Noida News : गौतमबुधनगर पुलिस कमिश्नरेट की सेंट्रल जोन की पुलिस बदमाशों पर कहर बनकर टूट रही है। अलग-अलग स्थानों पर हुई मुठभेड़ में पुलिस ने तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों के पैर में गोली भी लगी है।
सेंट्रल जोन के DCP शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना सेक्टर 63 के प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह पुलिस टीम के साथ बहलोलपुर अंडरपास पर चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान गढ़ी गोल चक्कर की तरफ से बिना नंबर प्लेट की यामाहा बाइक पर आ रहे दो संदिग्ध लोगों को पुलिस टीम ने चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर बाइक सवार रुकने के बजाय बाइक को तेजी से चलते हुए ग्रीन बेल्ट की साइड से एफएनजी गोल चक्कर की तरफ जाने वाली सर्विस रोड पर भागने लगे। पुलिस टीम ने बाइक सवारों का पीछा किया तो हड़बड़ाहट में उनकी बाइक फिसल कर गिर गई। खुद को घिरा देखकर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर गया।
पुलिस ने घायल बदमाश निलेश चौहान पुत्र गुड्डू चौहान उर्फ सुरेंद्र सिंह निवासी फर्रुखाबाद को तमंचा कारतूस के साथ दबोच लिया। इसके पास से चार मोबाइल फोन भी बरामद हुए। पुलिस टीम ने कांबिंग के दौरान निलेश चौहान के साथी आदित्य कुमार को भी दबोच लिया। आदित्य के पास से भी मोबाइल फोन बरामद हुए। पुलिस ने घायल निलेश चौहान को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।
DCP ने बताया कि पकड़े गए दोनों बदमाश शातिर स्नैचर हैं। दोनों बदमाश बिना नंबर प्लेट की बाइक पर सवार होकर एनसीआर क्षेत्र में घूम फिर कर मोबाइल स्नैच करने की घटनाओं को अंजाम देते हैं। पकड़े गए दोनों बदमाशों ने एनसीआर में करीब 50 घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया है। डीसीपी ने बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली टीम को 10000 का पुरस्कार देने की घोषणा की है।
DCP ने बताया कि दूसरी मुठभेड़ थाना सूरजपुर क्षेत्र में हुई। पुलिस टीम मोजर बियर गोल चक्कर पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान बिना नंबर प्लेट की बाइक पर आ रहा युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। संदेह के आधार पर पुलिस टीम ने पीछा किया तो बाइक सवार ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। पकड़े गए घायल बदमाश ने अपना नाम इमरान पुत्र अली चौधरी निवासी ग्राम नाहल जनपद गाजियाबाद बताया। इसके पास से तमंचा, कारतूस बरामद हुए। डीसीपी ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी शातिर चोर है और इसके खिलाफ सूरजपुर में अन्य जनपद में चोरी के करीब 14 अभियोग पंजीकृत हैं। घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है और उनके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा जा रही है। Noida News :
नोएडा का अग्निशमन विभाग होगा अपग्रेड, प्राधिकरण खर्च करेगा 30 करोड़
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।