Agriculture News: टमाटर, प्याज की कीमतों में भारी गिरावट

Default
Agriculture News: 
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 08:17 AM
bookmark
Agriculture News:  बेंगलुरू। सब्जियों का उत्पादन बढ़ने से किसान बहुत ही परेशान हैं। कारण, उनको वह मूल्य नहीं मिल रहा है जो मिलना चाहिए। खासकर टमाटर और प्याज का उत्पादन बढ़ने के कारण इन सब्जियों की कीमतों में आई भारी गिरावट से प्रदेश के किसान काफी चिंतित हैं। कोलार जिला फल और सब्जी उत्पादक संघर्ष समिति ने सरकार से किसानों के हितों की रक्षा के लिए प्याज और टमाटर उत्पादकों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित करने की मांग की है।

Agriculture News

यहां यशवंतपुर कृषि उपज बाजार समिति (एपीएमसी) के सूत्रों के अनुसार, कुछ दिन पहले प्याज की कीमतें घटकर 2 से 10 रुपये प्रति किलो के बीच आ गई थीं। हालांकि, गुणवत्ता के आधार पर अब प्याज की कीमत 12 रुपये से 18 रुपये प्रति किलोग्राम के दायरे में स्थिर है। बेंगलुरु के एक प्याज उत्पादक ने कहा, 12 रुपये किलो की कीमत भी हमारी सभी कठिनाइयों के सामने काफी कम कीमत है। परिवहन, माल लदान और उतारने तथा फसल उगाने पर किए गए खर्च में एक अच्छी खासी रकम लग जाती है। दूर-दराज के इलाकों से अच्छी कीमत मिलने की उम्मीद में अपनी उपज बाजार में लाने वाले लोग काफी निराश थे। उत्तरी कर्नाटक में गडग जिले के थिम्मापुरा के किसान पावडेप्पा हल्लीकेरी को प्याज की अच्छी पैदावार मिली और इसे गडग एपीएमसी यार्ड में बेचने के बजाय, उन्होंने इसे बेंगलुरु में बेचने का फैसला किया।

Agriculture News

जब वह 22 नवंबर को 205 किलो प्याज लेकर बेंगलुरु के बाजार में पहुंचे तो उन्हें पता चला कि शहर में कीमत गिरकर दो रुपये प्रति किलो रह गई है। इस प्रकार, उन्हें 410 रुपये मिले और उन्हें 401.64 रुपये अपनी उपज ट्रक से उतारने के शुल्क के रूप में देने पड़े। उनके पास महज 8.36 रुपये हाथ में आए और उनके बिल की ‘कॉपी’ अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। प्याज उत्पादक ने कहा, प्याज उगाना और अच्छे लाभ के लिए इसे बेंगलुरु ले जाना एक गलती थी। हल्लीकेरी ने कहा कि उनके क्षेत्र के किसानों के लिए यह दोहरी मार थी - क्षेत्र में बाढ़ आ गई और कीमतें गिर गईं।

Agriculture News

दक्षिण कर्नाटक के टमाटर उत्पादकों का संकट उत्तरी कर्नाटक के प्याज उत्पादकों से अलग नहीं है। यहां केआर मार्केट के थोक सब्जी कारोबारी मंजूनाथ के अनुसार थोक बाजार में टमाटर 5 रुपये से 6 रुपये प्रति किलो बिक रहा है जबकि फुटकर में टमाटर 8 रुपये से 12 रुपये प्रति किलो के बीच है। कोलार जिला फल और सब्जी उत्पादक संघर्ष समिति के अध्यक्ष नीलातुरू चिनप्पा रेड्डी ने मांग की है कि सरकार प्याज, आलू और टमाटर के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की घोषणा करे। रेड्डी ने बताया, हम सब्जी उत्पादक काफी परेशान हैं। तमाम मेहनत, श्रम, निवेश और महीनों के इंतजार के बावजूद हमें आज मुश्किल से एक किलो टमाटर के 1.5 रुपये ही मिल रहा है। दो क्विंटल टमाटर उगाने के लिए हमें केवल 300 रुपये मिल रहे हैं।’’

