अहमदाबाद के स्कूलों में धमकी मामले में बड़ा खुलासा, पाकिस्तान से जुड़ा है कनेक्शन

Capture 4 7
India News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar10 May 2024 06:17 PM
bookmark
India News : गुजरात के अहमदाबाद के 10 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। क्राइम ब्रांच ने इस मामले का पर्दाफाश कर दिया है। गुजरात के अहमदाबाद के स्कूलों में मिली धमकी के मामले में पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया है।

India News

क्राइम ब्रांच की जांच में खुलासा हुआ है कि अहमदाबाद के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने लिए जो मेल आया था, वह मेल पाकिस्तान से आया था। क्राइम ब्रांच ने मेल भेजने वाली उस आईडी का पता लगा लिया है, जहां से मेल आया था। हालांकि इसके लिए एक रूसी डोमेन का इस्तेमाल किया गया था।

10 स्कूलों को मिला धमकी भरा मेल

आपको बता दें कि बीते दिनों अहमदाबाद शहर सहित पूरे गुजरात राज्य में में उस वक्त हड़कंप मच गया था, जब अहमदाबाद शहर के 10 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी वाला मेल आया था। इसके बाद आनन-फानन में पुलिस तलाशी में जुट गई थी। हालांकि बाद में इसे फर्जी धमकी करार दिया गया था। पुलिस ने सभी स्कूलों की तलाशी के बाद इसे फर्जी करार दिया था। अहमदाबाद नगर अपराध शाखा ने एक बयान में बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस, बम रोधी दस्ता, श्वान दस्ता और अपराध शाखा की टीम इन स्कूलों में पहुंची और उनकी अच्छी तरह से तलाशी ली। हालांकि तलाशी अभियान के दौरान कोई विस्फोटक बरामद नहीं हुआ था।

इन स्कूलों को मिला था मेल

इस घटना के बाद क्राइम ब्रांच ने लोगों से नहीं घबराने की अपील की थी और बताया था कि यह धमकी फर्जी है। जिन स्कूलों को धमकी भरा ईमेल मिला उनमें बोपल में डीपीएस और आनंद निकेतन, एसजी हाईवे पर उदगम स्कूल, घाटलोदिया में कैलोरक्स स्कूल, चांदखेड़ा और एयरपोर्ट रोड पर आर्मी कैंटोनमेंट के में केंद्रीय विद्यालय शामिल हैं। उदगम स्कूल के प्रशासक धीमंत चोकसी ने कहा, ईमेल भेजने वाले ने हमारे स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी। हमारे स्कूल में 24 घंटे सुरक्षा रहती है। हमें बाहर से कोई पार्सल नहीं मिला और हमारे स्कूल के दरवाजे भी बंद थे।

खुशखबरी: CUET UG 2024 परीक्षा से पहले सेंटर को लेकर आया बड़ा अपेडट

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

खुशखबरी: CUET UG 2024 परीक्षा से पहले सेंटर को लेकर आया बड़ा अपेडट

CUET Exam 2024 बड़ा अपडेट
CUET 2024 Exam Centre
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 02:06 PM
bookmark
CUET 2024 Exam Centre : 15 मई से CUET UG 2024 की परीक्षा शुरू होने वाली है, जिसकी उलटी गिनती अब शुरू हो चुकी है। वहीं इस बीच CUET UG परीक्षा से पहले ही इसमें हिस्सा लेने वाले छात्रों के लिए एक बड़ा अपडेट जारी किया गया है। जिसके अनुसार छात्रों को अब वहीं सेंटर अलॉट किए जाएंगे, जो उन्होंने अपनी पहली चॉइस के तौर पर भरी होगी। मिली जानकारी के अनुसार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तो कोशिश यही है कि साल 2024 के एग्जाम में सभी छात्रों को उनकी पहली चॉइस को देखते हुए ही शहर में सेंटर दिया जाए।

पिछले साल सेंटरों की मिली थी शिकायत

फिलहाल NTA ने CUET UG एग्जाम की सिटी स्लिप तो जारी कर दी है और इसमें बताया जा रहा है कि 95 प्रतिशत से ज्यादा छात्रों की पहली चॉइस को ही ध्यान में रखते हुए सेंटर दिए जाएंगे। आपको बता दें साल 2023 में छात्रों ने बहुत दूर- दूर सेंटर होने की शिकायतें की थी, जिसके बाद एनटीए ने साल 2024 की CUET UG परीक्षा में बड़े बदलाव किए हैं।

