Noida Farmers News: जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह ने किसानों को कहा गुंडा, वीडियो वायरल

Photo 6
noida farmers news
locationभारत
userचेतना मंच
calendar31 May 2022 07:04 PM
bookmark
Noida Farmers News: ग्रेटर नोएडा/जेवर। जेवर विधानसभा क्षेत्र के विधायक धीरेन्द्र सिंह (Dhirendra Singh) के विरूद्ध किसान संगठनों में भारी रोष व्याप्त है। संगठनों का आरोप है कि विधायक ने सभी किसान संगठनों को 'गुंडा' कहा है। दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है। यह वीडियो गौतमबुद्धनगर कलक्ट्रेट की एक बैठक का है। बैठक में जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. की ठीक बगल में बैठे हुए जेवर क्षेत्र के विधायक धीरेन्द्र सिंह धाराप्रवाह बोल रहे हैं। अपने इस संबोधन में 'विधायक' कह रहे हैं कि गौतमबुद्धनगर जिले के किसान संगठन (Noida Farmers) गुंडा गर्दी करते हैं। इन संगठनों के नेता तहसील में धरना देते हैं तो तहसीलदार धरना खत्म कराने के लालच में उन्हें चाय पिलाते हैं। यह नहीं देखते कि वे कितने बड़े गुंडे हैं। वे थानों में दलाली करते हैं। इस वीडियो में धीरेन्द्र सिंह यह भी आरोप लगा रहे हैं कि किसान संगठन (Noida Farmers News) टोल प्लाजाओं से गुंडागर्दी के दम पर गाड़ी मुफ्त में पास कराते हैं। गाड़ी पास कराने की फिगर (संख्या) का विवरण भी श्री सिंह अपने संबोधन में देते हुए सुनाई पड़ रहे हैं। विधायक ने बाकायदा संगठनों के नाम लेकर गुंडागर्दी करने के गंभीर आरोप जड़े हैं। उन्होंने भारतीय किसान यूनियन के साथ ही साथ भाकियू (भानु), भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति), भारतीय किसान सभा, बीकेयू (एकता) एवं बीकूये (अम्बावता) के नाम लेते हुए आरोपों की बौछार की है। यह भी कहा है कि पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के रहते हुए भी जिले में यह गुंडागर्दी हो रही है। इस वीडियो के वायरल होते ही किसान संगठनों (Noida Farmers News) में रोष व्याप्त हो गया है। सभी किसान संगठन अपने-अपने स्तर पर बैठक करके विधायक के संबोधन की निंदा कर रहे हैं। साथ ही इस मामले में आगे की रणनीति पर भी मंथन कर रहे हैं। इन संगठनों का कहना है कि किसानों के नाम पर राजनीति करके ही धीरेन्द्र सिंह विधायक बना है। भारतीय किसान यूनियन के नेता पवन खटाना का कहना है कि विधायक ने आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करके किसानों तथा किसान संगठनों का घोर अपमान किया है। श्री खटाना ने साफ-साफ कहा है कि कोई व्यक्ति गुंडा या अपराधी हो सकता है, किन्तु किसान संगठन गुंडा कैसे हो गया? इसी प्रकार की प्रतिक्रिया अनेक किसान नेताओं ने दी है। इन नेताओं का कहना है कि सभी किसान संगठन विधायक द्वारा किए गए अपमान का बदला अवश्य लेंगे। बड़ी खबर- BJP में शामिल होंगे हार्दिक पटेल! सूत्रों ने की पुष्टि

शीशे के घर से फेंका पत्थर

सब जानते हैं कि रबूपुरा में रहने वाले धीरेन्द्र सिंह किसान आंदेालन के बल बूते पर ही 'विधायकी' तक पहुंचे हैं। मई 2011 में भट्टा पारसौल में हुए किसान अंादोलन के दौरान धीरेन्द्र सिंह ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर आंदोलन स्थल तक लाए थे। उनके इसी कार्य ने उन्हें रातोंरात 'नेता' बना दिया था। बाद में जिले के एक बड़े नेता की पैरोकारी से ये भाजपा में शामिल होकर उसी पैरोकार की परोपकारी से विधानसभा चुनाव का टिकट पा गए और अब भाजपा से ही दूसरी बार विधायक हैं। यह तो ठीक वैसे ही हुआ जैसे कोई शीशे के मकान में रहकर दूसरे के मकान पर पत्थर फेंक रहा हो।

संगठन कैसे गुंडा

इन संगठनों का कहना है कि किसानों के नाम पर राजनीति करके ही धीरेन्द्र सिंह विधायक बना है। भारतीय किसान यूनियन के नेता पवन खटाना का कहना है कि विधायक ने आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करके किसानों तथा किसान संगठनों का घोर अपमान किया है। श्री खटाना ने साफ-साफ कहा है कि कोई व्यक्ति गुंडा या अपराधी हो सकता है, किन्तु किसान संगठन गुंडा कैसे हो गया? इसी प्रकार की प्रतिक्रिया अनेक किसान नेताओं ने दी है। इन नेताओं का कहना है कि सभी किसान संगठन विधायक द्वारा किए गए अपमान का बदला अवश्य लेंगे।
अगली खबर पढ़ें

