Friday, 28 March 2025

फेलिक्स हॉस्पिटल ने सर्वाइकल कैंसर से बचाव में निभाई अहम भूमिका

Noida News :  सेक्टर-31 इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) नोएडा भवन में एचपीवी टीकाकरण (HPV Vaccination) अभियान आयोजित किया गया। इसमें…

फेलिक्स हॉस्पिटल ने सर्वाइकल कैंसर से बचाव में निभाई अहम भूमिका

Noida News :  सेक्टर-31 इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) नोएडा भवन में एचपीवी टीकाकरण (HPV Vaccination) अभियान आयोजित किया गया। इसमें फेलिक्स हॉस्पिटल्स ने एचपीवी टीकाकरण अभियान में भाग लिया। इस अभियान का नेतृत्व मुख्य अतिथि डॉ. रश्मि सिंह (आईएएस, भारत सरकार एवं आकांक्षा समिति अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश ने किया । आकांक्षा समिति के सहयोग से आयोजित इस पहल का उद्देश्य युवा लड़कियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाना और समय पर टीकाकरण की आवश्यकता के प्रति जागरूक करना था। इस अवसर पर गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, आकांक्षा समिति गौतम बुद्ध नगर की अध्यक्ष डॉ. अंकिता राज, फेलिक्स हॉस्पिटल्स के चेयरमैन डॉ. डी.के. गुप्ता और फेलिक्स हॉस्पिटल्स की मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. रश्मि गुप्ता मौजूद रहे।

फेलिक्स हॉस्पिटल्स के चेयरमैन डॉ. डी.के. गुप्ता ने कहा निवारक स्वास्थ्य देखभाल ही भविष्य की कुंजी है। यह टीकाकरण अभियान न केवल एक चिकित्सा पहल है, बल्कि समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी को भी दर्शाता है। हम आगे भी ऐसे प्रयास जारी रखेंगे। रोकथाम जागरूकता से शुरू होती है और कार्यवाही से सुरक्षित भविष्य सुनिश्चित होता है। यह पहल ना केवल नोएडा बल्कि पूरे देश के लिए एक प्रेरणा है, जिससे महिलाओं के स्वास्थ्य और कल्याण को प्राथमिकता मिलेगी। अस्पताल की निदेशक डॉ. रश्मि गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि महिलाओं और बच्चियों का स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता है। इस टीकाकरण अभियान के तहत लगभग 200 लड़कियों को एचपीवी वैक्सीन दी गई। जो सर्वाइकल कैंसर मुक्त भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

इस अवसर पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि सर्वाइकल कैंसर को रोकने के लिए एचपीवी वैक्सीन एक कारगर उपाय है। ऐसे अभियान समाज में जागरूकता बढ़ाने और भविष्य को सुरक्षित करने के लिए बेहद आवश्यक हैं। आकांक्षा समिति गौतमबुद्धनगर की अध्यक्ष डॉ. अंकिता राज ने कहा हमारे संगठन का उद्देश्य समाज की बेटियों को स्वस्थ और सशक्त बनाना है। यह पहल एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी। Noida News :

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post