KBC 17: अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट संग किया फ्लर्ट, टिश्यू जेब में रख बोले– ‘जया जी चेक नहीं करेंगी!'

कंटेस्टेंट ने कहा– 25 साल लगे मिलने में
हॉटसीट पर पहुंची महिला कंटेस्टेंट विजय ने अमिताभ बच्चन से खुलकर बातें कीं और शुरुआत में ही उनसे फ्लर्ट करने लगीं। विजय ने कहा, “आपसे मिलने में मुझे 25 साल लग गए।” इस पर बिग बी मुस्कुराते हुए जवाब देते हैं और फिर माहौल मजेदार हो जाता है। कंटेस्टेंट ने फिल्म सिलसिला का गाना "ये कहाँ आ गए हम" भी याद दिलाया, जिसे सुनकर वह शर्मा जाती हैं।टिश्यू जेब में रख बोले– "जया जी चेक नहीं करेंगी"
बातचीत के दौरान अमिताभ बच्चन विजय को पानी और टिश्यू ऑफर करते हैं। कंटेस्टेंट के इस्तेमाल के बाद बिग बी टिश्यू को मजाकिया अंदाज़ में अपनी पैंट की जेब में रख लेते हैं। फिर हंसते हुए कहते हैं, “बहुत कम ऐसा अवसर मिलता है कि महिला के होठों को…” यह सुनकर ऑडियंस तालियां बजाने और हंसने लगती है। जब विजय उनसे पूछती हैं, “सर, जया जी आपकी पॉकेट चेक नहीं करेंगी?” तो बच्चन हंसते हुए जवाब देते हैं, “कभी हो ही नहीं सकता ऐसा। अगर चेक किया तो कह देंगे नाक साफ कर के रखा था।”सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा प्रोमो
शो का यह प्रोमो रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। फैंस बिग बी का यह हंसी-मजाक वाला रूप देखकर खूब एंजॉय कर रहे हैं। दर्शकों का कहना है कि इतने सालों बाद भी अमिताभ बच्चन का करिश्मा पहले जैसा ही बरकरार है।Bigg Boss 19: डेमोक्रेसी थीम के साथ शो की नई शुरुआत, कंटेस्टेंट्स की मुश्किलें बढ़ी!
अगली खबर पढ़ें
कंटेस्टेंट ने कहा– 25 साल लगे मिलने में
हॉटसीट पर पहुंची महिला कंटेस्टेंट विजय ने अमिताभ बच्चन से खुलकर बातें कीं और शुरुआत में ही उनसे फ्लर्ट करने लगीं। विजय ने कहा, “आपसे मिलने में मुझे 25 साल लग गए।” इस पर बिग बी मुस्कुराते हुए जवाब देते हैं और फिर माहौल मजेदार हो जाता है। कंटेस्टेंट ने फिल्म सिलसिला का गाना "ये कहाँ आ गए हम" भी याद दिलाया, जिसे सुनकर वह शर्मा जाती हैं।टिश्यू जेब में रख बोले– "जया जी चेक नहीं करेंगी"
बातचीत के दौरान अमिताभ बच्चन विजय को पानी और टिश्यू ऑफर करते हैं। कंटेस्टेंट के इस्तेमाल के बाद बिग बी टिश्यू को मजाकिया अंदाज़ में अपनी पैंट की जेब में रख लेते हैं। फिर हंसते हुए कहते हैं, “बहुत कम ऐसा अवसर मिलता है कि महिला के होठों को…” यह सुनकर ऑडियंस तालियां बजाने और हंसने लगती है। जब विजय उनसे पूछती हैं, “सर, जया जी आपकी पॉकेट चेक नहीं करेंगी?” तो बच्चन हंसते हुए जवाब देते हैं, “कभी हो ही नहीं सकता ऐसा। अगर चेक किया तो कह देंगे नाक साफ कर के रखा था।”सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा प्रोमो
शो का यह प्रोमो रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। फैंस बिग बी का यह हंसी-मजाक वाला रूप देखकर खूब एंजॉय कर रहे हैं। दर्शकों का कहना है कि इतने सालों बाद भी अमिताभ बच्चन का करिश्मा पहले जैसा ही बरकरार है।Bigg Boss 19: डेमोक्रेसी थीम के साथ शो की नई शुरुआत, कंटेस्टेंट्स की मुश्किलें बढ़ी!
संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें







