World Book Fair 2024 : देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से विश्व पुस्तक मेले का आगाज होने वाला है। विश्व पुस्तक मेले 2024 की मेजबानी शिक्षा मंत्रालय, उद्योग और वाणिज्य मंत्रालय की ओर से भारतीय राष्ट्रीय पुस्तक ट्रस्ट की तरफ से आयोजित करवाया जा रहा है, जो कोरोना को छोड़ कर पिछले 50 सालों से आयोजित की जा रही है। नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला 2024 का इस साल का थीम बहुभाषी भारत, एक जीवित परंपरा है।
सऊदी अरब से आएंगे अतिथि
साल 2024 में आयोजित होने वाली विश्व पुस्तक मेले में इस बार भारत ने साऊदी अरब को सम्मानित अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है। अपको बता दें कि विश्व पुस्तक मेला नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 10 से 18 फरवरी तक सुबह 11 बजे शुरू से लेकर रात 8 बजे तक आयोजित किया जाएगा। यहां पहुंचने के लिए नजदीकी मेट्रो स्टेशन सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन है।
छात्रों के लिए प्रवेश होगा फ्री
हर साल की तरह इस साल भी विश्व पुस्तक मेले में दिव्यांग छात्रों और वरिष्ठ नागरिकों का प्रवेश निशुल्क रखा गया है। साथ ही दिव्यांग बच्चों को मुफ्त में किताबें भी दी जाएंगी। युवाओं के लिए मेले की टिकट 20 रुपये और बच्चों के लिए 10 रुपये रखी गई है। इस बार मेले का आयोजन भारत मंडपम में किया जाएगा, जो अपने आप में खास होगा। इस साल के नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेले के मुख्य आकर्षण थीम मंडप, बच्चों का मंडप, अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम , लेखकों के कोने, त्योहारों का उत्सव, नई दिल्ली राइट्स टेबल, सांस्कृतिक कार्यक्रम, डिजिटल और वर्चुअल रीडिंग, अनुभव क्षेत्र और सीईओ भाषण हैं। जो साल 2024 के विश्व पुस्तक मेले को खास बनाता है।
RITES LIMITED JOBS: इंजीनियर्स के लिए राइटस लिमिटेड में निकली वैकेंसी, आज ही करें आवेदन
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।