Chhattisgarh: नयी नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत ट्रेन पर पथराव, कोई हताहत नहीं

13 12
छत्तीसगढ़: नयी नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत ट्रेन पर पथराव, कोई हताहत नहीं
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 05:13 AM
bookmark
Chhattisgarh: रायपुर: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में अज्ञात लोगों ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव कर खिड़कियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। रेल विभाग के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

Chhattisgarh News

रेल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बुधवार शाम दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसईसीआर) के अंतर्गत रायपुर रेलवे डिवीजन के दुर्ग और भिलाई नगर रेलवे स्टेशनों के मध्य अज्ञात लोगों ने वंदे भारत ट्रेन पर पथराव कर दिया। उन्होंने बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस बुधवार को नागपुर से बिलासपुर की ओर रवाना हुई थी। जब वह दुर्ग और भिलाई नगर स्टेशन के मध्य पहुंची तब कुछ लोगों ने ट्रेन पर पथराव कर दिया। इससे ई वन कोच की एक खिड़की क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना में किसी के घायल होने की जानकारी नहीं है। अधिकारी ने बताया कि घटना की जानकारी रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) को दे दी गई है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर और नागपुर (महाराष्ट्र) के बीच शुरू की गई देश की छठवीं वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नागपुर से हरी झंडी दिखाई थी।

Mumbai News : मध्य मुंबई की बहुमंजिला इमारत में आग, कोई हताहत नहीं

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Job Update- बैंक ऑफ महाराष्ट्र में अप्रेंटिस के 314 पदों के लिए 23 दिसंबर तक करें आवेदन

Picsart 22 12 15 12 55 19 998
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 06:17 AM
bookmark
Bank of Maharashtra Recruitment- बैंक में नौकरी की चाहत रखने वालों के लिए शानदार मौका है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने अप्रेंटिसशिप के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके तहत देश भर में भर्ती की जाएगी। इस समय बैंक ऑफ महाराष्ट्र में अप्रेंटिस के खाली पद छत्तीसगढ़, दिल्ली, गोवा, चंडीगढ़, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक, राजस्थान, पंजाब, तमिलनाडु एवं पश्चिम बंगाल में हैं। ऐसे में इन जगहों पर रिक्त पदों के लिए आवेदन 23 दिसंबर तक किए जा सकेंगे।

योग्यता-

अभ्यर्थियों का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना आवश्यक है।

आयु सीमा-

आवेदक की न्यूनतम आयु 20 वर्ष एवं अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए।

स्टाइपेंड-

अगर उम्मीदवार का चयन होता है तो हर महीने स्टाइपेंड के तौर पर नियुक्त कैंडिडेट को 9000 रुपये प्रदान किए जाएंगे। अप्रेंटिसशिप की जो अवधि होगी वो 1 साल की होगी।

आवेदन शुल्क-

अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस एवं ओबीसी कैंडिडेट को 150 रुपये आवदेन शुल्क के तौर पर देने होंगे। वहीं एससी, एसटी कैंडिडेट को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। जो भी दिव्यांग कैंडिडेट हैं उनसे आवेदन के लिए कोई भी फीस नहीं ली जाएगी।

सेलेक्शन प्रक्रिया-

बैंक ऑफ महाराष्ट्र में अभ्यर्थियों का सेलेक्शन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। इसमें दरअसल स्टेट वाइज मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी जिसमें 12वीं या डिप्लोमा में प्राप्त अंकों को लेकर मेरिट तैयार की जाएगी।

आवेदन प्रक्रिया-

इच्छुक उम्मीदवार बैंक ऑफ महाराष्ट्र की ऑफिशियल वेबसाइट bankofmaharashtra.in पर जाकर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
Job Update- मध्यप्रदेश में पटवारी के 6 हजार से भी अधिक पदों पर रिक्तियां जारी, 5 जनवरी से करे आवेदन
अगली खबर पढ़ें

National News : कश्मीर में लौटा अमन-चैन, क्षेत्र के आर्थिक विकास के लिये सरकार प्रतिबद्ध : सिंधिया

Sindhiya e1671089404858
Peace returned to Kashmir, Government committed to the economic development of the region: Scindia
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 12:13 PM
bookmark
नई दिल्ली। नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि दशकों बाद जम्मू कश्मीर में अमन-चैन का माहौल लौटा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार इस क्षेत्र में पर्यटन, सम्पर्क सहित आर्थिक विकास के लिये प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। सिंधिया ने लोकसभा में नेशनल कॉन्फ्रेंस के हसनैन मसूदी के पूरक प्रश्न के उत्तर में यह बात कही।

Mumbai News : मध्य मुंबई की बहुमंजिला इमारत में आग, कोई हताहत नहीं

मसूदी ने कहा कि इस साल 80 लाख पर्यटक कश्मीर में आए, लेकिन श्रीनगर हवाई अड्डे की क्षमता इतनी अधिक नहीं है, क्योंकि 110 उड़ान आ रही हैं। उन्होंने पूछा कि ऐसे में क्या सरकार अवंतीपुरा हवाई अड्डे को परिचालन में लाने का विचार करेगी? इस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि कश्मीर में माहौल अच्छा हुआ है और इतनी अधिक संख्या में उड़ान आ रही हैं।

National News

नागर विमानन मंत्री ने कहा कि जो हमारे सरकार की प्रतिबद्धता रही है और जम्मू कश्मीर में हमने जिस तरह का वातावरण तैयार किया है, उससे वहां न केवल आर्थिक प्रगति एवं विकास का मार्ग प्रशस्त हुआ है, बल्कि यह क्षेत्र राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पर्यटन की दृष्टि से ऐतिहासिक मोड़ पर पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि सालों और दशकों बाद इस क्षेत्र में अमन चैन का माहौल एवं आर्थिक प्रगति का मार्ग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में प्रशस्त हुआ है।

Khatauli by-Election : खतौली उपचुनाव के दौरान चुनाव ड्यूटी से गैरहाजिर 86 कर्मचारियों को नोटिस दिया गया

सिंधिया ने बताया कि श्रीनगर में स्थित हवाई अड्डे के विस्तार के लिये 1000 करोड़ रुपये की लागत से काम हो रहा है, ताकि इसे आधुनिक एवं सुविधा सम्पन्न बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि इसके अलावा 800 करोड़ रुपये की लागत से जम्मू स्थित हवाई अड्डे का विस्तार किया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जहां तक अवंतीपुरा हवाई अड्डे का सवाल है, इसके बारे में जम्मू कश्मीर की सरकार से चर्चा चल रही है।