी जाति से ताल्लुक रखते हैं। जो पलायन करके आंध्रप्रदेश के विजयनगर आए और फिर यहां निजाम के साथ उन्होंने काम किया। जबकि आप मेरे 10 पीढ़ियों को ढूंढिए, हम मूल रूप से तेलंगाना के ही हैं और बिहार के डीएनए से तेलंगाना का डीएनए कहीं बेहतर है।”

रेवंत रेड्डी होंगे तेलंगाना के अगले सीएम, कांग्रेस ने किया ऐलान

बीजेपी ने इस बयान के लिए रेड्डी को घेरा, विपक्षी गठबंधन के साथी भी हुए नाराज

भारतीय जनता पार्टी ने रेड्डी के इस बयान की आलोचना करते हुए कांग्रेस पार्टी पर जबरदस्त हमला किया है। साथ ही बीजेपी ने जेडीयू से भी पूछा है कि क्या बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब भी कांग्रेस के साथ बने रहेंगे? रेड्डी के बयान से बिहार में रोष फैल गया है। उधर जेडीयू ने भी रेवंत रेड्डी के इस बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इसकी आलोचना की है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी को ऐसे बेफिजूल बयानों से बचने की सलाह दी है।

रेवंत रेड्डी का बयान

क्रिकेट के अनूठे नियम: जिनसे दर्शक क्या खिलाड़ी भी हो जाते हैं कंफ्यूज

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post