Divorce- मैगी बना पति पत्नी के बीच तलाक की वजह

Picsart 22 05 31 13 18 29 428
मैगी बना तलाक की वजह (PC-Facebook)
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:14 AM
bookmark
मैगी बच्चों से लेकर बड़ों तक का पसंदीदा फास्ट फूड। शायद ही कोई ऐसा हो जिसे मैगी खाना पसंद ना हो। जोरों की भूख लगी हो और और खाने को कुछ ना हो तो झटपट तैयार होने वाली चीज में सबसे पहला नाम आता है मैगी का। यूं तो मैगी सबकी फेवरेट होती है, लेकिन अगर हम कहें कि यही मैगी पति पत्नी के बीच तलाक (Maggie was the reason of divorce) की वजह बन गया तो शायद इस बात पर यकीन करना मुश्किल होगा। लेकिन यह बात पूरी तरह से सच है कि मैगी की वजह से ही एक पति पत्नी के बीच तलाक हो गया। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है- दरअसल यह अजीबोगरीब मामला सामने आया है कर्नाटक के बेल्लारी से। जहां पर एक पति पत्नी के बीच हुए तलाक की वजह बनी मैगी। कर्नाटक कोर्ट के जज एम एल रघुनाथ के मुताबिक कोर्ट में एक पति ने तलाक की अर्जी इस वजह से दी क्योंकि उसकी पत्नी को सिर्फ मैगी बनाना ही आता था। पत्नी प्रोविजन स्टोर से केवल मैगी और इंस्टेंट नूडल खरीद कर लाती थी। और सुबह दोपहर शाम पति को खाने के लिए सिर्फ मैगी ही देती थी।

जज ने दिया केस को 'मैगी केस' नाम -

सुबह, दोपहर, शाम मैगी खाकर बेहद परेशान हुआ पति कोर्ट में तलाक (Divorce) की अर्जी लेकर पहुंच गया। पति का कहना था कि उसकी पत्नी को खाना बनाना नहीं आता और वह सीखना भी नहीं चाहती। कोर्ट के जज एमएल रघुनाथ ने पति पत्नी की आपसी रजामंदी से पति को अर्जी को स्वीकार करते हुए इन्हें तलाक दे दिया। जज एमएल रघुनाथ ने बताया कि कोर्ट द्वारा इस अजीबोगरीब केस को 'मैगी केस' का नाम दे दिया है।
संत परमहंस दास के Tajmahal में प्रवेश को लेकर आज इलाहाबाद हाई कोर्ट में होगी सुनवाई
शुक्रवार को मैट्रिमोनियल कैसे पर हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जज एमएल रघुनाथ ने देशभर में बढ़ रहे तलाक (Increased case of Divorce) के मामले को लेकर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि आजकल के जमाने में लोग छोटी-छोटी बातों को लेकर कोर्ट में तलाक की अर्जी लेकर पहुंच जाते हैं। इसी वक्त इन्होंने इस अजीबोगरीब मैगी केस का उदाहरण भी दिया।    
अगली खबर पढ़ें

बड़ी खबर- BJP में शामिल होंगे हार्दिक पटेल! सूत्रों ने की पुष्टि

Picsart 22 05 31 12 54 54 752
हार्दिक पटेल
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 01:32 AM
bookmark
Hardik Patel - कांग्रेस पार्टी के नेता रह चुके हार्दिक पटेल अब जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। 18 मई 2022 को हार्दिक ने कांग्रेस पार्टी को दे दिया था इस्तीफा तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि यह किसी अन्य बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं। हालांकि यह भी उम्मीद लगाई जा रही थी कि हार्दिक पटेल आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं, परंतु अब इनके बीजेपी में शामिल होने की खबर सामने आ रही है।

इस वजह से छोड़ा था कांग्रेस का साथ -

कांग्रेस पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष का कार्यभार संभाल रहे हार्दिक पटेल (Hardik Patel) ने कांग्रेस पार्टी का दामन यह कहते हुए छोड़ दिया कि यहां पर उन्हें फैसले लेने की स्वतंत्रता और अधिकार नहीं है। 18 मई 2022 को हार्दिक ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया था जिसके बाद से ही इनके किसी अन्य बड़ी पार्टी में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थे। कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने के बाद हार्दिक पटेल ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा था कि देश के हित में हो रहे किसी भी काम में कांग्रेस पार्टी सिर्फ बाधा बनने का काम करती है। फिर यह काम चाहे अयोध्या में राम मंदिर बनने का हो, या फिर कश्मीर से धारा 370 हटाने का हो, जीएसटी लागू करने का हो, या फिर नागरिकता कानून एनआरसी का मुद्दा हो, हर मामले में कांग्रेस पार्टी सिर्फ टांग अड़ाने का काम करती है।
Sidhu Moose wala- नवंबर में इस लड़की के साथ शादी करने वाले थे सिद्धू मूसे वाला, 2 साल पहले हुई थी सगाई

बीजेपी में शामिल होंगे हार्दिक -

खबर सामने आ रही है कि हार्दिक पटेल 2 जून को भारतीय जनता पार्टी (Hardik Patel will join bjp) का हिस्सा बन सकते हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि साल 2022 में गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ही यह भारतीय जनता पार्टी का हिस्सा बन जायेंगे। बीजेपी सूत्रों ने हार्दिक पटेल के बीजेपी में शामिल होने की बात की पुष्टि की है।