नोएडा में गर्भपात कराने की कोशिश बनी जानलेवा, युवती की मौत

पीड़िता के पिता की शिकायत पर नोएडा पुलिस ने नामजद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

नोएडा के सदरपुर कॉलोनी में युवती की संदिग्ध मौत
नोएडा के सदरपुर कॉलोनी में युवती की संदिग्ध मौत
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar25 Dec 2025 03:19 PM
bookmark

Noida News : नोएडा के सदरपुर कॉलोनी से एक 18 वर्षीय युवती की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है, जिसने इलाके में सनसनी फैला दी है। परिजनों का आरोप है कि युवती के चचेरे भाई ने गर्भपात कराने के इरादे से उसे कथित तौर पर दवा खिला दी, जिसके बाद उसकी हालत तेजी से बिगड़ने लगी। उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान युवती ने दम तोड़ दिया। पीड़िता के पिता की शिकायत पर नोएडा पुलिस ने नामजद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

‘लोकलाज’ के डर से दवा देने का आरोप

पुलिस के अनुसार, सदरपुर कॉलोनी की इस 18 वर्षीय युवती का अपने चचेरे भाई अरविंद कुमार के साथ प्रेम-प्रसंग होने की बात सामने आई है। इसी बीच युवती के गर्भवती होने की जानकारी मिलने पर मामला और संवेदनशील हो गया। परिजनों का आरोप है कि सामाजिक दबाव और ‘लोकलाज’ के डर से आरोपी ने युवती को कथित तौर पर गर्भपात की दवा खिला दी। दवा लेने के बाद युवती की तबीयत अचानक बिगड़ गई और उसकी हालत लगातार गंभीर होती चली गई। फिलहाल पुलिस पूरे घटनाक्रम की कड़ियां जोड़ते हुए जांच कर रही है और दवा के स्रोत व मेडिकल सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की तैयारी में जुटी है।

अस्पताल में दम तोड़ा

परिजन युवती को इलाज के लिए पहले नोएडा में अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से डॉक्टरों ने उसे दिल्ली के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। इलाज के बाद युवती को घर वापस लाया गया, लेकिन बुधवार को उसकी तबीयत फिर बिगड़ गई। इसके बाद परिजन उसे नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराए, जहां देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस मामले में पीड़िता के पिता ने अपने भतीजे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर लिया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट व मेडिकल दस्तावेजों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही आरोपों की पुष्टि के लिए सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। Noida News

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

नोएडा में चोरी का ‘मोबाइल-लैपटॉप’ गैंग बेनकाब, दो शातिर गिरफ्तार

पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे नोएडा के अलग-अलग सेक्टरों में मौका देखकर वारदात को अंजाम देते थे और दर्जनों चोरी की घटनाओं में उनकी भूमिका रही है। पुलिस अब बरामद सामान के असली मालिकों की पहचान कराने के साथ पूरे नेटवर्क की कड़ियां जोड़ने में जुटी है।

नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई
नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar24 Dec 2025 01:54 PM
bookmark

Noida News : नोएडा के रिहायशी इलाकों में घरों को निशाना बनाकर मोबाइल और लैपटॉप चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को थाना सेक्टर-24 पुलिस ने दबोच लिया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों के कब्जे से 21 चोरी के मोबाइल फोन, एक लैपटॉप और दो चाकू बरामद किए गए हैं। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे नोएडा के अलग-अलग सेक्टरों में मौका देखकर वारदात को अंजाम देते थे और दर्जनों चोरी की घटनाओं में उनकी भूमिका रही है। पुलिस अब बरामद सामान के असली मालिकों की पहचान कराने के साथ पूरे नेटवर्क की कड़ियां जोड़ने में जुटी है।

मुखबिर की सूचना पर नोएडा पुलिस की रेड

नोएडा जोन के डीसीपी जमुना प्रसाद ने बताया कि सेक्टर-24 थाना पुलिस ने सटीक खुफिया सूचना के आधार पर तेज कार्रवाई करते हुए सेक्टर-11 स्थित मदर डेयरी क्षेत्र से दो संदिग्ध युवकों को दबोच लिया। पुलिस की घेराबंदी में पकड़े गए आरोपियों की पहचान श्याम उर्फ भूरा (बरेली निवासी) और चंद्रशेखर (दिल्ली निवासी) के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान दोनों के कब्जे से चोरी का कीमती सामान बरामद किया गया, जबकि सुरक्षा के लिहाज से उनके पास मौजूद एक-एक चाकू ने उनकी आपराधिक मंशा को भी उजागर कर दिया। इस कार्रवाई के बाद नोएडा में हाल के दिनों से हो रही चोरी की घटनाओं पर पुलिस की सख्त निगरानी और सक्रियता एक बार फिर सामने आई है।

