Noida Farmers News: जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह ने किसानों को कहा गुंडा, वीडियो वायरल

शीशे के घर से फेंका पत्थर
सब जानते हैं कि रबूपुरा में रहने वाले धीरेन्द्र सिंह किसान आंदेालन के बल बूते पर ही 'विधायकी' तक पहुंचे हैं। मई 2011 में भट्टा पारसौल में हुए किसान अंादोलन के दौरान धीरेन्द्र सिंह ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर आंदोलन स्थल तक लाए थे। उनके इसी कार्य ने उन्हें रातोंरात 'नेता' बना दिया था। बाद में जिले के एक बड़े नेता की पैरोकारी से ये भाजपा में शामिल होकर उसी पैरोकार की परोपकारी से विधानसभा चुनाव का टिकट पा गए और अब भाजपा से ही दूसरी बार विधायक हैं। यह तो ठीक वैसे ही हुआ जैसे कोई शीशे के मकान में रहकर दूसरे के मकान पर पत्थर फेंक रहा हो।संगठन कैसे गुंडा
इन संगठनों का कहना है कि किसानों के नाम पर राजनीति करके ही धीरेन्द्र सिंह विधायक बना है। भारतीय किसान यूनियन के नेता पवन खटाना का कहना है कि विधायक ने आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करके किसानों तथा किसान संगठनों का घोर अपमान किया है। श्री खटाना ने साफ-साफ कहा है कि कोई व्यक्ति गुंडा या अपराधी हो सकता है, किन्तु किसान संगठन गुंडा कैसे हो गया? इसी प्रकार की प्रतिक्रिया अनेक किसान नेताओं ने दी है। इन नेताओं का कहना है कि सभी किसान संगठन विधायक द्वारा किए गए अपमान का बदला अवश्य लेंगे।अगली खबर पढ़ें
शीशे के घर से फेंका पत्थर
सब जानते हैं कि रबूपुरा में रहने वाले धीरेन्द्र सिंह किसान आंदेालन के बल बूते पर ही 'विधायकी' तक पहुंचे हैं। मई 2011 में भट्टा पारसौल में हुए किसान अंादोलन के दौरान धीरेन्द्र सिंह ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर आंदोलन स्थल तक लाए थे। उनके इसी कार्य ने उन्हें रातोंरात 'नेता' बना दिया था। बाद में जिले के एक बड़े नेता की पैरोकारी से ये भाजपा में शामिल होकर उसी पैरोकार की परोपकारी से विधानसभा चुनाव का टिकट पा गए और अब भाजपा से ही दूसरी बार विधायक हैं। यह तो ठीक वैसे ही हुआ जैसे कोई शीशे के मकान में रहकर दूसरे के मकान पर पत्थर फेंक रहा हो।संगठन कैसे गुंडा
इन संगठनों का कहना है कि किसानों के नाम पर राजनीति करके ही धीरेन्द्र सिंह विधायक बना है। भारतीय किसान यूनियन के नेता पवन खटाना का कहना है कि विधायक ने आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करके किसानों तथा किसान संगठनों का घोर अपमान किया है। श्री खटाना ने साफ-साफ कहा है कि कोई व्यक्ति गुंडा या अपराधी हो सकता है, किन्तु किसान संगठन गुंडा कैसे हो गया? इसी प्रकार की प्रतिक्रिया अनेक किसान नेताओं ने दी है। इन नेताओं का कहना है कि सभी किसान संगठन विधायक द्वारा किए गए अपमान का बदला अवश्य लेंगे।संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें







