शुरू होने जा रहा है हँसी का नया सीजन, कपिल के मंच पर चमकेंगे कई सितारे

Kapil Sharma
Kapil Sharma
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 05:29 AM
bookmark

Kapil Sharma :  कॉमेडी की दुनिया के बादशाह कपिल शर्मा एक बार फिर दर्शकों को हँसी का जबरदस्त तोहफा देने लौट रहे हैं। उनके चर्चित टॉक शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का तीसरा सीज़न 21 जून से नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होने जा रहा है। कपिल शर्मा शो की शूटिंग पूरी हो चुकी है और इस बार भी दर्शकों को कई चहेते सितारे मंच पर नजर आने वाले हैं।  कपिल शर्मा शो के इस सीज़न की खास बात यह है कि इसमें क्रिकेट और कॉमेडी का अनोखा संगम देखने को मिलेगा। अभिषेक शर्मा, ऋषभ पंत, युजवेंद्र चहल और गौतम गंभीर जैसे स्टार क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू के साथ नए एपिसोड की शूटिंग कर चुके हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में इन सभी क्रिकेटरों को सिद्धू के साथ कैमरे के सामने पोज़ देते देखा जा सकता है। इसी हफ्ते अनुराग बसु की आगामी फिल्म ‘मेट्रो…इन दिनों’ की स्टारकास्ट, जिसमें सारा अली खान, अली फज़ल, फातिमा सना शेख और नीना गुप्ता शामिल हैं, ने भी कपिल के शो की शूटिंग की। इससे शो की शुरुआत से पहले ही इसका उत्साह चरम पर पहुंच गया है।

अभिषेक शर्मा की इंस्टा पोस्ट ने बढ़ाया उत्साह

क्रिकेटर अभिषेक शर्मा ने कपिल शर्मा के साथ एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा की है, जिसके कैप्शन में लिखा गया – “अंबरसरिया।” इस पोस्ट के सामने आने के बाद फैंस ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि वे कपिल के शो के आगामी एपिसोड में नजर आएंगे। एक यूजर ने उत्साहित होकर लिखा, “लगता है अगला एपिसोड धमाकेदार होने वाला है।”

टीम पुरानी, रंग नया

इस सीज़न में भी कपिल शर्मा के साथ मंच पर सुनील ग्रोवर, कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक नजर आएंगे। वहीं अर्चना पूरन सिंह एक बार फिर जज की कुर्सी पर ठहाकों की महारानी के रूप में मौजूद रहेंगी। नेटफ्लिक्स पर प्रसारित हो रहे इस शो की लोकप्रियता पहले से ही शिखर पर है, और क्रिकेटरों की मौजूदगी से इसका क्रेज़ और भी बढ़ गया है। ऐसे में 21 जून को प्रसारित होने जा रहा ये शो दर्शकों के लिए हँसी का नया धमाका साबित हो सकता है।

Kapil Sharma

महाराष्ट्र चुनाव में धांधली का दावा, राहुल बोले- जनादेश नहीं, साजिश से जीती BJP

ग्रेटर नोएडा – नोएडाकीखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएचेतनामंचसेजुड़ेरहें।

देशदुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।

अगली खबर पढ़ें

जब दिग्गज भी चूक जाएं, केवल नाम नहीं बल्कि कंटेंट भी ज़रूरी है

Kamal Haasan
Kamal Haasan
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:01 AM
bookmark
Kamal Haasan :  फ़िल्मी दुनिया में कुछ नाम ऐसे हैं जो खुद में ही एक ब्रांड है और उनका नाम सुनकर ही फैंस की उम्मीदें बढ़ जाती हैं। जब वही नाम एक साथ किसी प्रोजेक्ट में जुड़ते हैं, तो फैंस का एक्साइटमेंट लेवल भी बढ़ जाता है। थिएटर में फैंस की भीड़ नज़र आने लगती हैं , ट्रेलर पर लाइक्स की बारिश होती है और सोशल मीडिया पर "ब्लॉकबस्टर" ट्रेंड करने लगता है, लेकिन जब पर्दा उठता है, तो असलियत असल में कुछ और ही निकल कर आती है। कमल हासन और मणिरत्नम यह दो ऐसे दिग्गज कलाकार है जिनके नाम पर भारतीय सिनेमा का इतिहास लिखा गया है। एक तरफ कमल हासन जिनकी एक्टिंग लम्बे  समय से फैंस के दिल पर राज कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ मणिरत्नम , जिनकी 'नायकन' जैसी फिल्में आज भी क्लासिक मानी जाती है। इन दोनो का एक बार फिर से साथ आना फैंस के लिए किसी सेलिब्रेशन से काम नहीं था। लेकिन अफ़सोस दोनों का साथ फैंस की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया जिसे देखने के लिए फैंस एक्ससाइटेड होकर थिएटर पहुंचे थे।

कैसी है फिल्म की कहानी ?