एक दर्जन से ज्यादा वारदातों का दावा

पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने खुलासा किया कि वे नोएडा के अलग-अलग सेक्टरों में रेकी कर ऐसे मकानों की तलाश करते थे जहां सुबह के वक्त गेट खुला या लापरवाही नजर आती। मौका मिलते ही वे चुपचाप घर में दाखिल होते और कुछ ही मिनटों में मोबाइल फोन, लैपटॉप समेत दूसरी कीमती चीजें समेटकर गायब हो जाते। आरोपियों का दावा है कि इसी “त्वरित वारदात” के तरीके से उन्होंने नोएडा में एक दर्जन से अधिक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया—और कई मामलों में परिवार को भनक तक नहीं लगी।

डीलरों की तलाश तेज

डीसीपी के मुताबिक, पुलिस अब दोनों आरोपियों की क्रिमिनल हिस्ट्री खंगालने में जुटी है, ताकि यह साफ हो सके कि वे पहले किन-किन मामलों में शामिल रहे हैं। वहीं, बरामद मोबाइल फोन और लैपटॉप के असली मालिकों की पहचान कर उन्हें जल्द से जल्द लौटाने की प्रक्रिया भी तेज कर दी गई है। नोएडा पुलिस की जांच का फोकस सिर्फ गिरफ्तारी तक सीमित नहीं है अब यह पता लगाया जा रहा है कि चोरी का माल किन नेटवर्क/डीलरों के जरिए ठिकाने लगाया जाता था, और क्या इस कड़ी में कोई और सदस्य या संगठित गिरोह भी सक्रिय है। पुलिस को उम्मीद है कि इस जांच से नोएडा में चोरी की वारदातों के पीछे चल रहे पूरे “चैन” का पर्दाफाश हो सकेगा। Noida News

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

नोएडा के दो बड़े स्कूलों को बम धमकी, सर्च ऑपरेशन के बाद सामने आया सच

प्रवेश-निकास बिंदुओं पर निगरानी बढ़ा दी गई है, ताकि नोएडा में किसी भी अफवाह, घबराहट या संभावित खतरे को समय रहते नियंत्रित किया जा सके और स्कूलों की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह पुख्ता रहे।

बम धमकी मेल के बाद स्कूल परिसर खाली
बम धमकी मेल के बाद स्कूल परिसर खाली
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar19 Dec 2025 02:47 PM
bookmark

Noida News : नोएडा से इस वक्त बड़ी और संवेदनशील खबर सामने आई है। नोएडा शहर के प्रतिष्ठित शिव नादर स्कूल और एमिटी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी वाला ईमेल मिलने की सूचना मिलते ही नोएडा पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया और सुरक्षा एजेंसियों को तुरंत मौके पर रवाना कर दिया गया है। स्कूल प्रबंधन ने बिना देरी पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद एहतियातन परिसर खाली कराया गया और हर कोने की सघन तलाशी शुरू कर दी गई। प्रवेश-निकास बिंदुओं पर निगरानी बढ़ा दी गई है, ताकि नोएडा में किसी भी अफवाह, घबराहट या संभावित खतरे को समय रहते नियंत्रित किया जा सके और स्कूलों की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह पुख्ता रहे।

किन स्कूलों को मिली धमकी

नोएडा में जिन दो स्कूलों को धमकी भरा ईमेल मिलने की सूचना सामने आई है, उनमें शिव नादर स्कूल, नोएडा और एमिटी स्कूल, नोएडा शामिल हैं। दोनों परिसरों को एहतियातन खाली कराते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और स्कूल प्रबंधन के साथ समन्वय बनाकर पूरे इलाके में सतर्कता बढ़ा दी गई, ताकि किसी भी संभावित खतरे या अफवाह को तुरंत नियंत्रित किया जा सके।

सर्च ऑपरेशन में पुलिस को क्या मिला?

धमकी को गंभीरता से लेते हुए नोएडा पुलिस ने बम डिस्पोजल स्क्वॉड के साथ मिलकर दोनों स्कूल परिसरों में सघन तलाशी अभियान चलाया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जांच के दौरान किसी तरह की संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक सामग्री बरामद नहीं हुई। इसके बावजूद एहतियातन सुरक्षा घेरा और कड़ा कर दिया गया है। स्कूल भवन से लेकर क्लासरूम, कॉरिडोर, पार्किंग और खुले मैदान तक हर हिस्से की बारीकी से जांच की गई।

अब जांच किस दिशा में बढ़ रही है?

नोएडा पुलिस ने बताया कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और बच्चों व स्टाफ की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सभी जरूरी कदम उठाए गए। साथ ही धमकी भरे ईमेल के स्रोत (सोर्स) को ट्रेस करने के लिए जांच तेज कर दी गई है। इस मामले में साइबर सेल को भी अलर्ट किया गया है ताकि ईमेल भेजने वाले की पहचान और लोकेशन से जुड़ी तकनीकी जानकारी जुटाई जा सके। Noida News

संबंधित खबरें