Monday, 16 December 2024

नोएडा एयरपोर्ट पर आज से शुरू होंगे ट्रायल्स, जानें कब शुरू होगी फ्लाइट्स

Noida News : नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आज से फ्लाइट ट्रायल शुरू हो रहे हैं। इसके तहत दिल्ली के इंदिरा…

नोएडा एयरपोर्ट पर आज से शुरू होंगे ट्रायल्स, जानें कब शुरू होगी फ्लाइट्स

Noida News : नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आज से फ्लाइट ट्रायल शुरू हो रहे हैं। इसके तहत दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से एक विमान दोपहर 12 बजे जेवर साइट पर पहुंचेगा। ट्रायल का मुख्य उद्देश्य एयरपोर्ट की तैयारियों का आकलन करना है। यह ट्रायल 15 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें लैंडिंग और टेक-ऑफ की प्रक्रियाओं के साथ विभिन्न तकनीकी मूल्यांकन किए जाएंगे।

ट्रायल में क्या-क्या होगा?

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (NIAL) के अनुसार, इस ट्रायल में विमान लगभग डेढ़ घंटे तक एयरपोर्ट के ऊपर उड़ान भरेगा और जरूरी डेटा रिकॉर्ड करेगा। यह डेटा एयरपोर्ट के संचालन के लिए अहम होगा। इस दौरान इन चीजों का मूल्यांकन किया जाएगा- रनवे परफॉर्मेंस, एयरस्पेस कोऑर्डिनेशन, कम्युनिकेशन प्रोटोकॉल, आपातकालीन प्रतिक्रिया (इमरजेंसी रिस्पॉन्स), सभी डेटा नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) को समीक्षा के लिए भेजा जाएगा।

एयरपोर्ट ऑपरेशन की तैयारियां

नोएडा एयरपोर्ट के नोडल ऑफिसर शैलेंद्र भाटिया ने बताया कि 15 दिसंबर तक ट्रायल पूरा करने का लक्ष्य है। इसके बाद एयरपोर्ट संचालन के लिए एयरोड्रम लाइसेंस के लिए आवेदन किया जाएगा। इस प्रक्रिया में वरिष्ठ अधिकारी, जिनमें नागरिक उड्डयन मंत्रालय, डीजीसीए, एनआईएएल, और उत्तर प्रदेश नागरिक उड्डयन विभाग के अधिकारी निगरानी करेंगे।

एयरलाइन पार्टनर्स का रोल

एनआईएएल अधिकारियों ने यह भी बताया कि इस ट्रायल के बाद अकासा और इंडिगो जैसी एयरलाइंस अपने ट्रायल शुरू कर सकती हैं। यह एयरपोर्ट 1,334 हेक्टेयर क्षेत्र में बनाया गया है और इसे चार चरणों में पूरा किया जाएगा। इसके लिए 29,650 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के सीईओ क्रिस्टोफ़ श्नेलमैन के अनुसार, एयरपोर्ट के चौथे चरण के पूरा होने के बाद यहां सालाना 7 करोड़ यात्री सफर कर सकेंगे। Noida News

यूपी में बदलेगा मौसम का मिजाज, जानिए आपके इलाके का मौसम अपडेट

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post