आपको बता दें कि फिल्म 'Thug Life' एक गैंगस्टर बेस्ड ड्रामा है जिसमे काफी बड़े लेवल पर पावर , पॉलिटिक्स और रिवेंज की कहानी दिखाई गई है। लेकिन मेकर्स दर्शकों का दिल जितने में कामयाब नहीं हो पाए क्यूंकि कहानी की स्पीड इतनी धीमी है कि दर्शकों के चेहरे पर बोरियत साफ़ देखने को  नज़र आ रही है । फिल्म की सिनेमैटोग्राफी और बैकग्राउंड स्कोर शानदार है, लेकिन स्क्रिप्ट की कमज़ोरी इन खूबियों को भी दबा देती है। फिल्म की कहानी भले ही कमज़ोर है लेकिन कमल हासन हमेशा की तरह अपने दमदार अंदाज़ में नज़र आएं । उनके हाव-भाव, डायलॉग डिलीवरी और स्क्रीन प्रेजेंस आज भी उतने ही इफेक्टिव हैं, जितने ‘नायकन’ या ‘इंडियन’ के समय थे। लेकिन जब फिल्म की कहानी ही साथ न दे तो दिग्गज कलाकारों की एक्टिंग भी कहां तक फिल्म को बचाएगी।

मणिरत्नम की गिरती पकड़

एक टाइम था जब मणिरत्नम की सारी फिल्में सिर्फ कहानियां नहीं बल्कि एक एहसास की तरह होती थी। लेकिन इस बार कहीं न कहीं उनका डायरेक्शन किसी दूसरी ही दिशा में जाता हुआ नज़र आया। उनकी फिल्मों में जो फील , जो इमोशनल अटैचमेंट होता था वो इस बार कहीं मिसिंग था, जिसका रिजल्ट फैंस के चेहरों पर बोरियत के रूप में नज़र आया। फिल्म में दूसरे एक्टर्स ने भी काफी अच्छा काम किया है, लेकिन उनका कैरेक्टर इतना ख़ास नहीं था इसीलिए वो ज़्यादा किसी को याद नहीं रह पाएं। टेक्निकल टर्म्स से फिल्म भले ही ग्रैंड हो, लेकिन कहानी और स्क्रीनप्ले इतनी वीक है कि उतना ख़ास कमाल नहीं कर पा रही है जितनी फैंस को फिल्म से उम्मीदें थीं। Thug Life उन फिल्मों में से एक है जो सबकुछ होते हुए भी अधूरी लगती है। बड़े नाम, बड़ा बजट और शानदार एक्टर्स—पर कहानी में जान नहीं है। फिल्म उन दर्शकों के लिए जरूर निराशाजनक साबित होगी जो 'नायकन'जैसी दमदार कहानी की उम्मीद लेकर थिएटर गए थे।      Kamal Haasan  

पौधे हैं पुत्र समान, जीवनशैली में समाहित है पुनः उपयोग की कला – सीएम मोहन यादव

ग्रेटर नोएडा – नोएडाकीखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएचेतनामंचसेजुड़ेरहें।

देशदुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।

अगली खबर पढ़ें

बॉलीवुड में होने जा रहा है एक और स्टार किड का डेब्यू, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

Bollywood News 1
Bollywood News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 12:35 AM
bookmark

Bollywood News :  बॉलीवुड की स्टारकिड्स की लंबी फेहरिस्त में अब एक नया नाम जुड़ गया है। संजय कपूर की बेटी, शनाया कपूर, अपनी पहली फिल्म आँखों की गुस्ताखियाँ’ के साथ बड़े पर्दे पर कदम रखने जा रही हैं। फिल्म का आधिकारिक पोस्टर बुधवार को रिलीज कर दिया गया, जिसमें शनाया और विक्रांत मैसी की जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीतने की प्रबल संभावना जताई है।

सोशल मीडिया पर साझा किया पोस्टर

पोस्टर में दोनों कलाकारों को एक घोड़े के स्टेचू पर बैठे हुए, प्रेम में डूबे हुए दिखाया गया है, जो फिल्म की रोमांटिक थ्रिलर प्रकृति को दर्शाता है। शनाया कपूर ने यह पोस्टर अपने इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा,"दो दिल, एक प्यार और अनगिनत गुस्ताखियाँ।" उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म का टीजर जल्द ही रिलीज होगा।

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

'आँखों की गुस्ताखियाँ' इस साल 11 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म संतोष सिंह के निर्देशन में तैयार हुई है, जिन्होंने कहानी को संवेदनशीलता और गहराई के साथ पर्दे पर उतारने की कोशिश की है। ज़ी स्टूडियोज और मिनी फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्माण मानसी बागला और वरुण बागला ने किया है ।

इससे पहले, शनाया कपूर पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा के म्यूजिक वीडियो 'बाइव' में नजर आ चुकी हैं, जहां उनकी परफॉर्मेंस को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी। हालांकि गाने में उन्हें एक्सप्रेशन की कमी के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा, लेकिन अब फिल्म के पोस्टर और आगामी रिलीज के साथ उनकी नई शुरुआत का बेसब्री से इंतजार हो रहा है।    Bollywood News

मुगल हुकूमत की सबसे ताकतवर महिला, जिसने पर्दे की ओट से निकलकर किया राज

ग्रेटर नोएडा – नोएडाकीखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएचेतनामंचसेजुड़ेरहें।

देशदुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।