Air India से डील के बाद कर्मचारियों की नौकरी कैसे रहेगी सुरक्षित, होंगे कौन से बड़े बदलाव

Picsart 22 01 28 17 08 34 398
Air india deal (PC-File photo)
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 11:33 PM
bookmark
Air India - बीते गुरुवार को टैलेस (Talace Private Limited) जो कि टाटा सन्स (Tata Sons) की ही एक सहायक कंपनी है, उसने एयर इंडिया के प्रबंधकीय नियंत्रण की कमान अपने हाथ में ले ली है। इसके तहत प्रबंधन के द्वारा यह तय किया गया है कि एयर इंडिया को मानव संसाधन जैसी कई और सम्पत्तियां मिलेंगी। इसी के साथ आठ लोग और 140 से भी अधिक विमान दिए जाएंगे। इसमें एक चीज़ शामिल नहीं है जिसे भारत सरकार की एयर इंडिया एसेट होल्डिंग लिमिटेड (Air India Asset Holding AIAHL) को ट्रांसफर किया जाना है। इसके अंतर्गत जो लेन देन होगा उसमें 14,718 करोड़ रुपये के मूल्य के बराबर भूमि और भवन सहित कई गैर प्रमुख सम्पत्तियों को शामिल नहीं किया गया है। इसके अलावा एयर इंडिया (Air India) का विश्व का जो प्रसिद्ध कला संग्रह है उसको भी टाटा को नहीं दिया जाएगा। लेकिन हां टाटा को एयर इंडिया एक्सप्रेस के 24 विमान तो मिलेंगे ही, इसी के साथ कुछ छोटे और बड़े विमानों को मिलाकर कुल 117 और विमान भी मिलेंगे। आपकी जानकारी के लिए हम बता दें कि एयर इंडिया (Air India) अभी एक बड़ी संख्या में विमानों का मालिक है। इसके तहत उसे एक बेहतर अवसर मिलेगा 4000 से भी ज्यादा घरेलू और 1800 अंतरराष्ट्रीय हवाई रूटों पर विमानों को संचालित करने का। इसी के साथ ही 5 साल की रिटेल अवधि पर 8 ब्रांड लोगो (Brand Logo) टाटा को दिया जाएगा।

See Also-

Indian Army Recruitment 2022- JAG एंट्री कोर्स के लिए जल्द करे आवेदन, ये है आखिरी तारीख Rakhi Sawant -कंट्रोवर्सी क्वीन ने लगाया बिग बॉस पर टिश्यू की तरह इस्तेमाल करने का आरोप
साल भर किसी कर्मचारी को कम से नहीं हटाया जाएगा- चलिए एक नज़र हम राजस्व पर भी डाल लेते हैं। एयर इंडिया (Air India) का दो तिहाई से भी अधिक जो राजस्व है, वो घरेलू नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजार से ही आता है। भारत में एयर इंडिया ही सबसे बड़ी विमान कंपनी है। इस कंपनी ने चारों ओर अपने पैर पसारे हुए हैं। इसके पास एक ऐसा फ्रीक्वेंट प्रोग्राम है जिसमें करीब 30 लाख से भी ज्यादा सदस्य जुड़े हुए हैं। टाटा ग्रुप को एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India express) का जो भी टैलेंट पूल है, वो भी मिलेगा। इसमें संविदा कर्मचारियों और स्थायी कर्मचारियों को मिलाकर 13,000 से भी ज्यादा कर्मचारी शामिल हैं। इसके तहत जो समझौता हुआ है उसमें ये बात एकदम साफ कर दी गई है कि एक साल तक किसी भी कर्मचारी को काम से नहीं हटाया जाएगा और अगर अगले साल किसी कर्मचारी को हटाया जाता है तो वो वीआरएस ऑप्शन के तौर पर ही हटाया जाएगा।  
अगली खबर पढ़ें

Indian Army Recruitment 2022- JAG एंट्री कोर्स के लिए जल्द करे आवेदन, ये है आखिरी तारीख

Picsart 22 01 28 14 43 57 316
Indian Army (PC- Zee news)
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 04:11 PM
bookmark
Indian Army Recruitment 2022- भारतीय सेना में शॉर्ट सर्विस कमीशन JAG 29 एंट्री कोर्स में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 19 जनवरी से प्रारंभ हो चुकी है। निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत आवेदन करने वाले आवेदकों का चयन सेना के एकीकृत मुख्यालयों द्वारा किया जाएगा। आवेदको को प्रयागराज, यूपी (Prayagraj, Uttar Pradesh), भोपाल, एमपी (Bhopal, Madhya Pradesh), बैंगलोर, कर्नाटक (Banglore, Karnataka), और कपूरथला, पश्चिम बंगाल (Kapoorthala, West Bangal) में आयोजित किए जाने वाले एसएसबी के लिए शार्टलिस्ट किया जाएगा।

आवेदन संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां-

JAG 29 एंट्री कोर्स में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 19 जनवरी से प्रारंभ हो चुकी है। यह आवेदन प्रक्रिया 17 फरवरी 2022 तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवार 17 फरवरी 2022 से पहले रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर ले।

