KBC 17: अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट संग किया फ्लर्ट, टिश्यू जेब में रख बोले– ‘जया जी चेक नहीं करेंगी!'

KBC 17: अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट संग किया फ्लर्ट, टिश्यू जेब में रख बोले– ‘जया जी चेक नहीं करेंगी!'
locationभारत
userचेतना मंच
calendar23 Aug 2025 12:46 PM
bookmark
बिग बी का नया अंदाज़ सोशल मीडिया पर छाया: कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17 लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। शो की लोकप्रियता दिन-ब-दिन बढ़ रही है और अब इसका नया प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस प्रोमो में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को हॉटसीट पर बैठी एक महिला कंटेस्टेंट संग फ्लर्ट करते हुए देखा जा सकता है। उनका यह मजाकिया अंदाज़ दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है।

कंटेस्टेंट ने कहा– 25 साल लगे मिलने में

हॉटसीट पर पहुंची महिला कंटेस्टेंट विजय ने अमिताभ बच्चन से खुलकर बातें कीं और शुरुआत में ही उनसे फ्लर्ट करने लगीं। विजय ने कहा, “आपसे मिलने में मुझे 25 साल लग गए।” इस पर बिग बी मुस्कुराते हुए जवाब देते हैं और फिर माहौल मजेदार हो जाता है। कंटेस्टेंट ने फिल्म सिलसिला का गाना "ये कहाँ आ गए हम" भी याद दिलाया, जिसे सुनकर वह शर्मा जाती हैं।

टिश्यू जेब में रख बोले– "जया जी चेक नहीं करेंगी"

बातचीत के दौरान अमिताभ बच्चन विजय को पानी और टिश्यू ऑफर करते हैं। कंटेस्टेंट के इस्तेमाल के बाद बिग बी टिश्यू को मजाकिया अंदाज़ में अपनी पैंट की जेब में रख लेते हैं। फिर हंसते हुए कहते हैं, “बहुत कम ऐसा अवसर मिलता है कि महिला के होठों को…” यह सुनकर ऑडियंस तालियां बजाने और हंसने लगती है। जब विजय उनसे पूछती हैं, “सर, जया जी आपकी पॉकेट चेक नहीं करेंगी?” तो बच्चन हंसते हुए जवाब देते हैं, “कभी हो ही नहीं सकता ऐसा। अगर चेक किया तो कह देंगे नाक साफ कर के रखा था।”

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा प्रोमो

शो का यह प्रोमो रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। फैंस बिग बी का यह हंसी-मजाक वाला रूप देखकर खूब एंजॉय कर रहे हैं। दर्शकों का कहना है कि इतने सालों बाद भी अमिताभ बच्चन का करिश्मा पहले जैसा ही बरकरार है।
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Sony LIV (@sonylivindia)

Bigg Boss 19: डेमोक्रेसी थीम के साथ शो की नई शुरुआत, कंटेस्टेंट्स की मुश्किलें बढ़ी!
अगली खबर पढ़ें

हमेशा के लिए अलग हो रहे गोविंदा-सुनीता! जानें पूरी सच्चाई

हमेशा के लिए अलग हो रहे गोविंदा-सुनीता! जानें पूरी सच्चाई
locationभारत
userचेतना मंच
calendar23 Aug 2025 12:05 PM
bookmark
बॉलीवुड के चहेते अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा एक बार फिर अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों के बीच दूरियां इतनी बढ़ गई हैं कि सुनीता ने फरवरी 2025 में बांद्रा हाईकोर्ट में तलाक की अर्जी दायर कर दी है। खबर में क्रूरता और धोखाधड़ी का हवाला भी दिया गया है। हालांकि, अब तक इस पर न तो गोविंदा और न ही सुनीता की ओर से कोई आधिकारिक बयान आया है। Govinda 

फैंस को लगा तगड़ा झटका

गोविंदा और सुनीता की शादी को लगभग 38 साल हो चुके हैं। ऐसे में उनके अलग होने की खबर फैन्स को झटका देने वाली है। हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया ने इस मामले में गोविंदा के एक करीबी दोस्त से बात की, जिन्होंने रिश्ते की हकीकत को लेकर अहम बातें साझा कीं।

हर शादी में उतार-चढ़ाव होते हैं

परिवार के करीबी दोस्त ने कहा, “38 साल एक साथ बिताना कोई छोटी बात नहीं है। हर कपल की तरह उनके बीच भी कभी-कभी मतभेद होते हैं। लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि वो हमेशा के लिए अलग हो रहे हैं। ऐसा कुछ भी नहीं है।” उन्होंने यह भी बताया कि जब भी दोनों के बीच तकरार होती है, गोविंदा कुछ समय के लिए दूसरे बंगले में चले जाते हैं और जब गुस्सा शांत होता है तो वापस परिवार के पास लौट आते हैं।

“सुनीता ही हैं गोविंदा की ताकत”

