Sony-Zee Merger हो सकता है रद्द, सोनी इस डील से हाथ खींचने के मूड में

Sony-Zee Merger हो सकता है रद्द, सोनी इस डील से हाथ खींचने के मूड में
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 12:32 PM
bookmark
Sony-Zee Merger: देश की 2 बड़ी कंपनियों जी और सोनी के बीच 10 बिलियन डॉलर का मर्जर रद्द हो सकता है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, इस प्रस्तावित मर्जर से सोनी कंपनी अब हटने की योजना बना रही है। बताया जा रहा है कि 20 जनवरी के पहले सोनी की ओर से जी एंटरटेनमेंट को टर्मिनेशन नोटिस भेज सकता है। इस निर्णय का कारण सीईओ के पद को लेकर दोनों के बीच का विवाद है।

Sony-Zee Merger की डेट पहले ही बढ़ाई जा चुकी है

दोनों कंपनियों के बीच इस डील को 21 दिसंबर 2023 तक पूरा होना था, लेकिन ऐसा हो नहीं सका। एग्रीमेंट के मुताबिक 3 बार एक्सटेंशन लिया जा सकता है। जी ने इसके बाद एक्सटेंशन की मांग की थी, जिसके बाद सोनी विलय की तारीख को आगे बढ़ाने के लिए तैयार हो गया। दोनों कंपनियों के बीच मुख्य विवाद इस बात को लेकर है कि नई कंपनी को लीड कौन करेगा? 2021 में दोनों कंपनियों के बीच मर्जर को लेकर हुए एग्रीमेंट के मुताबिक पुनीत गोयनका को नई कंपनी का नेतृत्व करना था। लेकिन पुनीत गोयनका सेबी के एक आदेश के कारण एक कानूनी लड़ाई में फंस गए। इसलिए सोनी एंटरटेनमेंट अब नियामक जांच के बीच उन्हें सीईओ के रूप में नहीं देखना चाहता है। अब पता चला है कि सोनी ने इस डील को क्लोज करने के लिए 20 जनवरी की टाइम लाइन की समाप्ति से पहले नोटिस दाखिल करने की योजना बनाई है। इसमें कहा गया है कि विलय के लिए आवश्यक कुछ शर्तों को पूरा नहीं किया गया है। वहीं बताया जा रहा है कि पुनीत गोयनका पिछले कुछ हफ्तों में हुई कई मीटिंग के दौरान, विलय की गई इकाई का नेतृत्व करने की अपनी इच्छा पर कायम हैं, जिसे लेकर एग्रीमेंट में शुरुआत में सहमति बनी थी। हालांकि दोनों पक्षों के बीच अभी भी चर्चा जारी है और समय सीमा से पहले कोई समाधान निकल भी सकता है।

जी के क्रेडिटर्स में भी नहीं थी सहमति, Sony-Zee Merger

इस मर्जर को एस्सेल ग्रुप के क्रेडिटर्स के कारण भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इनमें एक्सिस फाइनेंस, जेसी फ्लॉवर्स एसेट्स रीकंस्ट्रक्शन कंपनी, आईडीबीआई बैंक लिमिटेड, आईडीबीआई ट्रस्टीशिप औरआईमैक्स कार्पोरेशन शामिल हैं। क्योंकि इस मर्जर में विवाद का मुख्य मुद्दा नॉन कंपीट क्लॉज था। इसमें कहा गया है कि एस्सेल ग्रुप की कंपनी एस्सेल मॉरीशस को सोनी ग्रुप की कंपनी SPE मॉरीशस से नॉन कंपीट फीस के रूप में 1,100 करोड़ रुपये मिलेंगे, जिसके बदले में सुभाष चंद्रा बनने वाली नई इकाई के साथ प्रतिस्पर्धा नहीं करने पर सहमत होंगे।

क्रिकेट के अनूठे नियम: जिनसे दर्शक क्या खिलाड़ी भी हो जाते हैं कंफ्यूज

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

130 रुपए खर्च होंगे हर महीने,जल्द खत्म होगी व्हाट्सप्प की ये मुफ़्त सर्विस

अपने व्हाट्सप्प में अनावश्यक chats, वीडियोज़ और ओडियो रखते है तो हो जाइए सावधान, वरना प्रतिमाह करना पड़ सकता है 130 रुपए का भुगतान

Feature e1704447353340
WhatsApp Latest Update
locationभारत
userचेतना मंच
calendar08 Jan 2024 10:46 PM
bookmark
WhatsApp Latest Update : अब व्हाट्सप्प यूजर्स को फ्री चैट बैकअप प्लान नहीं दिया जाएगा। यदि आप भी अपने व्हाट्सप्प में अनावश्यक chats, वीडियोज़ और ओडियो रखते है तो हो जाइए सावधान, वरना प्रतिमाह करना पड़ सकता है 130 रुपए का भुगतान। विश्वभर में WhatsApp लोकप्रिय होने के साथ-साथ सर्वाधिक इस्तेमाल किए जाने वाले मैसेजिंग ऐप में से एक है, वहीं भारत में इसका सर्वाधिक यूजरबेस भी है। इस ऐप से प्रतिदिन करोड़ों यूजर्स एक-दूसरे को मैसेज करते हैं, और अपनी तमाम जानकारी आदान-प्रदान करते हैं। वहीं अधिकतर यूजर्स अपनी फ़ोटोज़, चैट और वीडियोज़ को बैकअप गूगल ड्राइव पर फ्री में स्टोर करते हैं। लेकिन अपने करोड़ों users को इस messaging app की तरफ से एक बड़ा झटका मिला है।

