<span style="color: #4c83f5">Stock Market: </span>बाजार में गिरावट के साथ हुई शुरुआत, सेंसेक्स में 143 अंक की हुई कमी

Share Market 2
Stock Market
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 10:41 AM
bookmark
Stock Market: भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) ने मंगलवार सुबह ग्‍लोबल मार्केट के दबाव को लेकर कारोबार की शुरुआत तो गिरावट के साथ हुई थी लेकिन जल्‍द ही निवेशकों के भरोसे ने बाजार को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया। सेंसेक्‍स लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में बढ़कर 62,700 के स्‍तर को भी पार कर गया है। पिछले सत्र में ही सेंसेक्‍स ने रिकॉर्ड बढ़त बना ली थी और अब 63 हजार की ओर बढ़ता जा रहा है। आज सुबह सेंसेक्‍स 143 अंकों के नुकसान के साथ 62,362 पर खुला और कारोबार शुरू हुआ, जबकि निफ्टी 11 अंकों की गिरावट के साथ 18,552 पर खुला और ट्रेडिंग की शुरुआत होचुकी है। बाजार में शुरुआती नुकसान के बावजूद निवेशकों का सेंटिमेंट पॉजिटिव बना रहा और लगातार खरीदारी जल्‍द नुकसान की भरपाई हो गई। सुबह 9.32 बजे सेंसेक्‍स 199 अंकों की तेजी के साथ 62,704 पर ट्रेडिंग करने लगा, जबकि निफ्टी 62 अंक चढ़कर 18,624 पर पहुंच चुका है।

इन शेयरों ने दिलाई बढ़त

आज के कारोबार में निवेशकों ने Apollo Hospitals, Cipla, Hindalco Industries, Titan Company और Britannia Industries पर शुरुआत से ही फोकस बनाए रखा और लगातार निवेश से इन कंपनियों के शेयर टॉप गेनर की सूची में पहुंच गया है।दूसरी ओर, BPCL, SBI Life Insurance, HDFC, Maruti Suzuki जैसी कंपनियों के शेयरों में आज बिकवाली दिखी और ये स्‍टॉक टॉप लूजर की सूची में जा चुका है।

एशियाई बाजार भी लाल निशान पर

एशिया के ज्‍यादातर शेयर बाजार आज सुबह गिरावट पर खुले और लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। सिंगापुर स्‍टॉक एक्‍सचेंज पर आज सुबह 0.44 फीसदी का नुकसान दिख रहा तो जापान के निक्‍केई पर 0.52 फीसदी का नुकसान हो गया है। हांगकांग का शेयर बाजार आज सुबह 1.57 फीसदी के नुकसान पर कारोबार कर रहा, जबकि ताइवान में 0.55 फीसदी की गिरावट हुई है। दक्षिण कोरिया का कॉस्‍पी बाजार आज 0.26 फीसदी की बढ़त पर कारोबार हो रहा है।        
अगली खबर पढ़ें

Business News : बिजली मंत्रालय ने शक्ति नीति के तहत 4,500 मेगावॉट बिजली खरीद की योजना शुरू की

Electricity
Power Ministry launches 4,500 MW power procurement plan under Shakti Policy
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:36 AM
bookmark
Business News : नई दिल्ली। बिजली मंत्रालय ने शक्ति नीति के तहत पांच साल के लिये 4,500 मेगावॉट बिजली खरीद को लेकर योजना शुरू की है। सोमवार को जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, बिजली मंत्रालय ने वित्त, स्वामित्व और संचालन (एफओओ) के आधार पर शक्ति (भारत में पारदर्शी रूप से कोयले के उपयोग और आवंटन की योजना) नीति के तहत प्रतिस्पर्धी आधार पर 4,500 मेगावॉट बिजली की खरीद को लेकर योजना शुरू की है।मंत्रालय ने इसके लिये पीएफसी लि. की पूर्ण अनुषंगी पीएफसी कंसल्टिंग लिमिटेड को नोडल एजेंसी बनाया है।