दोस्त ने साफ कहा कि गोविंदा कभी भी सुनीता को पूरी तरह छोड़ नहीं सकते। “वो उन्हें एंकर करती हैं, उनका मूड कंट्रोल रखती हैं। उनके बिना वो खो जाते हैं। अगर मामला कोर्ट तक गया भी है, तो भी ये कपल हमेशा की तरह सुलह कर लेगा।” बता दें कि फरवरी 2025 में भी दोनों के अलगाव की खबरें सामने आई थीं, जिन पर सुनीता ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि, "गोविंदा और मुझे कोई अलग नहीं कर सकता। जो लोग ऐसा सोचते हैं या कहते हैं, उन्हें काली मां सजा देंगी।" उन्होंने अपने ब्लॉग में भी इन अफवाहों को खारिज करते हुए लिखा था कि ऐसे झूठे दावे उनके परिवार को बेवजह परेशान करते हैं।

यह भी पढ़े: कॉमिक टाइमिंग किंग जसविंदर भल्ला नहीं रहे, 65 की उम्र में कहा दुनिया को अलविदा

सच्चाई क्या है?

फिलहाल गोविंदा और सुनीता दोनों ने चुप्पी साध रखी है। तलाक की खबरें मीडिया में जरूर हैं लेकिन कोई ठोस पुष्टि नहीं हुई है। ऐसे में जब तक दोनों में से कोई आधिकारिक बयान नहीं देता, तब तक इन अफवाहों को पूरी सच्चाई मानना जल्दबाजी होगी। गोविंदा और सुनीता की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे चहेती जोड़ियों में से एक है। उनके रिश्ते को लेकर जो भी खबरें सामने आ रही हैं उन्हें लेकर फैन्स चिंतित हैं। लेकिन उनके करीबी के बयान से साफ है कि अभी भी इस रिश्ते में उम्मीद बाकी है। Govinda 
अगली खबर पढ़ें

हंसी-मज़ाक बना विवाद, मुश्किल में अक्षय-अरशद की ‘जॉली LLB 3’

हंसी-मज़ाक बना विवाद, मुश्किल में अक्षय-अरशद की ‘जॉली LLB 3’
locationभारत
userचेतना मंच
calendar22 Aug 2025 10:18 AM
bookmark
रिलीज से पहले विवादों में ‘जॉली LLB 3’: बॉलीवुड के फेमस कोर्टरूम ड्रामा ‘जॉली LLB’ का तीसरा पार्ट अभी रिलीज भी नहीं हुआ है और विवादों में फंस गया है। अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर इस फिल्म को लेकर पुणे की सिविल कोर्ट ने बड़ा कदम उठाया है। कोर्ट ने दोनों अभिनेताओं और फिल्म के निर्माताओं को समन भेजा है और 28 अगस्त को अदालत में पेश होने के आदेश दिए हैं।

क्यों उठा विवाद?

दरअसल, वकील वाजेद खान और गणेश मास्खे ने इस फिल्म के खिलाफ याचिका दायर की है। उनका आरोप है कि फिल्म में वकीलों और जजों की छवि को बेहद खराब और अनुचित ढंग से पेश किया गया है। याचिका में कहा गया है कि फिल्म में लीगल प्रोफेशनल्स को मज़ाकिया अंदाज़ में दिखाया गया है, जो पूरी न्याय व्यवस्था का अपमान है।

टीज़र से बढ़ा मामला

फिल्म का टीज़र सामने आने के बाद यह विवाद और भी तेज हो गया। याचिकाकर्ताओं का कहना है कि फिल्म में वकील और जज को ‘मामू’ कहकर बुलाया जा रहा है, जो न्यायपालिका की गरिमा को ठेस पहुँचाने वाला है। उन्होंने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा कि फिल्म में कोर्टरूम की बहस को परिवार की लड़ाई जैसा दिखाया गया है, जो पूरे लीगल प्रोफेशन के लिए अपमानजनक है।

कोर्ट का रुख और रिलीज़ पर संकट

12वें जूनियर डिविजन सिविल जज जे. जी. पवार ने इस मामले को गंभीर मानते हुए फिल्म की टीम को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने कहा है कि मामले की सुनवाई से पहले फिल्म की रिलीज़ पर भी रोक लगाने पर विचार किया जाएगा। अब सवाल यह है कि क्या 19 सितंबर को तय तारीख पर फिल्म सिनेमाघरों तक पहुँच पाएगी या फिर कानूनी पेंच इसकी राह रोक देंगे।

आगे क्या होगा?

अक्षय कुमार और अरशद वारसी दोनों ही इस बार फिर से जॉली की भूमिका में कोर्टरूम ड्रामा लेकर आने वाले थे। फैन्स इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। लेकिन अब कानूनी कार्रवाई के चलते रिलीज़ पर संकट खड़ा हो गया है। 28 अगस्त को कोर्ट में होने वाली सुनवाई के बाद ही साफ होगा कि ‘जॉली LLB 3’ समय पर रिलीज होगी या नहीं।
 
View this post on Instagram
 

A post shared by @starstudios

‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ लॉन्च पर आर्यन बोले– पापा हमेशा साथ हैं, शाहरुख ने बढ़ाया हौसला