Business : भारत-ऑस्ट्रेलिया एफटीए से द्विपक्षीय व्यापार होगा 70 अरब डॉलर के पार

16 20
Business
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Dec 2022 08:30 PM
bookmark
Business : नयी दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) से अगले पांच साल में वस्तुओं और सेवाओं का द्विपक्षीय व्यापार 70 अरब डॉलर के पार पहुंचाने में मदद करेगा। आर्थिक शोध संस्थान ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनीशिएटिव (जीटीआरआई) ने यह जानकारी दी।

Business

भारत-ऑस्ट्रेलिया आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौता (ईसीटीए) 29 दिसंबर से लागू हो गया है। जीटीआरआई ने कहा कि 23 अरब डॉलर का व्यापार पहले दिन से ही शुल्क मुक्त हो जाएगा। जीटीआरआई के सह-संस्थापक अजय श्रीवास्तव ने बयान में कहा कि यह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वित्त वर्ष 2021-22 में 25 अरब डॉलर के वस्तुओं के व्यापार का 93 प्रतिशत है। यह कठिन समय में अधिक व्यापार के अवसर उपलब्ध करायेगा। जीटीआरआई का अनुमान है कि यह द्विपक्षीय व्यापार भरोसेमंद व्यापार संबंधों और ऑस्ट्रेलिया के धीरे-धीरे चीन से दूर होने से अगले पांच साल में 70 अरब डॉलर को पार कर जाएगा।'

Lucknow : दलितों व पिछड़ों का हक छीन रही है भाजपा : अखिलेश यादव

West Bengal : झारखंड की अभिनेत्री की हत्या के मामले में पति गिरफ्तार

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

National News : सेना ने अहमदाबाद में जवानों के लिए पहली 3डी-प्रिंटेड आवासीय इकाई का उद्घाटन किया

3d home
Army inaugurates first 3D-printed residential unit for jawans in Ahmedabad
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 04:06 PM
bookmark
नई दिल्ली। सेना ने अपने जवानों के लिए अहमदाबाद छावनी में पहली 3डी-प्रिंटेड आवासीय इकाई का उद्घाटन किया। रक्षा मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। 3डी प्रिंटिंग प्रौद्योगिकी में जटिल सॉफ्टवेयर और एक रोबोटिक इकाई का इस्तेमाल किया जाता है, जो एक डिजिटल मॉडल से विभिन्न स्तरों के माध्यम से कोई ढांचा बनाने में मददगार होती है।

National News

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भारतीय सेना ने अहमदाबाद छावनी में अपने जवानों के लिए 28 दिसंबर को अपनी पहली 3डी-प्रिंटेड आवासीय इकाई का उद्घाटन किया। उसने कहा कि आवासीय इकाई का निर्माण सैन्य आभियांत्रिकी सेवा (एमईएस) ने अत्याधुनिक 3डी त्वरित निर्माण प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करते हुए मीकॉब प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर किया है।

MP News : अरे बाबा! छोटी सी गलती की इतनी बड़ी सजा

अधिकारियों ने बताया कि 71 वर्ग मीटर क्षेत्र में आवासीय इकाई का निर्माण कार्य 3डी प्रिंटेड नींव, दीवारों और स्लैब का इस्तेमाल कर केवल 12 सप्ताह में पूरा किया गया, जिसमें गैराज भी शामिल है। मंत्रालय ने कहा कि आपदारोधी ढांचे के निर्माण में जोन-3 संबंधी भूकंपरोधी नियमों और हरित भवन निर्माण नियमों का पालन किया गया है। 3डी प्रिंटेड भवन आधुनिक समय में त्वरित निर्माण प्रयासों का प्रतीक हैं, जो सशस्त्र बलों के कर्मियों की बढ़ती आवास जरूरतों को पूरा करेंगे। उसने कहा कि यह संरचना ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ को मजबूत करने की भारतीय सेना की प्रतिबद्धता का भी प्रमाण है।

National News

बयान के अनुसार अहमदाबाद स्थित सेना के गोल्डन कतार विभाग ने परियोजना के क्रियान्वयन में अहम भूमिका निभाई है। उसने कहा कि भारतीय सेना की इकाइयों ने अभियानों के लिए पूर्व-निर्मित स्थायी सुरक्षा और ऊपरी सुरक्षा के निर्माण में पहले से ही 3डी प्रिंटिंग तकनीक का उपयोग किया है। इस तरह के ढांचों को पिछले एक साल की अवधि में मान्यता मिलते देखा जा रहा है और इसे सभी तरह के भूभागों में शामिल होते देखा जा सकता है। ताजा उदाहरण केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख का है।

चीनी महिला और दलाई लामा क्या है कनेक्शन ?