New Delhi Crime News : कैमरे पर बोली पूनम, बच्चों पर गलत नीयत रखता था अंजन इसलिए बेटे ने मार डाला

योजना के तहत पीएफसी कंसल्टिंग लिमिटेड ने 4,500 मेगावॉट बिजली की आपूर्ति के लिये बोलियां आमंत्रित की हैं। बिजली आपूर्ति अप्रैल, 2023 से शुरू होगी। कोयला मंत्रालय से इसके लिये सालाना 2.7 करोड़ टन कोयला आवंटित करने का अनुरोध किया गया है। बयान के अनुसार, इस योजना को लेकर गुजरात ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड, महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी लिमिटेड, मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड, नई दिल्ली नगर निगम और तमिलनाडु जनरेशन एंड डिस्ट्रिब्यूशन कॉरपोरेशन लिमिटेड जैसी कंपनियां ने रुचि दिखाई है। बोली जमा करने की अंतिम तिथि 21 दिसंबर, 2022 है।

Business News :

यह पहली बार है, जब शक्ति योजना के तहत बोली आमंत्रित की गयी है। साथ ही इस बोली में मध्यम अवधि के लिये संशोधित बिजली खरीद समझौता का उपयोग किया जाएगा। इस योजना से बिजली की कमी से जूझ रहे राज्यों को लाभ होगा। साथ ही उत्पादक कंपनियों को अपनी क्षमता बढ़ाने में मदद मिलेगी।
अगली खबर पढ़ें

Bussiness पौष्टिकता लेबल के प्रस्ताव पर कैट ने जताई आशंका

Canned foods 151572910
Bussiness
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 04:30 AM
bookmark
Bussiness  नयी दिल्ली। व्यापारियों के प्रमुख संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने सोमवार को कहा कि खाद्य सुरक्षा नियामक एफएसएसएआई की तरफ से खाद्य उत्पादों के पैकेट पर पौष्टिकता के बारे में सूचना देने से संबंधित नियम का मसौदा छोटे मिठाई एवं नमकीन विनिर्माताओं के हितों को चोट पहुंचाएगा। भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने गत सितंबर में पैकेट के अगले हिस्से में पौष्टिकता से संबंधित जानकारी देने का एक मसौदा पैकेटबंद खाद्य कंपनियों के लिए जारी किया था। इसमें खाद्य उत्पादों को उनकी पौष्टिकता के आधार पर फाइव स्टार रेटिंग देने की संकल्पना पेश की गई है। कैट ने इसके विरोध में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में कैट ने प्रावधान के मसौदे को लेकर अपनी चिंताएं जताई हैं। कैट के महासचिव प्रवीन खंडेलवाल ने पत्र में कहा, प्रस्तावित नियम देशवासियों को पौष्टिक एवं गुणवत्तापूर्ण खाद्य उत्पाद उपलब्ध कराने की अच्छी मंशा से लाया गया है। लेकिन इसमें खाद्य व्यवसाय से जुड़ी जमीनी हकीकत और ग्राहकों के खर्च से जुड़े मानकों का ध्यान नहीं रखा गया है। खंडेलवाल ने कहा है कि इस प्रस्तावित नियम के माध्यम से एफएसएसएआई खाद्य उत्पादों के कारोबार को एक ही ढंग से संचालित करने की कोशिश कर रहा है जबकि भारत विविधताओं से भरा देश है। उन्होंने कहा, एक ही पैमाने पर सभी पैकेटबंद खाद्य उत्पादों को संचालित करने वाले किसी भी नियम से बड़ी संख्या में छोटे मिठाई एवं नमकीन व्यवसायियों के सामने कारोबार बंद करने की स्थिति पैदा हो जाएगी। इससे छोटे हलवाइयों एवं मिठाई-नमकीन विनिर्माताओं के यहां काम करने वाले लोग भी बड़ी संख्या में बेरोजगार हो जाएंगे।