नोएडा में गर्भपात कराने की कोशिश बनी जानलेवा, युवती की मौत
पीड़िता के पिता की शिकायत पर नोएडा पुलिस ने नामजद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

Noida News : नोएडा के सदरपुर कॉलोनी से एक 18 वर्षीय युवती की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है, जिसने इलाके में सनसनी फैला दी है। परिजनों का आरोप है कि युवती के चचेरे भाई ने गर्भपात कराने के इरादे से उसे कथित तौर पर दवा खिला दी, जिसके बाद उसकी हालत तेजी से बिगड़ने लगी। उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान युवती ने दम तोड़ दिया। पीड़िता के पिता की शिकायत पर नोएडा पुलिस ने नामजद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
‘लोकलाज’ के डर से दवा देने का आरोप
पुलिस के अनुसार, सदरपुर कॉलोनी की इस 18 वर्षीय युवती का अपने चचेरे भाई अरविंद कुमार के साथ प्रेम-प्रसंग होने की बात सामने आई है। इसी बीच युवती के गर्भवती होने की जानकारी मिलने पर मामला और संवेदनशील हो गया। परिजनों का आरोप है कि सामाजिक दबाव और ‘लोकलाज’ के डर से आरोपी ने युवती को कथित तौर पर गर्भपात की दवा खिला दी। दवा लेने के बाद युवती की तबीयत अचानक बिगड़ गई और उसकी हालत लगातार गंभीर होती चली गई। फिलहाल पुलिस पूरे घटनाक्रम की कड़ियां जोड़ते हुए जांच कर रही है और दवा के स्रोत व मेडिकल सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की तैयारी में जुटी है।
अस्पताल में दम तोड़ा
परिजन युवती को इलाज के लिए पहले नोएडा में अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से डॉक्टरों ने उसे दिल्ली के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। इलाज के बाद युवती को घर वापस लाया गया, लेकिन बुधवार को उसकी तबीयत फिर बिगड़ गई। इसके बाद परिजन उसे नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराए, जहां देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस मामले में पीड़िता के पिता ने अपने भतीजे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर लिया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट व मेडिकल दस्तावेजों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही आरोपों की पुष्टि के लिए सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। Noida News
Noida News : नोएडा के सदरपुर कॉलोनी से एक 18 वर्षीय युवती की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है, जिसने इलाके में सनसनी फैला दी है। परिजनों का आरोप है कि युवती के चचेरे भाई ने गर्भपात कराने के इरादे से उसे कथित तौर पर दवा खिला दी, जिसके बाद उसकी हालत तेजी से बिगड़ने लगी। उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान युवती ने दम तोड़ दिया। पीड़िता के पिता की शिकायत पर नोएडा पुलिस ने नामजद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
‘लोकलाज’ के डर से दवा देने का आरोप
पुलिस के अनुसार, सदरपुर कॉलोनी की इस 18 वर्षीय युवती का अपने चचेरे भाई अरविंद कुमार के साथ प्रेम-प्रसंग होने की बात सामने आई है। इसी बीच युवती के गर्भवती होने की जानकारी मिलने पर मामला और संवेदनशील हो गया। परिजनों का आरोप है कि सामाजिक दबाव और ‘लोकलाज’ के डर से आरोपी ने युवती को कथित तौर पर गर्भपात की दवा खिला दी। दवा लेने के बाद युवती की तबीयत अचानक बिगड़ गई और उसकी हालत लगातार गंभीर होती चली गई। फिलहाल पुलिस पूरे घटनाक्रम की कड़ियां जोड़ते हुए जांच कर रही है और दवा के स्रोत व मेडिकल सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की तैयारी में जुटी है।
अस्पताल में दम तोड़ा
परिजन युवती को इलाज के लिए पहले नोएडा में अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से डॉक्टरों ने उसे दिल्ली के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। इलाज के बाद युवती को घर वापस लाया गया, लेकिन बुधवार को उसकी तबीयत फिर बिगड़ गई। इसके बाद परिजन उसे नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराए, जहां देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस मामले में पीड़िता के पिता ने अपने भतीजे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर लिया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट व मेडिकल दस्तावेजों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही आरोपों की पुष्टि के लिए सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। Noida News












