Noida News : 8वीं मंजिल से गिरकर वृद्ध की मौत

25 21
Noida News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar09 MAR 2023 02:23 PM
bookmark

Noida News:  थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के सेक्टर 47 में आज सुबह आठवीं मंजिल से गिरकर एक वृद्ध की मौत हो गई। वृद्ध ने आत्महत्या की है अथवा यह दुर्घटना है इसका पता लगाने के लिए पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

Noida News

सेक्टर 47 चौकी प्रभारी अजय सिंह यादव ने बताया कि आज सुबह सूचना मिली कि सेक्टर 47 के जलवायु टावर में रहने वाले एक व्यक्ति की आठवीं मंजिल से गिर कर मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

प्रारंभिक जांच में मृतक की पहचान राजेश मलिक पुत्र चंद्र कुमार मलिक (65 वर्ष) के रूप में हुई। राजेश मलिक जलवायु टावर में अपने परिवार सहित रह रहे थे और अपना व्यवसाय करते थे। उन्होंने बताया कि परिजन भी राजेश मलिक की मौत के बारे में कोई जानकारी नहीं दे पा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि राजेश मलिक ने आत्महत्या की है अथवा वह फिसल कर बलकनी से नीचे गिरे हैं, इसका पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

Noida : युवतियों ने कार के साथ किया स्टंट, कटा 23 हजार का चालान

Noida : पुलिस को देखकर क्यों भागे युवक ? भाजपा नेता रफा दफा कराना चाहते हैं मामला

Delhi News : SUV ने दो कार और तीन ठेलों को मारी टक्कर, दो लोगों की मौत

अगली खबर पढ़ें

Noida : युवतियों ने कार के साथ किया स्टंट, कटा 23 हजार का चालान

14 6
Noida News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar09 MAR 2023 01:10 PM
bookmark

Noida News : होली के अवसर पर चलती कार की खिड़की पर बैठकर दो युवतियों द्वारा स्टंट किए जाने की फोटो वायरल होने पर ट्रैफिक पुलिस हरकत में आ गई। फोटो में दिख रहे कार नंबर के आधार पर पुलिस ने 23,500 रुपये का ई चालान किया है।

Noida News

आपको बता दें कि बुधवार को किसी व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर एक कार की फोटो अपलोड की थी। इस फोटो में कार के दोनों दरवाजों पर 2 युवतियां बैठी हुई थी। चलती कार का यह फोटो किसी व्यक्ति ने खींच कर कमिश्नरेट पुलिस को टैग कर कार्रवाई की मांग की थी।

यह फोटो नोएडा के पॉश सेक्टर 15 ए के सामने की सड़क का था। कमिश्नरेट पुलिस ने टैग की गई फोटो पर संज्ञान लेते हुए कार नंबर के आधार पर इसका 23,500 का चालान किया है। पुलिस कार नंबर के आधार पर कार चालक की तलाश कर रही है।

Noida- Greater Noida : होली का हुडदंग लील गया 5 लोगों की जिंदगी, कई घायल

Noida : पुलिस को देखकर क्यों भागे युवक ? भाजपा नेता रफा दफा कराना चाहते हैं मामला

नोएडा ग्रेटर- नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Noida : पुलिस को देखकर क्यों भागे युवक ? भाजपा नेता रफा दफा कराना चाहते हैं मामला

13 7
Noida News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar09 MAR 2023 01:03 PM
bookmark

Noida News :  थाना फेस 1 क्षेत्र के टकसाल रोड पर शराब के नशे में बवाल मचा रहे युवक पुलिस को देखकर भाग निकले। मौके से पुलिस ने दो सेंट्रो गाड़ियों को अपने कब्जे में लिया है। वहीं इस मामले को रफा-दफा करने के लिए भाजपा के कुछ नेता पुलिस पर दबाव बना रहे हैं।

Noida News

थाना प्रभारी ब्रजभूषण दुबे ने बताया कि बुधवार को पुलिस को सूचना मिली थीं कि दो सेंट्रो कार सवार करीब आठ नौ युवक टकसाल रोड के पास आपस में झगड़ा कर रहे हैं। शराब के नशे में धुत युवकों के बीच गाली गलौज व मारपीट हो रही है।

आपस में विवाद का मामला

सूचना के आधार पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस को आता देख कर युवक अपनी कारों को मौके पर छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने युवक को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़े। प्रारंभिक जांच में पता चला कि कार सवार युवकों की किसी बात को लेकर आपस में विवाद हो गया था जिसके बाद इनके बीच मारपीट हो गई।

पुलिस ने कब्जे में ली दो कार

थाना प्रभारी ने बताया कि मौके से दोनों गाड़ियों को कब्जे में लेकर थाने लाया गया। कारों के नंबर के आधार पर आरोपी युवकों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। वही सूत्र बताते हैं कि मौके से जब्त की गई एक गाड़ी भाजपा नेता के जानकार की है। इस मामले का निपटारा करने के लिए कई भाजपा नेता पुलिस पर दबाव बना रहे हैं।

Greater Noida News : होली की खुशियों के बीच छाया मातम

Noida- Greater Noida : होली का हुडदंग लील गया 5 लोगों की जिंदगी, कई घायल

नोएडा ग्रेटर- नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।