President Election : राष्ट्रपति चुनाव 18 जुलाई को

WhatsApp Image 2022 06 09 at 3.17.14 PM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 11:27 AM
bookmark
New Delhi : राष्ट्रपति चुनाव की तारीख का एलान कर  दिया  गया है | राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान 18 जुलाई को, व  मतगणना 21 जुलाई को किये जायेंगे |  राष्ट्रपति के चुनाव में लोकसभा-राज्यसभा के सभी सांसद और सभी राज्यों के विधायक वोट डालते हैं। इन सभी के वोट की अहमियत यानी वैल्यू अलग-अलग होती है। यहां तक कि अलग-अलग राज्य के विधायक के वोट की वैल्यू भी अलग होती है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार बताया  कि  राष्ट्रपति चुनाव 2022 में कुल 4,809 मतदाता मतदान करेंगे। कोई भी राजनीतिक दल अपने सदस्यों को व्हिप जारी नहीं कर सकता:
अगली खबर पढ़ें

कलयुगी मां ने अपने 15 दिन के मासूम को बेचकर खरीदा टीवी, फ्रिज

Picsart 22 06 09 14 44 42 995
महिला ने 15 दिन के बच्चे को बेचा
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 05:10 AM
bookmark
इंदौर/एमपी- (Indore/MP)-मध्यप्रदेश के इंदौर (Indore MP) जिले से एक बेहद हैरान करने वाला और मन को परेशान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक कलयुगी मां ने अपने ही 15 दिन के बच्चे का सौदा कर दिया, और बदले में मिले साढ़े पांच लाख रुपए से बाइक फ्रिज और टीवी खरीद ली। पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला - दरअसल मध्य प्रदेश राज्य के इंदौर (Indore district in Madhya Pradesh) जिले के हीरा नगर थाना क्षेत्र में स्थित देवास इलाके के रहने वाले दंपत्ति अंतर सिंह और सायरा ने अपने 15 दिन के बच्चे का सौदा कर दिया। इनके बच्चे को देवास के ही एक दंपत्ति ने खरीदा। खबरों के मुताबिक जब शायरा गर्भवती हुई तो उसका अपने पति के साथ काफी विवाद होने लगा। पति का कहना था कि शायरा के पेट में पल रहा बच्चा उसका नहीं है। जब दोनों के बीच विवाद काफी बढ़ने लगा तो अबॉर्शन करवाने की बात होने लगी। किसी कारण वश सायरा का अबॉर्शन नहीं हो पाया। ऐसे में इस दंपत्ति ने फैसला किया कि वह इस बच्चे को बेच देंगे। बच्चे को बेचने की योजना बनाने के बाद दंपत्ति ने कुछ ऐसे लोगों से संपर्क किया जो इस काम में उनकी मदद कर सके। कुछ लोगों की मदद से देवास के ही एक दंपत्ति के साथ उनका सौदा तय हुआ। और जब डिलीवरी के बाद उनका बच्चा 15 दिन का हुआ तो दंपत्ति बच्चे को खरीद कर अपने साथ लेकर गया। और बदले में अंतर और शायरा को साढ़े पांच लाख रुपए दिए।
Mahima Chaudhary को हुआ ब्रेस्ट कैंसर, अनुपम खेर ने शेयर किया वीडियो
किसी तरह से बच्चे की खरीददारी की यह जानकारी पुलिस को मिली। तब पुलिस ने इस मामले की छानबीन शुरू की। छानबीन के बाद पुलिस ने बच्चे को बेचने वाले दंपत्ति के साथ-साथ इस काम में उनकी मदद करने वाले दलालों को भी हिरासत में ले लिया अब तक पुलिस ने 6 आरोपियों को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया है। बच्चे की तलाश की जा रही है। पुलिस ने आरोपियों पर गंभीर धाराएं लगाते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है।
अगली खबर पढ़ें

Mahima Chaudhary को हुआ ब्रेस्ट कैंसर, अनुपम खेर ने शेयर किया वीडियो

Picsart 22 06 09 13 39 24 429
महिमा चौधरी को हुआ ब्रेस्ट कैंसर
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 03:24 AM
bookmark
Mahima Chaudhary- बॉलीवुड अभिनेत्री महिमा चौधरी ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही है। अभिनेता अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें अभिनेत्री ने अपने ब्रेस्ट कैंसर होने की बात को रिवील किया है। अनुपम खेर द्वारा शेयर किए गए वीडियो में अभिनेत्री महिमा चौधरी (Mahima Chaudhary look) का बिल्कुल अलग लुक नजर आ रहा है, जिसमें उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो रहा है। कीमोथेरेपी के वजह से इनके सर के बाल झड़ चुके हैं। वीडियो में अभिनेत्री महिमा चौधरी का दर्द छलक कर सामने आया है। इस वीडियो में महिमा अपने एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए कह रही है कि उन्हें जब पहली बार इस बीमारी के बारे में पता चला था, तो वह काफी घबरा गई थी और रोने लगी थी। तब साथ में मौजूद उनकी बहन ने यह कहते हुए उनका हौसला बढ़ाया था कि इसका ट्रीटमेंट संभव है। महिमा को ब्रेस्ट कैंसर के बारे में तब पता चला जब वह वार्षिक रूप से होने वाले अपने शारीरिक परीक्षण के लिए गई हुई थी। इसी दौरान डॉक्टर को इनमें कैंसर के कुछ लक्षण दिखाई दिए जिसके बाद इनकी बायोप्सी कराई गई और उसमें कैंसर होने की बात की पुष्टि हुई।
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)

अनुपम खेर द्वारा शेयर किए गए वीडियो (Anupam Kher share a video of Mahima Chaudhary) में अपने अनुभव को शेयर करते हुए अभिनेत्री महिमा चौधरी भावुक होते नजर आई हैं। अभिनेत्री का यह वीडियो शेयर करते हुए अनुपम ने कैप्शन में लिखा है कि -"1 महीने पहले जब मैं यूएस में था तो एक बहुत जरूरी प्ले के लिए मैंने महिमा को फोन किया। जब मैंने महिमा को फोन किया तो हमारी कन्वर्सेशन एक अलग ही मोड़ पर चली गई। पता चला की महिमा ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही है। उनका जीवन जीने का तरीका उनका एटीट्यूड कई महिलाओं को आशा की नई किरण दे सकता है। वह चाहती थी कि मैं उनकी इस जर्नी को डिस्क्लोज करने में मदद करूं। लोगों को बताने के दौरान उनका हिस्सा बनूं। उन्होंने मेरी तारीफ की पर मैं कहना चाहता हूं महिमा कि तुम मेरी हीरो हो। मेरे दोस्तों, महिमा को प्यार व बहुत सारी दुआएं दीजिए। अब वे वापसी कर रही हैं और दोबारा उड़ान भरने के लिए तैयार है। जो भी प्रोड्यूसर और डायरेक्टर है, अब आपके पास मौका है इस ब्रिलियंस को पाने का। जय हो।"
Sonam Kapoor Birthday Special- सोनम कपूर ने क्यूट वीडियो शेयर कर लिखा ‘बर्थडे वीक शुरू”