RAJSTHAN-HARIYANA-UP TO BIHAR: बिहार जा रही 2 लाख की शराब बरामद, 2 दबोचे

16303338580 9c83953df0 b
RAJSTHAN-HARIYANA-UP TO BIHAR
locationभारत
userचेतना मंच
calendar09 Feb 2023 09:05 PM
bookmark
RAJSTHAN-HARIYANA-UP TO BIHAR: गाजियाबाद। हरियाणा से शराब लेकर बिहार में आपूर्ति करने के लिए जा रहे दो अन्तर्राज्यीय तस्करों को गाजियाबाद में पकड़ा गया। पकड़ी गयी राजस्थान की कार पर तस्करों ने यूपी नोएडा का नंबर लगा रखा था। बरामद शराब की कीमत 2 लाख रुपये बतायी गयी है। ये तस्कर काफी समय से हरियाणा से शराब ले जाकर बिहार में सप्लाई करते थे। पकड़े गए आरोपी शातिर किस्म के हैं।

RAJSTHAN-HARIYANA-UP TO BIHAR

बताया गया, शराब तस्करी के लिए आरोपी 80 हजार रुपए भाड़े से अतिरिक्त लेते थे। पुलिस को शक न हो इसके लिए तस्करों ने राजस्थान की कार में नोएडा यूपी का नंबर लगाया हुआ था। बिहार में शराबबंदी का फायदा लेने के लिए आरोपी हरियाणा से शराब लेकर बिहार में सप्लाई करते थे। एडीसीपी क्राइम ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक काले रंग की एसएक्स 04 कार राजस्थान से शराब तस्करी करके अवैध शराब लेकर डायमण्ड फ्लाईओवर से जाने वाली है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए टीम को लगाया गया। क्राइम ब्रांच प्रभारी अब्दुर रहमान सिद्दीकी की टीम ने कविनगर पुलिस के साथ आरटीओ आफिस चौराहे के पास कार को पकड़ लिया। पुलिस को देख तस्कर घबरा गए। पुलिस ने जब कार की जांच की तो 2 लाख रूपये कीमत की राजस्थान निर्मित करीब 50 पेटी (2352 पव्वे) ट्रिपल एक्स रम बरामद किया गया। कार का नंबर चेक किया गया तो वह फर्जी पाया गया। तस्करों ने कार पर नंबर नोएडा जनपद का लगाया हुआ था जबकि बरामद कार राजस्थान राज्य की थी। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी अकबर खान पुत्र असगर खान निवासी मेमला महाराजपुर एनआईटी फरीदाबाद हरियाणा, आकाश पुत्र स्व रंजन श्रीवास्तव निवासी एसजीएम नगर फरीदाबाद हरियाणा के निवासी है, जो कि मूलरूप से बिहार के रहने वाले है। आरोपियों ने यह कार राजस्थान से नरेश पुत्र अमर सिंह निवासी रेवाड़ी हरियाणा से शराब लेकर बिहार में तस्करी करते हैं। बरामद कार भी नरेश ने ही तस्करी के लिए दी थी। कार पर जिस राज्य में जाते, उस राज्य का फर्जी नम्बर प्लेट उस पर लगा लेते थे। क्राइम ब्रांच प्रभारी अब्दुर रहमान सिद्दीकी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी शातिर किस्म के है। जो कि राजस्थान से शराब लेकर बिहार में सप्लाई करते थे। शराब लेकर जिस राज्य में पहुंचते, तत्काल उस राज्य का नंबर कार पर लगा लेते थे। आरोपी एक बार में 50 पेटी लेकर जाते थे। जिसमें करीब उन्हें एक बार में 80 हजार से 1 लाख रुपए की बचत होती थी। क्योंकि बिहार में शराब बंदी है और अवैध शराब मंहगी भी है। जिसका यह फायदा लेते थे। आरोपी पिछले कई वर्षों से लगातार शराब तस्करी का कारोबार कर रहे थे। इनका अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

GDA KA पीला पंजा: तनी DM की भौंवे, तब ति​गरी में दौड़ा पीला पंजा

अगली खबर पढ़ें

Baliya News : शस्त्र व्यापारी की आत्महत्या के मामले में भाजपा नेता सहित 2 गिरफ्तार