JNU News : जेएनयू में ब्राह्मण विरोधी नारे, इमारतों में तोड़फोड़

अगली खबर पढ़ें

Bussiness News :  भारत के डेटा केंद्रों में 10 अरब डॉलर का निवेश

Colliers logo
Naved Miyan Getout :
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:08 AM
bookmark
Bussiness News : नयी दिल्ली। आंकड़ों की खपत तेजी से बढ़ने से देश में डेटा केंद्रों की मांग बढ़ने के बीच वर्ष 2020 से डेटा केंद्रों को 10 अरब डॉलर (करीब 81,247 करोड़ रुपये) का निवेश मिला है। संपत्ति परामर्शदाता कंपनी कॉलियर्स इंडिया की एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया। कॉलियर्स की ‘डेटा केंद्र- हरित युग में वृद्धि’ शीर्षक से जारी रिपोर्ट में अनुमान जताया गया है कि भारत में डेटा केंद्रों का क्षेत्रफल वर्ष 2025 तक दोगुना होकर करीब दो करोड़ वर्ग फुट हो जाएगा जो वर्तमान में 1.03 करोड़ वर्ग फुट है।

Bussiness News :

देश के शीर्ष सात शहरों- मुंबई, दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, पुणे और कोलकाता में करीब 770 मेगावॉट की डेटा केंद्र क्षमता है। कॉलियर्स इंडिया ने एक बयान में कहा, डिजिटलीकरण और क्लाउड प्रौद्योगिकी का ज्यादा इस्तेमाल होने से डेटा की खपत बहुत बढ़ गई है और यह भारत में डेटा केंद्रों की वृद्धि का कारण है। इसके अलावा कई राज्यों में डेटा केंद्रों को कम दाम पर जमीन औऱ स्टांप शुल्क में छूट भी दी जा रही है। देश के कुल डेटा केंद्रों में से सर्वाधिक 49 फीसदी मुंबई में स्थित हैं।

National News : बांड ईटीएफ की चौथी किस्त शुक्रवार को पेश करेगी सरकार

अगली खबर पढ़ें

National News : बांड ईटीएफ की चौथी किस्त शुक्रवार को पेश करेगी सरकार

Bharat bond etf image 730 1605512317
National News :
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2022 11:37 PM
bookmark
National News : नयी दिल्ली। केन्द्र सरकार भारत के पहले कॉरपोरेट बांड की चौथी किस्त को शुक्रवार को पेश करेगी। इसकी खरीद-फरोख्त एक्सचेंज में की जाती है। फंड का प्रबंधन करने वाले एडलवाइस म्यूचुअल फंड ने बृहस्पतिवार को कहा कि ईटीएफ की नयी पेशकश दो दिसंबर को खुलेगी और आठ दिसंबर को बंद होगी।

National News :

इस पेशकश के जरिए जुटाई गई धनराशि का इस्तेमाल केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों (सीपीएसई) द्वारा पूंजीगत व्यय के लिए किया जाएगा। यह नया भारत बांड ईटीएफ और भारत ‘बांड फंड ऑफ फंड’ (एफओएफ) श्रृंखला अप्रैल 2033 में परिपक्व होगी। ‘फंड ऑफ फंड’ ऐसा निवेश कोष है, जिसके जरिये निवेश दूसरे कोष में किया जाता है। चौथी किस्त के तहत सरकार ने 4,000 करोड़ रुपये के ग्रीन शू विकल्प यानी अधिक बोली आने पर उसे रखने के विकल्प के साथ 1,000 करोड़ रुपये की प्रारंभिक राशि जुटाने का प्रस्ताव रखा है।

National News :

पिछले साल दिसंबर में सरकार ने 1,000 करोड़ रुपये की प्रारंभिक निर्गम राशि के साथ तीसरी किस्त जारी की थी। इस निर्गम को 6.2 गुना अभिदान मिला था। वित्त मंत्रालय के तहत आने वाले निवेश एवं लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहिन कांत पांडेय ने कहा कि भारत बांड ईटीएफ की शुरुआत के बाद से इसे सभी श्रेणियों के निवेशकों से उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली है। भारत बांड ईटीएफ केवल सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के 'एएए' रेटिंग वाले बांड में निवेश करता है।

Internatinal News :  यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष के साथ बैठक करेंगे चिनफिंग