Saturday, 27 July 2024

जिला बार एसोसिएशन चुनाव : लंबी कतार लगा कर वकील डाल रहे वोट

जनपद दीवानी में चुनावी माहौल, उत्साह में अधिवक्ता

जिला बार एसोसिएशन चुनाव : लंबी कतार लगा कर वकील डाल रहे वोट

Noida Bar Association Election :  ग्रेटर नोएडा (चेतना मंच)। जनपद दीवानी एवं फौजदारी जिला अदालत गौतमबुद्घनगर में आज बार एसोसिएशन के चुनाव में अधिवक्ता पूरे उत्साह के साथ अपना वोट डाल रहे हैं। जनपद दीवानी में आज सुबह से ही चुनावी माहौल दिखने लगा था। बार एसोसिएशन चुनाव 2023-24 में कुल 2114 वकील मतदान करेंगे।

जनपद दीवानी में चुनावी माहौल, उत्साह में अधिवक्ता

जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन के चुनाव में आठ पदों के लिए मतदान हो रहा है। 2114 अधिवक्ता इन आठ पदों पर उम्मीदवारों का चयन करेंगे। बार चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कनिष्ठ उपाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव प्रशासनिक, सह सचिव पुस्तकालय, सांस्कृतिक सचिव व कोषाध्यक्ष पदों के लिए प्रत्याशियों का चयन किया जाएगा। आज सुबह 9 बजे बार एसोसिएशन के लिए वोट डालने की प्रक्रिया शुरू हुई। अधिवक्ता शाम 5:00 बजे तक मतदान करेंगे उसके बाद थोड़ी देर के लिए टी ब्रेक होगा और उसके बाद वोटों की गिनती शुरू कर देर रात तक नवनिर्वाचित पदाधिकारी के नामों की घोषणा कर दी जाएगी।

30 दिसंबर को अयोध्या आएंगे पीएम मोदी, हजारों करोड़ की परियोजनाओं का देंगे तोहफा

चुनाव में दोपहर 1:00 बजे तक डाले गए 800 वोट

Noida Bar Association Election

गौतमबुद्धनगर बार एसोसिएशन के चुनाव करने वाली एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट राजेंद्र नरगर ने बताया कि बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए एडवोकेट मनोज भाटी (बोडाकी) एडवोकेट प्रमेन्द्र्र सिंह भाटी, एडवोकेट अलबेल भाटी व एडवोकेट उमेश कुमार भाटी मैदान में है। सचिव पद के लिए धीरेंद्र भाटी, अजीत नागर, रजत शर्मा व उधम सिंह तोंगड़ चुनाव लड़ रहे हैं। Noida Bar Association Election

शहीदों को श्रद्धांजलि  दे कहा, “वतन की सरहद को कोई छू नहीं सकता”

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post