Saturday, 19 April 2025

नोएडा का अग्निशमन विभाग होगा अपग्रेड, प्राधिकरण खर्च करेगा 30 करोड़

Noida News :  बढ़ती आगजनी की घटनाओं पर त्वरित काबू करने तथा अधिकतम जन एवं धन हानि की क्षति बचाने के…

नोएडा का अग्निशमन विभाग होगा अपग्रेड, प्राधिकरण खर्च करेगा 30 करोड़

Noida News :  बढ़ती आगजनी की घटनाओं पर त्वरित काबू करने तथा अधिकतम जन एवं धन हानि की क्षति बचाने के लिए नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) ने कमर कस ली है। अग्निशमन विभाग को और भी चाक चौबंद करने के लिए नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) 30 करोड़ रूपये का बजट जारी करेगी। आगामी बोर्ड बैठक में यह प्रस्ताव रखा जाएगा। यह जानकारी बैठक के दौरान नोएडा प्राधिकरण के CEO डॉ. लोकेश एम ने दी।

उन्होंने कहा कि 30 करोड़ के बजट से हाइ टैक्नोलॉजी बेस्ड फायर इक्यूप्मेंट (Fire Equipment) खरीदे जाएंगे। ये बजट एक साथ रिलीज नहीं किया जाएगा। बोर्ड में लाकर इसे पास किया जाएगा। इसके बाद इक्यूमेंट की खरीद के अनुसार रीलीज किया जाएगा। प्राधिकरण ने बताया कि इसमें ऐसे ड्रोन भी लिए जाएंगे जिससे हाइ राइज इमारतों में बाहर से आग पर काबू पाया जा सके। हाइ टैक्नोलॉजी पर आधारित फायर सूट जिनको पहनकर आग के अंदर रेस्क्यू किया जा सके।

CEO लोकेश एम ने बताया कि आग में यदि कोई फंस जाए या फिर गर्मी के मौसम में आग की घटनाओं को कैसे कम किया जाए। इसको लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। ये कार्यशाला इंदिरा गांधी कलाकेंद्र में आयोजित होगी। जिसमें फायर सेफ्टी ऑफिसर  (fire safety officer) व अन्य अधिकारी हिस्सा लेंगे। वहां मौजूद लोगों को अग्निशमन के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इसी तरह बढ़ती गर्मी को देखते हुए नोएडा के प्रमुख चौराहों और बाजार में वाटर स्प्रिंकल लगाए जाएंगे। इन स्प्रिंकल से पानी की फुहार निकलेगी। ये तापमान को मेनटेन करने के साथ प्रदूषण से राहत दिलाएगी। CEO ने कहा कि अप्रैल के प्रथम सप्ताह में इतनी गर्मी पड़ रही है। ऐसे में आने वाले समय में तापमान बढेगा। इसलिए प्रमुख चौराहो में इस प्रकार के स्प्रिंकल लगाने का निर्णय लिया गया है। Noida News : 

नोएडा न्‍यूज, 3 अप्रैल के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post