Monday, 20 January 2025

विनेश फोगाट को लेकर जयंत चौधरी ने मान ली बड़ी बात, ट्रोलर की बोलती बंद

Vinesh Phogat :भारत की लाड़ली बेटी विनेश फोगाट की पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है। विनेश फोगाट को अंतिम…

विनेश फोगाट को लेकर जयंत चौधरी ने मान ली बड़ी बात, ट्रोलर की बोलती बंद

Vinesh Phogat :भारत की लाड़ली बेटी विनेश फोगाट की पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है। विनेश फोगाट को अंतिम समय में बड़ा झटका लगा है। एक साजिश करके उन्हें कुश्ती के मुकाबले के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया है। इससे पहले ही विनेश फोगाट दुनिया भर में भारत का डंका बजा चुकी हैं। इसी बीच राष्ट्रीय लोकदल RLD के नेता जयंत चौधरी ने विनेश फोगाट को लेकर एक बहुत बड़ी बात बड़े दिल से स्वीकार कर ली है। सोशल मीडिया की एक पोस्ट पर जयंत चौधरी के जवाब से ट्रोलर भी जयंत चौधरी का मुरीद हो गया है।

क्या है पूरा प्रकरण

आपको पता ही है कि मंगलवार को विनेश फोगाट ने ओलंपिक में नया इतिहास रचा है। विनेश ने एक ही दिन में दुनिया के तीन बड़े-बड़े पहलवानों को पछाडक़र भारत का डंका बजा दिया। विनेश फोगाट की इस उपलब्धि पर केन्द्रीय मंत्री तथा RLD के नेताा जयंत चौधरी ने भी विनेश फोगाट को बधाई दी है। केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने शुभकामनाएं देते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया है। उनके पोस्ट के जवाब में एक यूजर ने लिखा- ‘सर, वह आपसे कहीं अधिक साहसी और मजबूत रीढ़ वाली है।’ इसके जवाब में जयंत चौधरी ने जो बात लिखी उसने ट्रोलर को दीवाना बना लिया। ट्रोलर ने जयंत चौधरी की जमकर तारीफ की है।

जयंत चौधरी ने अपने पोस्ट में लिखा- ‘वह विपरीत परिस्थितियों का सामना करने में साहस की कहावत को चरितार्थ करती हैं। ओलंपियन, चैंपियन और अब भारत के लिए ओलंपिक पदक विजेता। विनेश फोगट को ढेरों शुभकामनाएं।’ इस पर कमेंट करते हुए प्रकाश झा नामक यूजर ने लिखा कि विनेश फोगाट आपसे ज्यादा मजबूत रीढ़ वाली है। इसके जवाब में जयंत चौधरी ने लिखा- ्रAbsolutely Right (बिल्कुल ठीक कहा)। इसके बाद सोशल मीडिया का यूजर ट्रोल करने की बजाए जयंत चौधरी का फैन हो गया।

उसने जयंत चौधरी के जवाब में लिखा कि मुझे उम्मीद थी कि आप मेरी टिप्पणी के बाद मुझे ब्लॉक कर देंगे। किन्तु आपने ऐसा नहीं किया और बड़ी ईमानदारी से मान लिया कि विनेश फोगाट आपसे कहीं अधिक साहसी और मजबूत रीढ़ वाली हैं। उसने आगे लिखा कि सर आप उन दुर्लभ राजनेताओं में से एक हैं जो अपने बारे में सभी प्रकार के विचारों और टिप्पणी का सम्मान करते हैं। ट्रोलर ने यह भी लिखा कि आज से मैं आपका सबसे बड़ा समर्थक हो गया हूं। Vinesh Phogat

विनेश फोगाट के खिलाफ फेडरेशन और सरकार की साजिश, परिवार का बड़ा आरोप

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post