बैकअप ड्राइव के लिए करना होगा भुगतान

WhatsApp users को अब गूगल पर बैकअप ड्राइव करने के लिए भुगतान करना पड़ेगा। जबकि इससे पहले यह सेवा फ्री थी। यदि अब व्हाट्सएप एंड्रॉइड यूजर्स क्लाउड स्टोरेज में अधिक बैकअप सेव करेंगे तो यह 15GB डेटा में गिना जाएगा, जिसके लिए आपको भुगतान करना पड़ सकता है। ऐसे में व्हाट्सप्प यूजर्स को अपने सभी चैट बैकअप को स्मार्ट तरीके से संभाल कर रखने की जरूरत होगी और समय-समय पर अनावश्यक कंटेंट को भी डिलीट करते रहना होगा। गूगल द्वारा साल 2023 के अंत में व्हाट्सप्प सपोर्ट पर एक जानकारी दी गई थी, जिसमें कहा गया था कि WhatsApp में बेहद जल्द ही एक बदलाव किया जाएगा। इस बदलाव के बाद गूगल ड्राइव पर यूजर्स मुफ्त में अनलिमिटेड चैट्स, वीडियोज़ और audios को सेव नहीं कर सकेंगे। यदि व्हाट्सप्प यूजर्स के चैट का स्पेस भर जाएगा तो उन्हें क्लाउड स्टोरेज के लिए पेमेंट करना होगा या डेटा को डिलीट करना होगा। जिसके लिए Google One प्लान है। जिसमें यूजर्स की सिर्फ जरूरत भर की स्टोरेज होगी। यह मासिक और वार्षिक योजनाएं होगी, और दोनों कैटेगरी में तीन-तीन प्लान होंगे। यदि बात करें मंथली प्लान की तो 100GB डेटा मिलता है। इसमें यूजर्स को तीन महीने तक लगातार 35 रुपये दिए जाएंगे। जिसके बाद आपको हर महीने 130 रुपये का भुगतान करना होगा। WhatsApp Latest Update

आइए जानते हैं इस बदलाव का मतलब

पहले एंड्रॉयड users द्वारा आसानी से गूगल ड्राइव पर व्हाट्सप्प बैकअप फ्री में सेव करने का विकल्प मिलता था। बैकअप का साइज़ कितना भी अधिक क्यों न हो इसका असर गूगल ड्राइव के 15GB फ्री storage पर बिल्कुल भी नहीं पड़ता था, वहीं users बैकअप को अलग-अलग सेव करते थे। लेकिन आपको बता दें कि अब ऐसा कुछ नहीं होगा। अब बैकअप 15GB की स्टॉरिज लिमिट में ही सेव होगा। यदि users के गूगल ड्राइव पर पर्याप्त स्पेस नहीं होगा तो अब उसे एक्स्ट्रा storage के लिए अलग से भुगतान करना होगा।

बजट कम है,तो खरीद सकते हैं Redmi Note 13 5G series का ये नया मॉडल

अगली खबर पढ़ें

बजट कम है,तो खरीद सकते हैं Redmi Note 13 5G series का ये नया मॉडल

हाल ही लॉन्च हुआ ये मॉडल कम बजट में खरीद सकते हैं

Phonee e1704541521745
Redmi Note 13 5G series
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 10:45 AM
bookmark
Redmi Note 13 5G series :   सभी  को नए नए मॉडल्स लॉन्च होने का बेसब्री से इंतज़ार रहता है। ऐसे में भारत में लॉन्च हुए Redmi Note 13 5G series ने यह इंतज़ार खत्म कर दिया है। इस सीरीज में Redmi Note 13 5G, Note 13 Pro 5G और Note 13 Pro+ 5G  मॉडल्स को बाज़ार में लॉन्च किया गया है।  कम बजट में भी खरीद सकते हैं Redmi Note 13 5G series की कीमत क्या है  17,999 रुपये की कीमत से शुरू होता है, और ये रेट सिर्फ फोन के 6GB+128GB वेरिएंट का  है जबकि Redmi Note 13 Pro 5G के 8GB+128GB वेरिएंट का रेट 25,999 रुपये है। वहीं Redmi Note 13 Pro+ की कीमत31,999 रुपए से शुरू है, और ये कीमत फोन के 8GB+256GB वेरिएंट की बताई गई है। शाओमी की ऑफिशियल साइट पर भी खरीद सकते हैं  10 जनवरी से Redmi के ग्राहक इसे शाओमी की ऑफिशियल साइट और फ्लिपकार्ट सहित रिटेल आउटलेट्स से भी खरीद सकते हैं। वहीं ग्राहकों के लिए एक खुशखबरी यह भी है कि उनको बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज बोनस भी दिया जाएगा। बात इसके फीचर्स की  हम आपको इसकी खूबियों के बारे में बताते है। डुअल-सिम सपोर्ट वाला Redmi Note 13 Pro+ 5G फोन MIUI 14 पर चलेगा जो कि एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड होगा। अगर बात करें इसके डिस्प्ले की तो इस नए लॉन्चिंग फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के अलावा 6.67-इंच फुल-HD+ (1,080×2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है। 12GB के रैम के साथ-साथ इसमें 6nm MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर भी दिया गया है। Redmi Note 13 5G series का कैमरा,क्या है खूबियाँ  Redmi Note 13 5G, Note 13 Pro 5G के रियर में 108MP प्राइमरी कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर का उपयोग किया गया है। साथ ही इस फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है, वहीं मेकर्स द्वारा खास ख्याल रखते हुए IR ब्लास्टर का भी उपयोग किया गया है। इसकी बैटरी 5,000mAh की बताई गई है, और इसके अंदर 33W फास्ट चार्जिंग भी मौजूद है, जिसकी मदद से अब आपको अपना फोन चार्ज में लगाकर लंबा इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा।

साल 2024 में कम पैसों में शुरू करें यह 5  बिजनेस