एंट्री कोर्स संबंधित रिक्ति विवरण -

JAG 29 एंट्री कोर्स के लिए कुल रिक्त पदों की संख्या- 9 पद पुरुष वर्ग - 6 पद महिला वर्ग - 3 पद

JAG 29 कोर्स के लिए शैक्षिक योग्यता -

इस कोर्स के लिए लॉ ग्रैजुएट पुरुष व महिला वर्ग आवेदन कर सकते हैं। दिए गए पदों पर आवेदन हेतु किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक के बाद 3 वर्षीय लॉ की डिग्री या 10+2 के बाद 5 वर्षीय लॉ डिग्री हासिल करना आवश्यक है। इसके साथ ही उम्मीदवार को बार काउंसिल ऑफ इंडिया में अधिवक्ता के रूप में रजिस्ट्रेशन के लिए पात्र होना चाहिए। आयुसीमा- दिए गए पदों पर आवेदन हेतु उम्मीदवार की आयु 21 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। चयन प्रक्रिया - JAG 29 में चयन प्रक्रिया तीन चरणों में होकर गुजरेगी। सबसे पहले आवेदकों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट किए गए आवेदकों को एसएसबी साक्षात्कार और मेडिकल परीक्षा से गुजरना होगा। साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट तैयार की जाएगी जिसके आधार पर चयन प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

See Also-

Teacher Recruitment 2022- 32,000 पदों पर भर्तियां, जल्द करे आवेदन

Indian Army Recruitment 2022-कैसे करें आवेदन-

JAG 29 में आवेदन हेतु सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर लॉगिन करें। सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें इसके निर्देशों को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें।
अगली खबर पढ़ें

Khan Sir कौन हैं? RRB NTPC विवाद में दर्ज हुआ है केस, जानिए पूरी जानकारी...

Who is Khan Sir and Case has been registered in RRB NTPC dispute Thumbnail
Who-is-Khan-Sir-and-Case-has-been-registered-in-RRB-NTPC-dispute-Thumbnail
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Nov 2025 05:02 AM
bookmark
FIR against Khan Sir:- बिहार (Bihar) में हुए हिंसक विरोध का आज चौथा दिन है, जहां विरोध प्रदर्शकों ने, रेल मंत्रालय की भर्ती प्रक्रिया (Railway Ministry Recruitment Process) के खिलाफ आंदोलन (movement against) करते हुए एक स्थिर ट्रेन के खाली डिब्बों में आग लगा दी गई। इस हिंसा को लेकर बिहार पुलिस (Bihar police) ने पटना में खान सर (Khan Sir) के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज (FIR) की है। लोकप्रिय YouTuber खान सर (Khan Sir) और पांच अन्य शिक्षक जो गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों (RRB NTPC) के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB - Railway Recruitment Board) के परिणामों के विवाद पर हिंसा भड़काने में कथित रूप से शामिल होने के आरोप है। इनके अलावा 400 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी भी (FIR) दर्ज की गई है। पटना (Patna) के शिक्षक खान सर, जो उम्मीदवारों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए YouTube पर कोचिंग प्रदान करते हैं। आपको बता दू, खान सर (Khan Sir) मुख्य व्यक्ति हैं, जो बिहार पुलिस की जांच के दायरे में हैं। वह आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा (RRB NTPC exams) को लेकर उम्मीदवारों के बीच हिंसा भड़काने का मुख्य आरोपी है। >> जरूर पढ़े:- Flying Car KleinVision: बटन को दबाते ही कार बन जाएगी फ्लयिंग कार – 2022

Khan Sir कौन हैं? (Who is Khan Sir)

यह खान सर (Khan Sir) पटना में 'खान जीएस रिसर्च सेंटर (Khan GS Research Centre)' के नाम से एक लोकप्रिय कोचिंग सेंटर चलाते है और खान सर (Khan Sir) अपनी अनूठी शिक्षण शैली (unique teaching style) के लिए काफी मशहूर है। सोमवार को हिंसा भड़कने के बाद, खान सरने स्पष्ट रूप से एक वीडियो जारी किया जिसमें छात्रों / उम्मीदवारों से शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध प्रदर्शन करने की अपील की गई। उन्होंने कहा कि, अगर वे हिंसा की ओर मुड़े तो कोई उनका समर्थन करने नहीं आएगा। सोमवार को, राजेंद्र नगर रेलवे टर्मिनल (Rajendra Nagar Railway terminal) पर बड़ी संख्या में नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों (aspiring candidates) ने घंटों तक ट्रेन संचालन को बाधित किया और रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। बिहार पुलिस (Bihar police) ने सोमवार और मंगलवार को हिरासत में लिए गए आंदोलनकारी छात्रों द्वारा दिए गए बयानों के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की, जिन्होंने कहा कि खान सर  (Khan Sir) द्वारा एक वीडियो जारी किए जाने के बाद उन्हें ऐसा करने के लिए प्रेरित किया गया था। जहां उन्होंने कथित तौर पर छात्रों को सड़कों पर बाहर जाने और विरोध करने के लिए उकसाया था। अगर आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा ( RRB NTPC exams) रद्द नहीं की गई थी। >> जरूर पढ़े:- CoronaVirus: ओमिक्रॉन के बाद अब सामने आया, सबसे खतरनाक NeoCov Virus