<span style="color: #4c83f5">Stock Market: </span>बाजार में गिरावट के साथ हुई शुरुआत, सेंसेक्स में 143 अंक की हुई कमी

इन शेयरों ने दिलाई बढ़त
आज के कारोबार में निवेशकों ने Apollo Hospitals, Cipla, Hindalco Industries, Titan Company और Britannia Industries पर शुरुआत से ही फोकस बनाए रखा और लगातार निवेश से इन कंपनियों के शेयर टॉप गेनर की सूची में पहुंच गया है।दूसरी ओर, BPCL, SBI Life Insurance, HDFC, Maruti Suzuki जैसी कंपनियों के शेयरों में आज बिकवाली दिखी और ये स्टॉक टॉप लूजर की सूची में जा चुका है।एशियाई बाजार भी लाल निशान पर
एशिया के ज्यादातर शेयर बाजार आज सुबह गिरावट पर खुले और लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज पर आज सुबह 0.44 फीसदी का नुकसान दिख रहा तो जापान के निक्केई पर 0.52 फीसदी का नुकसान हो गया है। हांगकांग का शेयर बाजार आज सुबह 1.57 फीसदी के नुकसान पर कारोबार कर रहा, जबकि ताइवान में 0.55 फीसदी की गिरावट हुई है। दक्षिण कोरिया का कॉस्पी बाजार आज 0.26 फीसदी की बढ़त पर कारोबार हो रहा है।अगली खबर पढ़ें
इन शेयरों ने दिलाई बढ़त
आज के कारोबार में निवेशकों ने Apollo Hospitals, Cipla, Hindalco Industries, Titan Company और Britannia Industries पर शुरुआत से ही फोकस बनाए रखा और लगातार निवेश से इन कंपनियों के शेयर टॉप गेनर की सूची में पहुंच गया है।दूसरी ओर, BPCL, SBI Life Insurance, HDFC, Maruti Suzuki जैसी कंपनियों के शेयरों में आज बिकवाली दिखी और ये स्टॉक टॉप लूजर की सूची में जा चुका है।एशियाई बाजार भी लाल निशान पर
एशिया के ज्यादातर शेयर बाजार आज सुबह गिरावट पर खुले और लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज पर आज सुबह 0.44 फीसदी का नुकसान दिख रहा तो जापान के निक्केई पर 0.52 फीसदी का नुकसान हो गया है। हांगकांग का शेयर बाजार आज सुबह 1.57 फीसदी के नुकसान पर कारोबार कर रहा, जबकि ताइवान में 0.55 फीसदी की गिरावट हुई है। दक्षिण कोरिया का कॉस्पी बाजार आज 0.26 फीसदी की बढ़त पर कारोबार हो रहा है।संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें







