G-20 : गोवा में आज शुरू होगी जी-20 विकास कार्य समूह की तीसरी बैठक

Goa
Third meeting of G-20 Development Working Group will start in Goa today
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 08:32 PM
bookmark
पणजी। गोवा में मंगलवार को शुरू होने वाली जी-20 विकास कार्य समूह (डीडब्ल्यूजी) की बैठक विकास के नतीजे निर्धारित करेगी। इन पर वाराणसी में होने वाली अंतिम मंत्री स्तरीय बैठक में चर्चा की जाएगी। केंद्र सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

G-20

UP Nikay Chunav : आज थमेगा चुनाव प्रचार का शोर, चार रंगों से होगा चुनाव

डीडब्ल्यूजी में ठोस परिणाम आने की उम्मीद

संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव (जी-20) नागराज नायडू काकानूर ने कहा कि गोवा में बैठक बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि हम बातचीत के उस चरण में हैं, जहां हम जी-20 के सभी सदस्यों के साथ पूर्व में चर्चा किए गए विषयों पर बातचीत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह एक चुनौतीपूर्ण प्रक्रिया है और देशों के बीच अनेक प्रकार से आदान-प्रदान होंगे, लेकिन हमें उम्मीद है कि डीडब्ल्यूजी में ठोस परिणाम सामने आएंगे। डीडब्ल्यूजी के पहले दो सत्रों का आयोजन मुंबई और केरल में हुआ था।

G-20

Manipur हिंसा में मारे गए लोगों का आंकड़ा नहीं दे रही भाजपा सरकार : ममता बनर्जी

विकास के नतीजे तय करेगी बैठक

काकानूर ने कहा कि गोवा में बैठक (नौ और 11 मई के बीच) विकास के नतीजे निर्धारित करने की दिशा में कार्य करेगी, जिन पर वाराणसी में मंत्री स्तरीय अंतिम बैठक में चर्चा की जाएगी। डीडब्ल्यूजी जी-20 का आधार है, क्योंकि यह विकास के कार्यक्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करता है जो मौजूदा परिदृश्य में बेहद महत्वपूर्ण है। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Manipur हिंसा में मारे गए लोगों का आंकड़ा नहीं दे रही भाजपा सरकार : ममता बनर्जी

02 8
Manipur News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar09 May 2023 03:36 PM
bookmark

Manipur : कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हिंसा प्रभावित मणिपुर की मौजूदा स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार पूर्वोत्तर राज्य में हिंसा के दौरान मारे गए लोगों का स्पष्ट आंकड़ा नहीं दे रही है, जहां देखते ही गोली मारने का आदेश लागू है।बनर्जी ने स्थिति की समीक्षा के लिए मणिपुर में एक भी प्रतिनिधि नहीं भेजने के लिए भी केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा।

Manipur News

उन्होंने कहा कि न तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और न ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस बारे में कुछ कहा कि भाजपा शासित राज्य में आखिर हो क्या रहा है। बनर्जी ने कहा कि मैं मणिपुर की स्थिति से बहुत चिंतित हूं। देखते ही गोली मारने (के आदेश) से हुई मौतों का हमें स्पष्ट पता नहीं चल रहा है क्योंकि राज्य सरकार कोई सूचना नहीं दे रही है।

हालांकि, मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने बाद में कहा कि राज्य में हुए जातीय संघर्ष में करीब 60 लोगों की जान गई है। बनर्जी ने दावा किया कि मणिपुर हिंसा मानव निर्मित संकट है। भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए बनर्जी ने आरोप लगाया कि शाह कर्नाटक विधानसभा चुनाव में इतने व्यस्त हैं कि मणिपुर जाने के लिए उन्हें एक दिन का भी समय नहीं मिल सका जबकि उनके पास रक्षा बलों के हेलीकॉप्टर और विमान हैं।