CUET UG Exam 2024 से जुड़ी 9 खास बातें -

1. सीयूईटी यूजी एग्जाम 380 शहरों (26 विदेशी शहर) में हो रहा है। 2. इसके लिए करीब 2400 सेंटर बनाए जाएंगे। 3. ज्यादातर सेंटर स्कूलों में बनाए जा रहे हैं। मेडिकल एग्जाम के सेंटर भी ज्यादातर स्कूलों में ही थे। 4. 90 पर्सेंट सेंटर सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह के स्कूलों में बनाए जाएंगे। 5. ऑफलाइन एग्जाम 15, 16, 17, 18 मई को होना है और इसके लिए स्कूलों में सेंटर होंगे। 6. यहां ध्यान रखा जाएगा कि छात्र ने जो चॉइस दी है, उसी के मुताबिक सेंटर दिए जाएं। 7. इन चार दिनों में 90 फीसदी छात्र एग्जाम में बैठ चुके होंगे। 8. उसके बाद 21, 22 और 24 मई को कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा, जिसके लिए भी छात्रों को वे सेंटर दिए जाएंगे, जो उनके घरों से ज्यादा दूर न हों। 9. एनटीए ने एग्जाम के लिए 15 से 24 मई की विंडो तय की है। इस विंडो में सात दिन पेपर होंगे और 16 शिफ्ट में सभी 63 विषयों की परीक्षा पूरी हो जाएगी।

कब आएगा CUET UG 2024 का एडमिट कार्ड?

एनटीए ने ऑफलाइन एग्जाम देने वाले छात्रों के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी है और उन्हें पता चल गया है कि उनका एग्जाम कौन से शहर में है। वहीं बताया जा रहा है कि 12 मई के आसपास में अन्य छात्रों को भी उनका एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया जाएगा, जिसमें सेंटर की डिटेल होगी। छात्रों को इस बात का ध्यान रखना है कि एडमिट कार्ड के जरिए ही एग्जामिनेशन सेंटर में एंट्री होगी।

भक्तों का इंतजार हुआ खत्म, खुले बाबा केदारनाथ के कपाट

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

भक्तों का इंतजार हुआ खत्म, खुले बाबा केदारनाथ के कपाट

Untitled design 2024 05 10T103410.974
Kedarnath Dham
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 08:08 PM
bookmark
Kedarnath Dham : महीनों से चल रहा शिव भक्तों का इंतजार आखिर अब खत्म हो ही गया। शुक्रवार सुबह केदारनाथ धाम के कपाट खुल गए है और आज से ही भक्त भोले बाबा के दर्शन कर सकते हैं। इसके साथ ही आज से गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट भी खुल रहे हैं। गंगोत्री के कपाट सुबह 10 बजकर 29 मिनट पर खोले गए, जबकि यमुनोत्री से कपाट दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर भक्तों के दर्शन के लिए खुलेंगे। इसके अलावा बदरीनाथ के कपाट 12 मई को सुबह 6 बजे से खुलेंगे। लेकिन इस बीच मौसम विभाग की ओर से उत्तराखंड के कई इलाकों में येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। जिसके मुताबिक उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा में मौसम विभाग ने हल्की और मध्यम स्तर की बारिश की संभावना जताई जा रही है।

इस दिन हो सकती है बारिश

यमुनोत्री-गंगोत्री उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में स्थित है। मौसम विभाग के मुताबिक यहां शुक्रवार (10 मई) को कहीं-कहीं बादल गर्जने के साथ बिजली चमकने और ओले पड़ने की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही कुछ इलाकों में 40 से 50 किमी की स्पीड से तेज झोंकेदार हवाएं भी चल सकती हैं। वहीं इसके अगले दिन यानि 11 मई को बारिश-बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। इस दिन कई जगह ये गतिविधियां देखने को मिलेंगी जबकि 13 मई को लगभग पूरे जिले में बारिश देखी जा सकती है। 11 से 13 मई की बीच हवा की तीव्रता बढ़कर 50-60 किलोमीटर प्रति घंटा पहुंच जाएगी। Kedarnath Dham

केदारनाथ में कैसा रहेगा मौसम?

आपको बता दें केदारनाथ धाम उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थिति है। यहां के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। IMD के मुताबिक, रुद्रप्रयाग में आज यानी 10 मई से लेकर 13 मई तक कहीं-कहीं बादल गर्जने के साथ बिजली चमकने और ओलें गिरने की संभावना जताई गई है। वहीं कई इलाकों में 40 से 50 किमी की स्पीड से तेज झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं। इसके अलावा 11 मई से इन हवाओं की तीव्रता बढ़कर 50 से 60 किमी प्रति घंटा पहुंच सकती है।

बदरीनाथ के लिए जारी हुआ येलो अलर्ट

इसी कड़ी में केदारनाथ के अलावा बदरीनाथ उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित है। यहां अगले 4 दिन के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। 4 दिन तक तेज हवाएं, बारिश, ओले और बादलों की गड़गड़ाहट और बिजली गिरने की संभावना है। यानी चार धाम यात्रा की शुरुआत के साथ ही इन जिलों का मौसम भी बदला-बदला रहने वाला है। Kedarnath Dham

केदारनाथ धाम पहुंची पंचमुखी डोली, अक्षय तृतीया को खुलेंगे मंदिर के कपाट

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।