17 6
Baliya News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:02 AM
bookmark
Baliya News :  यूपी के बलिया में कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन रोड पर एक शस्त्र व्यापारी के सूदखोरों से तंग आकर फेसबुक लाइव पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने बृहस्पतिवार को भाजपा के एक स्थानीय नेता सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Baliya News

पुलिस अधीक्षक आर के नैय्यर ने बृहस्पतिवार को बताया कि शहर के कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन रोड पर एक शस्त्र व्यापारी के सूदखोरों से तंग आकर खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी शैलेंद्र सिंह पप्पू एवं हनुमान सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। इसी मामले में पुलिस ने बुधवार को रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के सिधागर पुल के समीप से देव नारायण सिंह पुना, अजय सिंह एवं आलोक सिंह को फार्च्यूनर वाहन से फरार होने का प्रयास करते समय गिरफ्तार किया था । इससे पहले पुलिस तीन आरोपी सुनील मिश्रा राजू, राजीव मिश्रा एवं अवधेश ठाकुर को गिरफ्तार कर चुकी है। इस तरह इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की संख्या आठ हो गई है। गिरफ्तार शैलेंद्र सिंह पप्पू भाजपा का स्थानीय नेता है । सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर में पप्पू को पूर्व उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा एवं सांसद लक्ष्मी कांत बाजपेयी द्वारा भाजपा की सदस्यता दिलाते दिखाया जा रहा है। गिरफ्तार आरोपियों में देव नारायण सिंह पुना भी भाजपा का स्थानीय नेता है । भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी पंकज सिंह ने स्वीकार किया है कि गिरफ्तार शैलेंद्र सिंह पप्पू एवं देव नारायण सिंह पुना भाजपा नेता हैं। पुना सिंह की पत्नी जिले के दुबहर ब्लाक की प्रमुख हैं। उल्लेखनीय है कि बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन रोड निवासी शस्त्र व्यापारी नन्दलाल गुप्ता ने गत एक फरवरी को कथित तौर पर सूदखोरों से तंग आकर फेसबुक लाईव पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर लिया था । इस मामले में पुलिस ने 13 नामजद एवं 5 अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।

Baghpat : दूल्हे के फूफा को नहीं मिला पनीर, बारात में हुआ जबरदस्त घमासान, देखें वीडियो

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Baghpat : दूल्हे के फूफा को नहीं मिला पनीर, बारात में हुआ जबरदस्त घमासान, देखें वीडियो

15b
Baghpat News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:10 AM
bookmark

Baghpat News : उत्तर प्रदेश के बागपत से एक बेहद ही चौंकाने वाला सामने आया है। यहां पर आयी एक बाराम में शामिल दूल्हे के फूफा को वधु पक्ष की ओर से भोजन में पनीर नहीं परोसा गया तो दूल्हा बिफर गया। जिसके बाद देखते ही देखते शादी समारोह में घमासान हो गया। इस घमासान का सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ है।

Baghpat News

वीडियो में साफ देख सकते हैं कि बाराती और घराती आपस में कैसे उलझ रहे हैं। शादी समारोह का पूरा माहौल युद्ध मैदान में नजर आ रहा है। बारात और घराती आपस में महाभारत की तरह द्वंद्ध युद्ध करते नजर आ रहे हैं। फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि बारात कहां से आई थी।

बताया जाता है कि वर और वधु पक्ष के लोगों में जमकर लाठी डंडे चले। कुछ लोगों ने अपनी बेल्ट को ही हथियार बना लिया और बारातियों की जमकर पिटाई की।

इस मारपीट में दर्जनों बारातियों के घायल होने की खबर है, जिन्हें उपचार के लिए सरकारी अस्पाल ले जाया गया है।

जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षो के लोगों को शांत कराया। पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में भी लिया है।

[video width="288" height="640" mp4="https://chetnamanch.com/wp-content/uploads/2023/02/WhatsApp-Video-2023-02-09-at-2.28.26-PM.mp4"][/video]

Meerut News : पत्नी से कहासुनी के बाद दरोगा ने खुद को गोली मार की खुदकुशी

New Delhi Political News : भाजपा ने नेताओं की ‘‘जासूसी’’ को लेकर सिसोदिया को हटाए जाने की मांग की

Instagram Reels : रील बनाने के चक्कर में हो रहे बर्बाद

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।