भाजपा मणिपुर में नहीं, चुनाव में व्यस्त

उन्होंने कहा कि मणिपुर जल रहा है। लेकिन कोई इस बारे में बात नहीं कर रहा है। चुनाव आते-जाते रहते हैं, लेकिन लोगों की जान बचाना प्राथमिक कार्य है। भाजपा मणिपुर में उतनी व्यस्त नहीं है, जितनी चुनावों में है। वह (शाह) मणिपुर जा सकते थे। वह बाद में बंगाल आ सकते थे। केंद्रीय गृह मंत्री शाह मंगलवार को एक दिन की पश्चिम बंगाल यात्रा पर आएंगे। इस दौरान वह रवींद्रनाथ टैगोर जयंती समारोह में हिस्सा लेंगे और कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।

मेइती समुदाय की अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने की मांग के विरोध में तीन मई को 10 पहाड़ी जिलों में 'आदिवासी एकजुटता मार्च' आयोजित किए जाने के बाद पूर्वोत्तर राज्य में हिंसक झड़पें हुईं, जिसमें कम से कम 54 लोगों की मौत हो गई। मणिपुर की आबादी में मेइती समुदाय लगभग 53 प्रतिशत हैं और ज्यादातर इंफाल घाटी में रहते हैं। आदिवासी - नागा और कुकी - आबादी का 40 प्रतिशत हिस्सा हैं और पहाड़ी जिलों में रहते हैं।

Economy : फिच ने भारत की सॉवरेन रेटिंग को स्थिर परिदृश्य के साथ ‘बीबीबी-’ पर रखा

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Economy : फिच ने भारत की सॉवरेन रेटिंग को स्थिर परिदृश्य के साथ ‘बीबीबी-’ पर रखा

Fitch
Fitch maintains India's sovereign rating at 'BBB-' with a stable outlook
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 12:43 PM
bookmark
नई दिल्ली। फिच रेटिंग्स ने मंगलवार को भारत की सॉवरेन रेटिंग के परिदृश्य को स्थिर बताते हुए कहा कि देश में सुदृढ़ वृद्धि परिदृश्य बना हुआ है। उसने एक बयान में कहा कि फिच रेटिंग्स ने भारत की दीर्घकालिक विदेशी-मुद्रा जारीकर्ता डिफॉल्ट रेटिंग (आईडीआर) को स्थिर परिदृश्य के साथ ‘बीबीबी-’ पर रखा है।

Economy

Rashifal 9 May 2023- इन 4 राशियों के लिए आज का दिन होगा मुश्किल भरा

सॉवरेन रेटिंग के लिए के लिए मजबूत वृद्धि क्षमता महत्वपूर्ण

फिच रेटिंग्स ने कहा कि सॉवरेन रेटिंग के लिए मजबूत वृद्धि क्षमता एक महत्वपूर्ण कारक है। भारत की रेटिंग अन्य समकक्षों की तुलना में मजबूत वृद्धि परिदृश्य और बाहरी वित्तीय लचीलापन दर्शाती है, जिसने भारत को पिछले वर्ष में बड़े बाहरी झटकों से पार पाने में मदद की है। एजेंसी ने अगस्त 2006 से भारत की रेटिंग को ‘बीबीबी-’ पर रखा है, जो सबसे कम निवेश ग्रेड रेटिंग है।

Economy

IPL 2023: कोलकाता ने हासिल की जीत, पंजाब को 5 विकेट से हराया

सरकारों की उधार चुकाने की क्षमता के आधार पर तय होती है सॉवरेन रेटिंग

अंतरराष्ट्रीय एजेंसियां विभिन्न देशों की सरकारों की उधार चुकाने की क्षमता के आधार पर ‘सॉवरेन रेटिंग’ तय करती है। इसके लिए वह अर्थव्यवस्था, बाजार और राजनीतिक जोखिम को आधार मानती हैं। रेटिंग यह बताती है कि एक देश भविष्य में अपनी देनदारियों को चुका सकेगा या नहीं? आमतौर पर पूरी दुनिया में स्टैंडर्ड एंड पूअर्स (एसएंडपी), फिच और मूडीज इन्वेस्टर्स ही सॉवरेन रेटिंग तय करती हैं। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।