Big Breaking : उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर से इस समय बड़ी खबर आ रही है। यहां नोएडा के कनॉट प्लेस (Connaught Place) कहे जाने वाले सेक्टर-18 की एक कॉमर्शियल बिल्डिंग (Commercial Building) में आज दोपहर को आग लग गई। आग लगने के बाद पूरे मार्किट में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर फायर बिग्रेड (fire brigade) की दो गाडिय़ां भेजी गई हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में लोग बिल्डिंग में फंसे हुए दिख रहे हैं। बताया जाता है कि नोएडा की सेक्टर-18 में स्थित चौखानी स्क्वायर (Choukhani Square) बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर में एक शोरूम में आज दोपहर आग लग गई। आग लगने के कारण उसका धुआं ऊपर उठने लगा जिससे दहशत फैल गई। आग का विकरात रूप देखते हुए ऊपर की मंजिल में फंसे कुछ लोग खिड़कियों से नीचे उतरने का प्रयास करने लगे। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड (fire brigade) की गाडिय़ों ने आग पर काबू पा लिया है।
जानकारी के मुताबिक सेक्टर-18 की कॉमर्शियल बिल्डिंग में लगी आग में 7 लोग घायल हुए हैं। इन्हें उपचार के लिए सेक्टर-27 के कैलाश अस्पताल (Kailash Hospital) में भर्ती कराया गया है, जहां तीन लोगों की हालत नाजुक है। हालांकि प्रशासन ने अभी इस मामले में कोई बयान नहीं दिया है।
नोएडा न्यूज, 1 अप्रैल के अखबारों से, एक साथ पढ़ें
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।