Bank of Maharashtra Recruitment- बैंक में नौकरी की चाहत रखने वालों के लिए शानदार मौका है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने अप्रेंटिसशिप के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके तहत देश भर में भर्ती की जाएगी। इस समय बैंक ऑफ महाराष्ट्र में अप्रेंटिस के खाली पद छत्तीसगढ़, दिल्ली, गोवा, चंडीगढ़, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक, राजस्थान, पंजाब, तमिलनाडु एवं पश्चिम बंगाल में हैं। ऐसे में इन जगहों पर रिक्त पदों के लिए आवेदन 23 दिसंबर तक किए जा सकेंगे।
योग्यता-
अभ्यर्थियों का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना आवश्यक है।
आयु सीमा-
आवेदक की न्यूनतम आयु 20 वर्ष एवं अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए।
स्टाइपेंड-
अगर उम्मीदवार का चयन होता है तो हर महीने स्टाइपेंड के तौर पर नियुक्त कैंडिडेट को 9000 रुपये प्रदान किए जाएंगे। अप्रेंटिसशिप की जो अवधि होगी वो 1 साल की होगी।
आवेदन शुल्क-
अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस एवं ओबीसी कैंडिडेट को 150 रुपये आवदेन शुल्क के तौर पर देने होंगे। वहीं एससी, एसटी कैंडिडेट को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। जो भी दिव्यांग कैंडिडेट हैं उनसे आवेदन के लिए कोई भी फीस नहीं ली जाएगी।
सेलेक्शन प्रक्रिया-
बैंक ऑफ महाराष्ट्र में अभ्यर्थियों का सेलेक्शन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। इसमें दरअसल स्टेट वाइज मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी जिसमें 12वीं या डिप्लोमा में प्राप्त अंकों को लेकर मेरिट तैयार की जाएगी।
आवेदन प्रक्रिया-
इच्छुक उम्मीदवार बैंक ऑफ महाराष्ट्र की ऑफिशियल वेबसाइट bankofmaharashtra.in पर जाकर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
Job Update- मध्यप्रदेश में पटवारी के 6 हजार से भी अधिक पदों पर रिक्तियां जारी, 5 जनवरी से करे आवेदन