CBSC BOARD EXAM: सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं शुरू, 38 लाख छात्र देंगे परीक्षा

Capture11 1
CBSC BOARD EXAM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 08:29 AM
bookmark
CBSC BOARD EXAM: नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं बुधवार से शुरू हो गईं। इस साल 7,250 परीक्षा केंद्रों पर 38 लाख से अधिक छात्र इम्तिहान देगे।

CBSC BOARD EXAM

बुधवार को 10वीं कक्षा की छह विषयों-चित्रकारी, गुरुंग, राय, तमांग, शेरपा और थाई की परीक्षा थी, जबकि 12वीं कक्षा की उद्यमिता विषय की परीक्षा हुई। दसवीं कक्षा की परीक्षा 76 विषयों में आयोजित की जाएगी और 21 मार्च को समाप्त होगी जबकि कक्षा 12 की परीक्षा में 115 विषय शामिल होंगे और यह पांच अप्रैल को समाप्त होगी। बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार, पूरे भारत और 26 अन्य देशों में 7,250 केंद्रों पर आयोजित की जा रही परीक्षा में 38.83 लाख से अधिक छात्र शामिल होंगे। बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, सीबीएसई ने व्यापक प्रबंध किए हैं। परीक्षाओं के संचालन के लिए महत्वपूर्ण जानकारी परीक्षा केंद्रों पर जिम्मेदार अधिकारियों को दी जाए, यह सुनिश्चित करने के लिए सीबीएसई ने सभी हितधारकों को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

MAHARASTHRA NEWS: गोंदिया जिले में भूमि विवाद को लेकर कमांडो की हत्या

BAGPAT RAPE & MURDER CASE: बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या के दोषी को उम्रकैद

UP BOARD EXAM: गुरूवार से शुरू हो रही हैं यूपी बोर्ड परीक्षाएं

ITBP NEWS: आईटीबीपी की 7 नई बटालियन गठित करने को मंजूरी

अगली खबर पढ़ें

MAHARASTHRA NEWS: गोंदिया जिले में भूमि विवाद को लेकर कमांडो की हत्या

Capture10 2
MAHARASTHRA NEWS
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 06:10 PM
bookmark
MAHARASTHRA NEWS: गोंदिया। गोंदिया जिले में भूमि विवाद को लेकर महाराष्ट्र के सी-60 बल के एक कमांडो की हत्या कर दी गई। हत्या करने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

MAHARASTHRA NEWS

अधिकारी ने बताया कि सी-60 राज्य के गढ़चिरौली और गोंदिया जिलों में नक्सल खतरे से निपटने के लिए बनायी गयी एक विशेष लड़ाकू इकाई है। उन्होंने बताया कि विलास रामदास म्हस्के (41) नवेगांवबांध में तैनात थे और जब घातक हमला हुआ उस समय वह छुट्टी पर थे। अधिकारी ने बताया कि म्हस्के के परिवार का अर्जुनी मोरगांव तहसील में उन्हीं के गांव के एक पवार परिवार के साथ वन विभाग से संबंधित एक भूखंड पर नियंत्रण को लेकर झगड़ा चल रहा था। उन्होंने बताया कि सी-60 कमांडो और उनके 72 वर्षीय पिता अतिक्रमित भूखंड पर कृषि कार्य में व्यस्त थे। उसी दौरान पवार परिवार के छह सदस्य सुबह करीब साढ़े नौ बजे वहां पहुंचे, जिसके बाद मारपीट शुरू हो गई। अधिकारी ने बताया कि पवार परिवार के सदस्यों ने धारदार हथियारों और लोहे की छड़ों से म्हस्के पर हमला किया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि बेटे को बचाने के प्रयास में उसके पिता भी गंभीर रूप से घायल हो गए। निरीक्षक विलास नाले ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा सतर्क किए जाने के बाद, नवेगांवबांध की एक टीम मौके पर पहुंची और 72 वर्षीय एक व्यक्ति सहित पवार परिवार के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया।

BAGPAT RAPE & MURDER CASE: बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या के दोषी को उम्रकैद

UP BOARD EXAM: गुरूवार से शुरू हो रही हैं यूपी बोर्ड परीक्षाएं

अगली खबर पढ़ें

ITBP NEWS: आईटीबीपी की 7 नई बटालियन गठित करने को मंजूरी

15 02 2023 anurag 23330222
ITBP NEWS
locationभारत
userचेतना मंच
calendar15 Feb 2023 11:55 PM
bookmark
ITBP NEWS: नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत-चीन सीमा की सुरक्षा करने वाली भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की सात नयी बटालियन और एक क्षेत्रीय हेडक्वार्टर के गठन को बुधवार को मंजूरी प्रदान कर दी। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराठ ठाकुर ने यह जानकारी दी।

ITBP NEWS

ठाकुर ने संवाददाताओं को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीएस) की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। उन्होंने बताया कि जनवरी 2020 में मंत्रिमंडल ने आईटीबीपी की 47 सीमा चौकी और 12 कैम्प स्थापित करने को मंजूरी दी थी। इनका कार्य तेजी से प्रगति पर है। सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने कहा कि इसके लिये अतिरिक्त बलों की जरूरत होगी। ऐसे में आईटीबीपी के सात नये बटालियन का गठन करने का निर्णय किया गया है। इन बटालियन की निरीक्षण के लिये एक अतिरिक्त क्षेत्रीय हेडक्वार्टर का गठन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इसके लिये 9400 पदों का सृजन किया जायेगा। ठाकुर ने बताया कि यह कार्य वर्ष 2025-26 तक पूरा कर लिया जायेगा। इसमें कार्यालय, आवासीय परिसर के निर्माण आदि कार्यो पर 1808 करोड़ रूपये का व्यय आयेगा। साथ ही वेतन, राशन आदि पर प्रति वर्ष लगभग 963 करोड़ रूपये का खर्च आयेगा।

UP POLITICS: फिर गई अब्दुल्ला आजम की विधानसभा सदस्यता