Saturday, 18 May 2024

Instagram Reels : रील बनाने के चक्कर में हो रहे बर्बाद

आजकल सोशल मीडिया या Instagram Reels का खुमार हर वर्ग के लोगों पर दिखायी दे रहा है और ख़ासकर युवाओं…

Instagram Reels : रील बनाने के चक्कर में हो रहे बर्बाद

आजकल सोशल मीडिया या Instagram Reels का खुमार हर वर्ग के लोगों पर दिखायी दे रहा है और ख़ासकर युवाओं पर तो सबसे ज्यादा। जल्दी पॉपुलर बनना, ज्यादा से ज्यादा लोगों की नज़र में आना और लोगों के बीच में अपनी फैन फॉलोइंग के बारे में बातें करना ये सभी आजकल युवाओं को आकर्षित करने के बड़े कारण बनते जा रहे हैं। यही वजह है कि आजकल युवा वर्ग में रील्स बनाने का प्रचलन तेज़ी से बढ़ता जा रहा। वे अजीबोगरीब घटनाओं या गतिविधियों को रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं और अधिक लाइक्स और कमैंट्स की अपेक्षा रखते हैं। लेकिन कभी कभी उनकी ये Instagram Reels ही उनकी लाइफ को खतरे में डाल देती हैं। आइये जानते हैं ऐसे ही कुछ अजीब घटनाक्रमों के बारे में जब युवाओं को रील्स बनाना महंगा पड़ गया…

जब फांसी की वीडियो बनाते वक़्त हुआ हादसा

दसवीं में पढ़ने वाले आदित्य के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। वह लोगों को फांसी लगाने का डेमो देना चाह रहा था और इसके लिए उसने Instagram Reels का सहारा लिया। वह जैसे ही कुर्सी पर फंदे तक पहुंचने के लिए चढ़ा उसका पैर फिसल गया और उसका गला फंदे में ही फंस कर रह गया। उसके साथी दोस्त पहले तो कुछ समझ ही नहीं पाए लेकिन जब शरीर में कोई हलचल नहीं हुई तब वे उसे छोड़कर भाग गए।

ट्रेन से कट कर हुई मौत

रेलवे ट्रैक पर रील्स बनाने का खुमार भी लोगों में बहुत देखा जा रहा है और कई लोगों का ये अजीब शौक ही उन्हें मौत के मुँह में धकेल कर चला गया। ट्रैक पर reel बना रहे तीन लोग जिसमें दो युवक और एक युवती शामिल थीं, अचानक से ट्रैक पर ट्रेन के आ जाने से तीनों लोग ट्रेन से कटकर मृत पाए गए। तीनों लोगों की उम्र भी 25 वर्ष से अधिक की थी।

जानवरों के साथ खिलवाड़

रील्स बनाने का यह शौक सिर्फ इंसानों की जिंदगी के लिए ही खतरनाक साबित नहीं हो रहा बल्कि पॉपुलर होने के चक्कर में लोग जानवरों का प्रयोग करने के बारे में भी नहीं सोच रहे। Instagram पर कई ऐसी रील्स आप देख सकते हैं जिसमें दो तीन युवक कुत्तों को बुरी तरह से पकड़ कर या गायों की पूँछ पकड़ कर उन्हें चोट पहुँचाते हैं और इसे रिकॉर्ड करते हैं।

क्या कहती हैं जानी-मानी सोशल मीडिया इन्फलुएंसर हिना खान?

Hina Khan

हिना खान जो कि instagram और facebook पर काफ़ी पॉपुलर इन्फलुएंसर हैं उनका यह मानना है कि reels का क्रेज़ लोगों में इसलिए बढ़ रहा है क्योंकि ये बहुत कम समय में देखी जा सकती हैं। जैसे कि आप 30 सेकेंड में खुद को हँसता हुआ देख सकते हैं या फिर 30 सेकेंड में ही कोई अच्छा लाइफ मैसेज reels के जरिये ले सकते हैं। लेकिन हिना खान जी का यह भी कहना है कि इन reels का फायदा तभी है जब आप इनसे कुछ बेहतर सीख सकें। अगर कोई छोटा बच्चा reel बना रहा जिसे अभी ज्यादा जानकारी नहीं है तो इस तरह की reels बनाना और देखना दोनों ही समय की बर्बादी है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन की तरफ से कुछ स्थानों जैसे रेलवे ट्रैक, हाईवे और रोड पर reels बनाने पर सख्त पाबंदी होनी चाहिये।

Turkey Earthquake : भूकंप प्रभावित तुर्किये में 10 भारतीय फंसे, लेकिन सुरक्षित : विदेश मंत्रालय

Related Post