Monday, 2 December 2024

दलित प्रेरणा स्थल के अंदर किसानों ने गाड़ा खूंटा, हजारों की संख्या में बैठे हैं किसान

Kisan : गौतमबुद्ध नगर के किसानों ने अपने हक की लड़ाई के लिए आर-पार का मन बना लिया है। संयुक्त…

दलित प्रेरणा स्थल के अंदर किसानों ने गाड़ा खूंटा, हजारों की संख्या में बैठे हैं किसान

Kisan : गौतमबुद्ध नगर के किसानों ने अपने हक की लड़ाई के लिए आर-पार का मन बना लिया है। संयुक्त किसान मोर्चे के आह्वान पर आज हजारों की तादाद में किसानों ने दिल्ली की ओर कूच किया। लेकिन नोएडा पुलिस ने किसानों को सेक्टर 95 स्थित दलित प्रेरणा स्थल के पास रोक दिया। नोएडा पुलिस के बैरियर को तोड़कर व पुलिस के हर चक्रव्यूह को भेद करके किसानों ने आगे बढ़ाना चाहा। लेकिन पुलिस ने उन्हें नोएडा के सेक्टर 95 स्थित दलित प्रेरणा स्थल के पास रोक दिया। जिसके बाद किसानों ने दलित प्रेरणा स्थल के अंदर खूंटा गाड़ दिया है, और वहां धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। हजारों किसान अपने हक के लिए धरने पर बैठे हैं। प्रशासन ने किसानों को आश्वासन दिया है, कि उनकी आवाज सुनी जाएगी और उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव से उनकी वार्ता कराई जाएगी।

जारी रहेगा धरना प्रदर्शन

दिल्ली की ओर कूच कर रहे किसानों को नोएडा सेक्टर 95 दलित प्रेरणा स्थल के पास पुलिस ने रोका। प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ वार्ता हुई, लेकिन समाधान नहीं हो पाया। वार्ता के बाद किसानों ने तय किया है कि वह दलित प्रेरणा स्थल के अंदर धरने पर बैठेंगे। जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा, तब तक धरना चलता रहेगा। दिल्ली कूच को लेकर किसान संगठन के पदाधिकारी के बीच बैठक के बाद तय किया जाएगा।

नई दिल्ली में लागू धारा 163

किसानों के दिल्ली चलो मार्च को लेकर विभिन्न स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था पर संयुक्त सीपी संजय कुमार ने बताया कि “संसद सत्र को देखते हुए नई दिल्ली क्षेत्र में बीएनएस की धारा 163 लागू की गई है। महामाया फ्लाईओवर, चाहे वह जिला हो सीमा, डीएनडी या कालिंदी, यह सुनिश्चित करने के लिए जवानों की अतिरिक्त तैनाती की गई है कि कोई भी भीड़ बिना अनुमति के प्रवेश न कर सके। सीमाओं पर सीएपीएफ, स्थानीय पुलिस को तैनात किया गया है और वहां पर बैरिकेडिंग की गई है। ड्रोन के माध्यम से भी निगरानी की जा रही है।”

दिल्ली की तरफ बढ़ने लगा किसानों का हुजूम, महामाया फ्लाईओवर पर रोक

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post