Noida News : नोएडा। गौतमबुद्घनगर में कांग्रेस संगठन का जल्द ही मेकओवर किया जाएगा। पार्टी सूत्रों के मुताबिक तीन दिनों के अंदर कांग्रेस पार्टी के गौतमबुद्घनगर जिले में जिलाध्यक्ष तथा नोएडा महानगर अध्यक्ष की घोषणा कर दी जाएगी। इस खबर ने कांग्रेसी नेताओं की धडक़नें बढ़ा दी हैं।
कांग्रेस पार्टी के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि दरअसल कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष तथा सांसद राहुल गांधी नई दिल्ली में 8-9 अप्रैल को राष्टï्रीय अधिवेशन करेंगे। जिसमें उत्तर प्रदेश समेत सभी प्रांतों के जिला एवं महानगर अध्यक्षों को आमंत्रित किया गया है। चूंकि उत्तर प्रदेश में प्रदेश कार्यकारिणी समेत समूचे जनपदों में जिला एवं महानगर अध्यक्षों, कमेटियों तथा प्रकोष्ठïों को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया था। ऐसे में सबसे बड़े राज्य उप्र की इस अधिवेशन में भागीदारी तय करने के लिए जिला एवं महानगर अध्यक्षों की शीघ्र चयन करने का निर्णय लिया गया है। पार्टी सूत्रों की माने तो हर हाल में 25 मार्च से पहले अध्यक्षों की घोषणा कर दी जाएगी।
जिलाध्यक्ष की ताकत बढ़ेगी
सूत्रों की माने तो राहुल गांधी अब जिला अध्यक्षों के जरिए कांग्रेस को मजबूत करने की तैयारी कर रहे हैं। पार्टी के महासचिवों की बैठक में यह तय किया गया है कि जिलाध्यक्ष को अब इतनी शक्तियां दी जाएंगी कि वह चुनावों में टिकट वितरण के समय केन्द्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक में प्रमुख भूमिका निभा सकें तथा जिला अध्यक्ष की सिफारिश पर भी उस जिले का टिकट वितरण किया जाएगा।
कौन-कौन है उम्मीदवार
जनपद में जिलाध्यक्ष पद के लिए जिन लोगों ने आवेदन करके दावेदारी पेश की है उसमें दीपक भाटी चोटीवाला, दिनेश अवाना, दिनेश शर्मा, रामभरोसे शर्मा, हेमचंद नागर तथा जयचंद चौधरी के नाम शामिल हैं। वहीं नोएडा महानगर अध्यक्ष पद के लिए मुकेश यादव तथा शाहबुददीन ने विधिवत लखनऊ में आवेदन जमा करके दावेदारी पेश की थी। उक्त दावेदारों में से किसी एक को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिल सकती है। Noida News :
नोएडावासियों को बड़ी राहत, चिल्ला एलिवेटेड रोड का निर्माण शुरू
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।