नवंबर में सूत्रों ने कहा था कि भारतीय सेना ने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर आधुनिक 3डी प्रिंटिंग प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करते हुए ‘स्थायी रक्षात्मक ढांचों’ के निर्माण की परिकल्पना की है। यह कदम रक्षा तैयारियों को उन्नत करने के साथ ही समय बचाने वाला भी होगा।
अगली खबर पढ़ें

चीनी महिला और दलाई लामा क्या है कनेक्शन ?

Picsart 22 12 29 14 27 17 747
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 06:39 PM
bookmark
Bihar - बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा (Dalai Lama) इस समय बिहार के बोधगया में प्रवास पर आए हुए हैं। 29 दिसंबर गुरुवार से बोधगया में दलाई लामा का तीन दिवसीय शैक्षिक कार्यक्रम शुरू होने वाला है। इनके इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में इन्हें नुकसान पहुंचाने वाले कुछ असामाजिक तत्वों को लेकर पुलिस में अलर्ट जारी किया गया है। जिसके बाद से पुलिस हाई अलर्ट पर आ गई है। दलाई लामा (Dalai Lama) पर होने वाले जासूसी के शक के बीच एक चीनी महिला के स्केच ने हड़कंप मचा दिया है। कौन है यह चीनी महिला जिसका स्केच सामने आते ही सनसनी फैल गई है? क्यों है पुलिस को इस महिला की तलाश और इस चीनी महिला का दलाई लामा से क्या है संबंध? आइए जानते हैं -

चीनी महिला के स्केच ने मचाया हड़कंप -

बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा की जासूसी से जुड़ा अलर्ट जारी होने के बाद एक चीनी महिला के स्केच ने सनसनी फैला दी है। बताया जा रहा है कि यह चीनी महिला पिछले 2 साल से देश के अलग-अलग हिस्सों में रह रही है। हालांकि महिला का कोई फॉरेन रिकॉर्ड सामने नहीं आया है, लेकिन यह आशंका जाहिर की जा रही है कि दलाई लामा की जासूसी से इस महिला का खास संबंध है।

चीनी महिला की तलाश में बोधगया पुलिस -

बोधगया पुलिस चीनी महिला के तलाश में जुटी हुई है। जिस चीनी महिला का स्केच सामने आया है, उसका नाम सॉन्ग शियाओलॉन बताया जा रहा है। इसका वीजा नंबर 901BAAB2J और पासपोर्ट नंबर EH2722976 बताया जा रहा है। पुलिस इस चीनी महिला की तलाश के लिए सोशल मीडिया का भी सहारा ले रही है। इसके साथ ही केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों और खुफिया एजेंसियों का रडार भी इसे ट्रैक करने में लगा हुआ है। फिलहाल अभी तक पुलिस को इस संदिग्ध चीनी महिला का कोई सुराख नहीं मिला है।

दलाई लामा की जासूसी को लेकर इस संदिग्ध चीनी महिला पर पुलिस को क्यों है शक -

एक स्थानीय वेबसाइट में यह दावा किया गया है कि यह संदिग्ध चीनी महिला पिछले 2 साल से भारत में रह रही है। फॉरेन सेक्टर में उसके यहां रहने से जुड़ा कोई भी रिकॉर्ड नहीं है। इसी वजह से इस महिला के ऊपर कुछ संदिग्ध पॉइंट बन रहे हैं। यही वजह है कि इसके चीनी जासूस होने के शक को बेबुनियाद नहीं माना जा सकता। पुलिस विभाग में इस महिला को लेकर अलर्ट जारी किया गया है और जोर शोर से इसकी तलाश की जा रही है।

बोधगया में शुरू हुआ दलाई लामा का तीन दिवसीय कार्यक्रम -

आज बिहार के बोधगया में दलाई लामा (Dalai Lama) के तीन दिवसीय शैक्षिक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है। आज सुबह दलाई लामा ने एक सभा को संबोधित करते हुए कुछ ज्ञान की बातें बताई।
बिहार में फूटा कोरोना बम, मिले 11 कोविड पॉजिटिव, अब तक हजारों लोगों के संपर्क में आ चुके ये लोग