Thursday, 26 December 2024

नोएडा में गुंडागर्दी की सारी हदें पार, पुलिस आरोपियों को पकड़ने में नाकाम

Noida News : नोएडा-ग्रेटर नोएडा से हर दिन अपराध के मामले सामने आते जा रहे हैं। अपराधी के हौंसले कुछ…

नोएडा में गुंडागर्दी की सारी हदें पार, पुलिस आरोपियों को पकड़ने में नाकाम

Noida News : नोएडा-ग्रेटर नोएडा से हर दिन अपराध के मामले सामने आते जा रहे हैं। अपराधी के हौंसले कुछ इस कदर बुलंद हो रहे हैं जैसे उन्हें पुलिस का कोई खौफ ही नहीं है। हाल ही में नोएडा के थाना सेक्टर-126 क्षेत्र के रायपुर गांव में चार युवकों ने पड़ोसी के घर में घुसकर मारपीट की। मारपीट में कई लोग घायल हो गए।

गाली-गलौज कर जमकर पीटा

रायपुर खादर गांव में रहने वाले हेमंत ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह 5 अगस्त की रात को अपने घर के बाहर गली में खड़ा हुआ था। इस दौरान पड़ोस में रहने वाले अंकुर, अविनाश, अंकुश व अंकुल ने उसके साथ गाली-गलौज की। इस बात का विरोध करने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।

जान से मारने की धमकी देकर हुआ फरार Noida News

उसे बचाने आए उसके माता-पिता के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की। मारपीट के दौरान आरोपियों ने डंडे से वार किया जिससे उसका सिर फट गया। हमलावरों के तेवर देखकर उसने भाग कर अपनी जान बचाई। शोर-शराबा सुनकर आस पड़ोस के लोग मौके पर इकट्ठे हो गए। इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।

नोएडा में तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, एक की मौत

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post