Noida News : नोएडा । गौतमबुद्नगर कमिश्नरेट पुलिस ने अलग-अलग स्थान पर हुई तीन मुठभेड़ के बाद 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में गोली लगने से 4 बदमाश घायल हो गए। पकड़े गए बदमाश शातिर चोर और स्नैचर है।
थाना फेस-2 पुलिस द्वारा सेक्टर-83 मेट्रो स्टेशन (Metro Station) याकूबपुर कट पर चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने बिना नंबर की बाइक पर आ रहे दो युवकों को रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर बाइक सवार भागने लगे। इस दौरान पुलिस टीम ने बदमाशों की घेराबंदी कर दी। खुद को घिरा देखकर एक बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर गया। इस दौरान उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया। घायल बदमाश की पहचान दीपांशु उर्फ दीपू निवासी जनपद कासगंज के रूप में हुई। इसके पास से तमंचा कारतूस तथा चोरी की बाइक बरामद हुई। पुलिस ने कांबिंग के दौरान दीपांशु के फरार साथी चांद मोहम्मद पुत्र रफीक निवासी सलारपुर को भी दबोच लिया। पकड़े गए बदमाशों ने बताया कि उन्होंने सेक्टर-83 रेड लाइट के पास स्थित कंपनी के बाहर से यह बाइक चोरी की थी।
थाना दनकौर पुलिस ने सलारपुर अंडरपास की तरफ जाने वाली सर्विस रोड पर चेकिंग के दौरान एक रेहड़ा पर आ रहे दो संदिग्ध लोगों को रुकने का इशारा किया। बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी। पुलिस ने घायल बदमाशों को दबोच लिया। इनके पास से दो तमंचे, कारतूस,रेहड़ा में लदी शटरिंग की 10 प्लेट बरामद हुई। पूछताछ में बदमाशों ने अपने नाम फिरोज और नासिर निवासी ग्राम अट्टा फतेहपुर बताया। दोनों बदमाशों ने बताया कि उन्होंने 3 जनवरी की रात्रि में एक पेटी ठेकेदार के यहां से शटरिंग की प्लेट चोरी की थी।
थाना बिसरख पुलिस ने मुठभेड़ के बाद मोबाइल फोन चोरी करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए।
पुलिस टीम चार मूर्ति के पास बैरियर लगाकर संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान बाइक पर आ रहे तीन युवक पुलिस को देखकर भाग निकले। पुलिस टीम ने बाइक सवारों को घेर लिया। खुद को घिरा देखकर बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए जबकि एक फरार हो गया।
Noida News :
पकड़े गए बदमाशों ने अपने नाम मेहमीदुल हक उर्फ भयंकर व मोदुल हुसैन निवासी पश्चिम बंगाल बताया। इनके पास से चोरी की बाइक, तमंचा, कारतूस,चोरी के 9 मोबाइल फोन बरामद हुए। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के फरार साथी अजीदुल उर्फ गुड्डू को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया मेहमीदुल हक पूर्व में थाना बिसरख से मोबाइल चोरी के आरोप में जेल जा चुका है। Noida News :
नोएडा पुलिस ने कर दिया बड़ा कमाल, मिनटों में पहुंचाई किडनी
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।