CGBSE result : 10वीं-12वीं का परिणाम घोषित, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

Cbse
CGBSE result
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 11:17 AM
bookmark

CGBSE result : शनिवार को सीजीबीएसई छत्तीसगढ़ के 10वीं और 12वीं कक्षाओं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। दोनों कक्षाओं के 6 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थीं। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आज नतीजे घोषित कर दिए गए। स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने माध्यमिक शिक्षा मंडल कार्यालय में 10वीं एवं 12वीं के बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी किया।

CGBSE result

छत्तीसगढ़ हाईस्कूल परीक्षा-2022 में 74.23% परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। जिसमें 78.84% बालिका और 69.07% बालक हैं। वहीं, हायर सेकेंडरी परीक्षा वर्ष 2022 में 79.30% परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुआ है, जिसमें बालिकाओं की उत्तीर्ण प्रतिशत 81.15 रही, वहीं 77.03% बालक उत्तीर्ण हुए हैं। औसत देखें तो इस बार भी हाईस्कूल परीक्षा और हाईसेकेंडरी परीक्षा में बालिकाओं ने बाजी मारी है। अधिकारियों के मुताबिक, 10वीं की परीक्षा के लिए कुल 375694 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे। जिनमें से 363301 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। जिनमें से 1 लाख 7139 बालक तथा 191465 बालिकाएं सम्मिलित हुए। 363007 परीक्षार्थियों में परीक्षा परिणाम घोषित किए गए। जिसमें से 269478 परीक्षा में उत्तीर्ण हुए।

आपको बता दें कि 10वीं और 12वीं के परीक्षार्थियों की संख्या इस बार 6.83 लाख थी। वहीं, पिछली बार 10वीं परीक्षा में छात्रों की संख्या 4.46 लाख थी।

यहां देखें अपना रिजल्ट यदि आपने सीजी बोर्ड से 10वीं या 12वीं कक्षा की परीक्षाएं दी हों तो अपना रिजल्ट मण्डल की वेबसाइट https://www.cgbse.nic.in  और    https://www.results.cg.nic.in पर देख सकेंगे। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने शुक्रवार को एग्जाम से जुड़े कंफ्यूजन दूर करने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया था। इसमें विद्यार्थी, शिक्षक और पेरेंट्स सुबह 10.30 बजे शाम 5 बजे तक बात कर सकेंगे। टोल फ्री नम्बर 18002334363 है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि, इस नंबर पर मनोचिकित्सक, मनोवैज्ञानिक, करियर काउंसलर स्टूडेंट्स को रिजल्ट के बाद किसी भी तरह की परेशानी पर बात करेंगे। साथ ही आगामी कक्षाओं के विषयों के चयन के संबंध में भी बात कर सकेंगे।

आप छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिम) 10वीं और 12वीं का रिजल्ट परीक्षार्थी सीजीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर चेक कर सकेंगे। माध्यमिक शिक्षा मंडल के कार्यालय में स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम रिजल्ट जारी करेंगे। 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में 6 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, ये परीक्षाएं मार्च में आयोजित की गई थीं।

अगली खबर पढ़ें

Delhi Mundka Fire- मुंडका आग हादसे में मृत लोगों के परिजनों को मिलेंगे 10 लाख-अरविंद केजरीवाल

Picsart 22 05 14 12 51 58 259
दिल्ली के मुंडका इलाके में भीषण आग
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:17 AM
bookmark
Delhi Mundka Fire-शुक्रवार, 13 मई को देश की राजधानी दिल्ली के मुंडका इलाके में स्थित एक तीन मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई थी। इस भीषण हादसे में 27 लोगों ने अपनी जान गंवा दी, जबकि 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) आज हादसे का निरीक्षण करने के लिए मुंडका पहुंचे।

मृतकों को 10 लाख रुपए देने का ऐलान-

मुंडका आग (Delhi Mundka Fire) हादसे में जान गवाने वाले 27 लोगों के परिजनों को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 10 लाख रुपए देने का ऐलान किया है, इसके साथ ही हादसे में घायल हुए लोगों को 50 हजार रुपए का आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है।

आग लगी इमारत से अब तक 27 शव निकाले जा चुके हैं -

दिल्ली के मुंडका (Delhi Mundka Fire) इलाके में स्थित तीन मंजिला इमारत में शुक्रवार को भीषण आग लग गई थी। यह आग मेट्रो स्टेशन के पिलर नंबर 544 के पास स्थित तीन मंजिला इमारत में लगी थी। इस हादसे में 27 लोगों की मौत तथा 12 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई थी। घायलों को दिल्ली स्थित संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग लगी हुई बिल्डिंग में बचाव एवं राहत के कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम को लगाया गया है। अब तक बिल्डिंग में से 50 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। जबकि 27 मृत शरीर बाहर निकाले गए हैं। मृत शरीरों में से 25 लोगों की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है। बिल्डिंग में मौजूद कई लोग अभी भी लापता है, जिनकी तलाश जारी है।
Wheat Export- भारत में गेहूं निर्यात पर सशर्त प्रतिबंध, इस वजह से सरकार को लेना पड़ा है फैसला
डीसीपी समीर शर्मा (DCP Samir Sharma) ने बताया है कि मुंडका में रेस्क्यू मिशन अभी जारी है। एनडीआरएफ की टीम बिल्डिंग में फंसे लोगों और मृत शरीरों को बाहर निकाल रही हैं। खबर सामने आई है कि अभी भी बिल्डिंग में 29 लोग लापता है। जिनकी खोज जारी है।
अगली खबर पढ़ें

BMC Marathi Name Plate: 31 मई तक दुकानों पर मराठी भाषा में नेम प्लेट न लगी तो कार्रवाई होगी- BMC का फरमान

588a6d2ca684119932e5b65d38550c29 original
BMC Marathi Name Plate
locationभारत
userचेतना मंच
calendar14 May 2022 06:00 PM
bookmark
BMC Marathi Name Plate: BMC ने अपनेक्षेत्र में आने वाली दुकानों के लिए एक नया फरमान जारी किया है जिस फरमान में कहा गया है कि 31 मई तक सभी दुकानदार अपनी दुकानों के आगे मराठी में नेम प्लेट लगाएं (BMC Marathi Name Plate) नहीं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. BMC के नए आदेश के मुताबिक नेम प्लेट मराठी लिपि (BMC Marathi Name Plate) से शुरू होनी चाहिए और उसका अक्षर डिस्प्ले बोर्ड पर किसी अन्य भाषा की तुलना में छोटे फॉन्ट या स्टाइल में नहीं होना चाहिए. BMC के नए नोटिस में कहा गया है, 'महाराष्ट्र की दुकान और प्रतिष्ठान के नए नियम 2022 के अनुसार सभी दुकानों और प्रतिष्ठानों की नेम प्लेट मराठी में लिखी जानी चहिए. साथ ही  नेम प्लेट  पर मराठी अक्षर किसी अन्य भाषा के अक्षरों से छोटे नहीं होने चाहिए.' >> यह जरूर पढ़े:- Sri Lanka PM Resign Post: आर्थिक संकट और झड़पों के बीच श्रीलंका के PM महिंद्रा राजपक्षे ने दिया इस्तीफा