Karnataka News : दुबई जा रहे दो यात्रियों से मेंगलुरु हवाईअड्डे पर 2.6 करोड़ रुपये के हीरे के टुकड़े जब्त

Arrest 3
Karnataka News: Diamond pieces worth Rs 2.6 crore seized at Mangaluru airport from two passengers going to Dubai
locationभारत
userचेतना मंच
calendar13 Feb 2023 04:51 PM
bookmark
Karnataka News : राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) ने मेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (एमआईए) पर दो यात्रियों से 2.6 करोड़ रुपये मूल्य के हीरे के टुकड़े जब्त किए हैं। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। डीआरआई सूत्रों ने बताया कि एजेंसी के अधिकारियों ने हवाईअड्डे पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) कर्मियों की मदद से भटकल के दो यात्रियों अनस और अमर से उस वक्त हीरे जब्त किए जब शनिवार को वे दुबई के लिए उड़ान में सवार होने वाले थे।

Karnataka News :

  एक गुप्त सूचना के आधार पर डीआरआई के अधिकारियों ने आव्रजन काउंटर पर सघन जांच के दौरान यात्रियों में से एक के जूते में छिपे हुए हीरे के टुकड़ों के दो पैकेट बरामद किए। सूत्रों ने कहा कि सीआईएसएफ कर्मियों ने दोनों यात्रियों को आगे की जांच के लिए डीआरआई अधिकारियों को सौंप दिया।

Rahul Gandhi : लोकसभा सचिवालय ने दिया राहुल गांधी को नोटिस, ये है वजह

अगली खबर पढ़ें

Arrow India 14 : बेंगलुरु में मोदी ने ‘एरो इंडिया’ के 14वें संस्करण का किया उद्घाटन

03 10
Arrow India 14
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 03:31 PM
bookmark

Arrow India 14 : बेंगलुरु। भारत की सबसे बड़ी एरोस्पेस और रक्षा प्रदर्शनी, ‘एरो इंडिया’ का 14वां संस्करण सोमवार को यहां शुरू हुआ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस शो का उद्घाटन किया।

Arrow India 14

मोदी ने इस मौके पर कहा कि ‘एरो इंडिया’ भारत की नई ताकत व क्षमताओं को परिलक्षित करता है। उन्होंने कहा, ‘एरो इंडिया’ आज सिर्फ एक शो नहीं है, बल्कि भारत के आत्मविश्वास का प्रतिबिम्ब भी है। भारत आज न केवल एक बाजार है बल्कि कई देशों के लिए संभावित रक्षा साझेदार भी है। उन्होंने कहा कि 21वीं सदी का ‘नया भारत’ न तो कोई अवसर गंवाएगा और न ही उसकी मेहनत में कोई कमी आएगी।

इस शो से 'मेक इन इंडिया' अभियान को बल मिलने के साथ ही घरेलू विमानन क्षेत्र को एक नया प्रोत्साहन मिलेगा। पांच दिवसीय कार्यक्रम में एरोस्पेस और रक्षा कंपनियों की एक बड़ी प्रदर्शनी और व्यापार मेले के साथ-साथ विमान एवं हेलीकाप्टरों द्वारा हवाई प्रदर्शन भी किया जाएगा।

एयर शो में अमेरिका का प्रतिनिधित्व कर रहीं भारत में अमेरिका की प्रभारी राजदूत एलिजाबेथ जोन्स ने द्विवार्षिक कार्यक्रम को लेकर कहा, ‘‘चूंकि भारत अपनी रक्षा क्षमताओं का आधुनिकीकरण कर रहा है, निश्चित रूप से हम पसंदीदा साझेदार बनना चाहते हैं। हम पारस्परिक रूप से लाभकारी सह-उत्पादन और सह-विकास साझेदारी पर तेजी से ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।"

अधिकारियों के मुताबिक बेंगलुरु के बाहरी इलाके में वायुसेना के यालहंका सैन्य अड्डे के परिसर में पांच-दिवसीय इस प्रदर्शनी में 809 रक्षा कंपनियों के अलावा 98 देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।

MP News किशोरी को गोली मारने वाले युवक का श​व रेल पटरी पर मिला

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Kolkata : कोलकाता पुस्तक मेले में 25 करोड़ रुपये से अधिक के पुस्तकों की बिक्री, 26 लाख लोग पहुंचे

02 13
Kolkata News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 02:18 AM
bookmark
Kolkata News : कोलकाता। कोलकाता में आयोजित 46वें अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेले में 25.50 करोड़ रुपये की पुस्तकों की बिक्री हुयी है। आयोजकों ने इसकी जानकारी दी।

Kolkata News

‘पब्लिशर एवं बुकसेलर्स गिल्ड’ के महासचिव त्रिदिब चटर्जी ने बताया कि इस साल के पुस्तक मेले में करीब 26 लाख लोग आये। उन्होंने बताया कि मेले की शुरुआत 31 जनवरी को हुयी थी और 12 फरवरी को इसका समापन हो गया। उन्होंने बताया कि 1976 से लगने वाले इस पुस्तक मेले में किताबों की बिक्री और आने वाले लोगों की संख्या ने एक रिकॉर्ड कायम किया है। उन्होंने बताया कि पिछले साल 24 लाख लोग मेले में आये थे जो उत्साहजनक था। क्योंकि लोग कोरोना वायरस महामारी के बाद घरों से बाहर निकले थे। हालांकि, इस साल पिछले साल से अधिक लोग आये और यह आंकड़ा 26 लाख को पार कर गया। चटर्जी ने कहा कि लोगों के इस उत्साह से हम बेहद खुश हैं । पुस्तक मेले के इतिहास में यह एक रिकॉर्ड है। गिल्ड के अध्यक्ष सुधांग्शु शेखर डे ने बताया कि मेले में सभी दुकानों पर पुस्तकों की बिक्री में छह से 10 फीसदी की वृद्धि एक रिकॉर्ड है। इस मेले में कुल 950 दुकानें थी, इसके अलावा बांग्लादेश पेवेलियन में 70 दुकानें थी। इस मेले में इस बार स्पेन ‘थीम’ राष्ट्र था।

MP News किशोरी को गोली मारने वाले युवक का श​व रेल पटरी पर मिला

Bollywood : मुंबई में सिद्धार्थ-कियारा की शादी का रिसेप्शन

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।