IMDb की ग्लोबल ब्यूटी लिस्ट के टॉप 10 में इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने बनाई जगह!

IMDb की ग्लोबल ब्यूटी लिस्ट के टॉप 10 में इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने बनाई जगह!
locationभारत
userचेतना मंच
calendar13 Aug 2025 03:57 PM
bookmark
बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा कृति सेनन ने एक बार फिर भारत का नाम रोशन कर दिया है। उन्होंने IMDb की 2025–2026 की ‘टॉप 10 मोस्ट ब्यूटीफुल एक्ट्रेसेस इन द वर्ल्ड’ की सूची में जगह बनाई है। खास बात यह है कि वह इस ग्लोबल लिस्ट में शामिल होने वाली एकमात्र भारतीय अभिनेत्री हैं।

दुनिया की हसीनाओं में पांचवें नंबर पर

कृति सेनन को इस सूची में पांचवां स्थान मिला है। उन्होंने Emma Watson, Ana de Armas और Hania Aamir जैसी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मशहूर अदाकाराओं को भी पीछे छोड़ दिया है। यह उपलब्धि उनके बढ़ते अंतरराष्ट्रीय प्रभाव और लोकप्रियता का प्रमाण है।

टैलेंट और ग्रेस का कॉम्बिनेशन

कृति अपनी खूबसूरती, सादगी और बेहतरीन अभिनय के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने से लेकर अपने स्टाइल और स्क्रीन प्रेज़ेंस से दर्शकों को हमेशा प्रभावित किया है। 2019 में वह फ़ोर्ब्स इंडिया की ‘सेलिब्रिटी 100’ सूची में भी शामिल हो चुकी हैं।

करियर के सुनहरे दौर ने कृति सेनन

फिल्मी जगत के बड़े निर्माता और निर्देशक आज उनके साथ काम करने को उत्सुक हैं। जल्द ही वह फिल्म तेरे इश्क में में नजर आने वाली हैं। साथ ही चर्चा है कि वह डॉन 3 और कॉकटेल 2 का भी हिस्सा हो सकती हैं, जिससे उनका फिल्मी सफर और भी शानदार होगा।

भारत की शान बनी दुनिया की पहचान

IMDb की इस पहचान के साथ, कृति सेनन न सिर्फ भारत की सबसे पसंदीदा अदाकाराओं में शामिल हैं, बल्कि अब वह एक ग्लोबल ब्यूटी आइकन के रूप में भी अपनी पहचान बना चुकी हैं। यह उपलब्धि भारतीय सिनेमा के लिए भी गर्व का क्षण है। ऋतिक-एनटीआर की War 2 या रजनीकांत की Coolie, जानें कौन जीतेगा बॉक्स ऑफिस का महायुद्ध?
अगली खबर पढ़ें

ऋतिक-एनटीआर की War 2 या रजनीकांत की Coolie, जानें कौन जीतेगा बॉक्स ऑफिस का महायुद्ध?

ऋतिक-एनटीआर की War 2 या रजनीकांत की Coolie, जानें कौन जीतेगा बॉक्स ऑफिस का महायुद्ध?
locationभारत
userचेतना मंच
calendar13 Aug 2025 12:51 PM
bookmark
14 अगस्त 2025 का दिन मूवी लवर्स के लिए किसी त्यौहार से कम नहीं होगा। इस दिन बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री की दो दिग्गज फिल्में—ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की War 2 और सुपरस्टार रजनीकांत की Coolie—एक साथ सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही हैं। बॉक्स ऑफिस पर यह टक्कर इतनी बड़ी है कि फिल्म इंडस्ट्री के ट्रेड एनालिस्ट भी अंदाज़ा लगाने में उलझ गए हैं कि कौन सी फिल्म ज्यादा कमाल दिखाएगी।

बजट में तगड़ा मुकाबला

अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी War 2 का बजट करीब 400 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। इसमें हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस, इंटरनेशनल लोकेशंस और स्टारकास्ट की भारी-भरकम फीस शामिल है। दूसरी ओर, लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी Coolie 350 करोड़ रुपये के बजट में तैयार की गई है। बजट के मामले में War 2 थोड़ी आगे है, लेकिन दोनों फिल्मों का स्केल इंटरनेशनल लेवल का है।

स्टारकास्ट का जलवा

War 2 में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर साथ नजर आएगी, वहीं कियारा आडवाणी का ग्लैमर भी दर्शकों को खींच सकता है। दूसरी तरफ, Coolie में रजनीकांत के साथ आमिर खान का खास रोल और नागार्जुन की दमदार मौजूदगी देखने को मिलेगी। यानी दोनों फिल्मों में स्टारपावर भरपूर है।

फीस में किसने मारी बाजी?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, War 2 के लिए जूनियर एनटीआर को 70 करोड़ रुपये और ऋतिक रोशन को 50 करोड़ रुपये के साथ मुनाफे में हिस्सा दिया गया है, जबकि कियारा आडवाणी को 15 करोड़ रुपये मिले हैं। Coolie में रजनीकांत को 150 करोड़ रुपये, आमिर खान को 20 करोड़ (15 मिनट के रोल के लिए) और नागार्जुन को 10 करोड़ रुपये की फीस दी गई है। फीस के मामले में रजनीकांत ने बाकी सबको पीछे छोड़ दिया है।

एडवांस बुकिंग में कौन आगे?

