Site icon चेतना मंच

आज का समाचार 18 जनवरी 2024 : जेवर एयरपोर्ट के लिए बस सेवा शुरू, खुल गए नोएडा के स्कूल

Aaj ka Samachar

Aaj ka Samachar

Aaj ka Samachar : गुड़ मॉर्निंग ! आपका दिन मंगलमय हो, आप स्वस्थ रहें मस्त रहें। नोएडा के उद्यमियों की संस्था एनईए के चुनाव में विपिन मल्हन सातवीं बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए हैं, यह अपने आप में एक रिकार्ड है। ग्रेटर नोएडा के जेवर एयरपोर्ट के लिए जहां रैपिड रेल और मेट्रो शुरू करने की कवायद की जा रही है, वहीं दूसरी ओर यूपी रोडवेज की बसों का संचालन भी कर दिया गया है। आइए जानते हैं नोएडा और ग्रेटर नोएडा की आज की ताजा खबरें….

Aaj ka Samachar | आज की 10 बड़ी खबर

1. ग्रेटर नोएडा वेस्ट होते हुए जेवर एयरपोर्ट तक जाएगी रैपिड रेल, शुरू किया गया सर्वे

गाजियाबाद से जेवर एयरपोर्ट तक रैपिड रेल (Rapid rail) लाने की योजना पर काम शुरू कर दिया गया है। रैपिड रेल को गाजियाबाद से ग्रेटर नोएडा वेस्ट से होते हुए जेवर एयरपोर्ट तक लाया जाएगा। रैपिड रेल (Rapid rail) के रुट के लिए सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है। पूरी खबर पढ़ें

2. Noida School Open : नोएडा में कल से खुलेंगे स्कूल, बदल गया टाइम टेबिल

उत्तर प्रदेश के नोएडा और ग्रेटर नोएडा समेत पूरे जनपद गौतमबुद्धनगर में कल यानि 18 जनवरी से नर्सरी से कक्षा आठ तक के सभी स्कूल खुलेंगे। सर्दी और कोहरे को देखते हुए स्कूलों का टाइम टेबिल बदल दिया गया है। पूरी खबर पढ़ें

3. करोड़ों की जमीन पर अतिक्रमण, प्राधिकरण ने चलाया बाबा का बुलडोजर

नोएडा प्राधिकरण ने नोएडा के सेक्टर-145 में अभियान चलाकर करीब 8 हजार वर्ग मीटर जमीन अतिक्रमण से मुक्त करा ली। जमीन पर किए गए कब्जे पर बाबा का बुलडोजर चलाया गया। कब्जा मुक्त कराई गई जमीन की कीमत करीब 50 करोड़ रूपये बताई जाती है। पूरी खबर पढ़ें

4. वैष्णो देवी के लिए हेलीकॉप्टर का टिकट बुक कराने पर कट गई जेब

माता वैष्णो देवी जाने के लिए हेलीकॉप्टर का टिकट ऑनलाइन बुक करने वाले जरा संभल जाएं। कहीं ऐसा ना हो कि आपकी जेब कट जाए और आप माता के दर्शन भी ना कर पाए। यूपी के नोएडा से ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है। पूरी खबर पढ़ें

5. नोएडा की सड़कों पर नहीं दिखेंगे बिजली के तार, किया जा रहा ये काम

उत्तर प्रदेश के शो विंडो तथा आर्थिक एवं औद्योगिक राजधानी कहे जाने वाले नोएडा में अब ग्रेटर नोएडा की तरह बिजली के खुले तार (केबिल्स) नजर नहीं आएंगे। अगले 1-2 वर्ष में नोएडा के सभी बिजली के तार अंडरग्राउंड कर दिये जांएगे। नोएडा की सड़कों पर लगे खंभों को भी हटाने की दिशा में काम शुरू किया जाएगा। पूरी खबर पढ़ें

6. एनईए चुनाव : सातवीं बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए विपिन मल्हन

नोएडा के उद्यमियों की संस्थान नोएडा एंटरप्रिनियोर्स एसोसिएशन (एनईए) का सातवीं बार विपिन मल्हन को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया है। विपिन मल्हन और वीके सेठ पैनल के सामने कोई भी प्रत्याशी चुनाव लड़ने के लिए खड़ा नहीं हुआ, जिसके चलते पूरे पैनल के पदाधिकारियों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया। पूरी खबर पढ़ें

7. जेवर एयरपेार्ट के पास फर्राटा भरेंगी यूपी रोडवेज की बस

ग्रेटर नोएडा के पास जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर एयरपोर्ट) के पास रहने वालों के लिए खुशखबरी है। जेवर एयरपोर्ट के पास यात्रियों की सुविधा के लिए एक बार फिर ‘यमुना सारथी बस सेवा’ शुरू की जा रही है। पूरी खबर पढ़ें

8. अमेरिका की तर्ज पर डेवलप होगा ग्रेटर नोएडा, तैयार हो रहा एमओयू

उत्तर प्रदेश के आधुनिक शहर ग्रेटर नोएडा के विकास को अब और अधिक पंख लगेंगे। ग्रेटर नोएडा को अमेरिका के लोउडन काउंटी सिटी की तर्ज पर डवलप किया जाएगा, इससे जहां विदेशी निवेशकों के लिए राह खुलेगी, वहीं दूसरी ओर ग्रेटर नोएडा को भी चार चांद लगेंगे। पूरी खबर पढ़ें

9. ग्रेटर नोएडा में सरकारी जमीन पर बन रहा है मंदिर, नागरिकों ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा शहर की एक सरकारी कालोनी में सरकारी जमीन पर मंदिर बनाने का मुद्दा चर्चा का विषय बन गया है। इस सरकारी कालोनी में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के कर्मचारी रहते हैं। ग्रेटर नोएडा शहर के लगभग तीन दर्जन नागरिकों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) रवि कुमार एन.जी. को पत्र लिखकर सरकारी जमीन पर मंदिर के निर्माण को रूकवाने की मांग की है। पूरी खबर पढ़ें

10. सज संवर कर बैठी रही दुल्हन, दूल्हे के परिजनों ने ​दिया बड़ा झटका

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में दहेज लोभियों की गंदी हरकत सामने आई है। ग्रेटर नोएडा में एक लड़की की शादी के कार्ड छापकर रिश्तेदारों को न्योता पहुंच चुका था। लड़की के घर में चारों तरफ खुशियां फैली हुई थी, लेकिन ऐन वक्त पर दहेज के लोभी लड़के के परिजन लड़की के घर बारात लेकर नहीं पहुंचे। पूरी खबर पढ़ें

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version