एडवांस बुकिंग के आंकड़े साफ दिखाते हैं कि Coolie फिलहाल बाजी मार रही है। War 2 ने रिलीज से एक दिन पहले तक 9 करोड़ रुपये की बुकिंग की है, जो ब्लॉक सीट्स के साथ 17 करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है। वहीं Coolie की एडवांस बुकिंग 24 करोड़ रुपये के पार है और ब्लॉक सीट्स के बाद यह 32 करोड़ रुपये से ऊपर जा रही है।

ओपनिंग डे की भविष्यवाणी

ट्रेड एनालिस्ट मानते हैं कि War 2 का पहले दिन का कलेक्शन 30 से 35 करोड़ रुपये के बीच रह सकता है। वहीं Coolie के लिए अनुमान है कि यह 80 से 90 करोड़ रुपये तक की धमाकेदार ओपनिंग ले सकती है। इन आंकड़ों से साफ है कि शुरुआती रेस में रजनीकांत की Coolie भारी पड़ सकती है, लेकिन वर्ड ऑफ माउथ और लंबी रेस का खेल अभी बाकी है।

क्या है नतीजा?

दोनों फिल्मों का कंटेंट और स्टारपावर ही अंत में फैसला करेगा कि बॉक्स ऑफिस का किंग कौन बनेगा। 14 अगस्त को यह साफ हो जाएगा कि दर्शक ऋतिक-एनटीआर की डबल धमाकेदार जोड़ी को ज्यादा पसंद करते हैं या फिर रजनीकांत का सुपरस्टार अंदाज़ बॉक्स ऑफिस पर छा जाता है। रजनीकांत की ‘कुली’ पर मद्रास हाई कोर्ट का पहरा- पायरेसी करने वालों की खैर नहीं!
अगली खबर पढ़ें

रजनीकांत की ‘कुली’ पर मद्रास हाई कोर्ट का पहरा- पायरेसी करने वालों की खैर नहीं!

रजनीकांत की ‘कुली’ पर मद्रास हाई कोर्ट का पहरा- पायरेसी करने वालों की खैर नहीं!
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 11:50 AM
bookmark
मद्रास हाई कोर्ट का बड़ा फैसला: सुपरस्टार रजनीकांत की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कुली’ के लिए फैंस में जबरदस्त उत्साह है। रिलीज से पहले ही सोशल मीडिया पर फिल्म की चर्चा जोरों पर है और चेन्नई समेत कई शहरों में फर्स्ट डे फर्स्ट शो के टिकट ब्लैक में 4,500 रुपये तक बिक रहे हैं। एडवांस बुकिंग के रिकॉर्ड टूट चुके हैं। इस बीच, फिल्म को पायरेसी से बचाने के लिए मद्रास हाई कोर्ट ने सख्त कदम उठाया है।

पायरेटेड वर्जन पर सख्त रोक

कोर्ट ने इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स (ISPs) और केबल नेटवर्क को आदेश दिया है कि ‘कुली’ का कोई भी पायरेटेड वर्जन ऑनलाइन स्ट्रीम या डाउनलोड के लिए उपलब्ध न हो। आदेश के मुताबिक, उन सभी वेबसाइट्स को ब्लॉक किया जाएगा जो फिल्म के पायरेटेड वर्जन को होस्ट या स्ट्रीम करती हैं या आगे करने वाली हैं। कोर्ट ने साफ चेतावनी दी है कि अगर पायरेसी पर रोक नहीं लगी तो प्रोड्यूसर्स को भारी नुकसान हो सकता है।

बॉक्स ऑफिस कमाई पर असर रोकने की कोशिश

निर्माताओं का मानना है कि पायरेसी से फिल्म की कमाई पर सीधा असर पड़ता है। टिकट सेल्स से होने वाली आमदनी ही फिल्म के बजट को वसूलने का मुख्य जरिया है, इसलिए पायरेसी रोकना बेहद जरूरी है। कोर्ट के आदेश का मकसद यही है कि दर्शक सिनेमाघरों में जाकर फिल्म देखें, न कि अवैध स्ट्रीमिंग का सहारा लें।

कल होगी ग्रैंड रिलीज

‘कुली’ का निर्देशन लोकेश कनकराज ने किया है और यह एक हाई बजट एक्शन-ड्रामा है। फिल्म में रजनीकांत के साथ श्रुति हासन, सत्यराज, नागार्जुन अक्किनेनी और आमिर खान जैसे बड़े कलाकार हैं। म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंदर ने तैयार किया है। फिल्म कल यानी 14 अगस्त को देश और विदेश में एक साथ रिलीज होगी और माना जा रहा है कि यह बॉक्स ऑफिस पर ‘वॉर 2’ को कड़ी टक्कर देगी। KBC 17 के मंच पर गूंजा ‘ऑपरेशन सिंदूर’: भारत की तीन शेरनियों ने सुनाई वीरगाथा