नोएडा में अलग-अलग सड़क हादसे: GL बजाज के MBA छात्र समेत दो लोग घायल
इन घटनाओं में GL बजाज कॉलेज में MBA कर रहे एक छात्र समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों मामलों में परिजनों की शिकायत पर संबंधित थानों में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Noida News : नोएडा और ग्रेटर नोएडा के अलग-अलग इलाकों में हुए दो सड़क हादसों ने एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही भरी ड्राइविंग पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इन घटनाओं में GL बजाज कॉलेज में MBA कर रहे एक छात्र समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों मामलों में परिजनों की शिकायत पर संबंधित थानों में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
छात्र की हालत नाजुक
पुलिस के मुताबिक, मूल रूप से रामपुर जिले के ज्वालानगर क्षेत्र के रहने वाले वीरपाल ने थाना बीटा-2 में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनका बेटा लवनीत (नवनीत) ग्रेटर नोएडा के डेल्टा-1 सेक्टर में किराये पर रहकर GL बजाज कॉलेज से MBA की पढ़ाई कर रहा है। शिकायत के अनुसार, 12 जनवरी की शाम लवनीत डेल्टा-1 से अल्फा-2 मार्केट की ओर जा रहा था। इसी दौरान गेट नंबर-7 के सामने पीछे से तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि छात्र सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मी और स्थानीय लोगों ने मदद कर उसे पहले ग्रीन सिटी हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर होने पर यथार्थ सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल रेफर कर दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और वाहन नंबर के जरिए आरोपी की पहचान की जा रही है।
नोएडा पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
दूसरी घटना नोएडा के थाना सेक्टर-24 क्षेत्र से सामने आई है। खोड़ा कॉलोनी निवासी दीपक गुप्ता ने पुलिस को बताया कि 12 जनवरी को उनका भतीजा सश्रम गुप्ता किसी काम से गिझोड़ गांव गया था। सुबह के वक्त वह बाइक से घर लौट रहा था, तभी नोएडा के सेक्टर-57 रेड लाइट के पास तेज गति से आ रही बस ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। घायल युवक की हालत गंभीर होने पर उसे इलाज के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस का कहना है कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और बस चालक की तलाश की जा रही है। Noida News
Noida News : नोएडा और ग्रेटर नोएडा के अलग-अलग इलाकों में हुए दो सड़क हादसों ने एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही भरी ड्राइविंग पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इन घटनाओं में GL बजाज कॉलेज में MBA कर रहे एक छात्र समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों मामलों में परिजनों की शिकायत पर संबंधित थानों में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
छात्र की हालत नाजुक
पुलिस के मुताबिक, मूल रूप से रामपुर जिले के ज्वालानगर क्षेत्र के रहने वाले वीरपाल ने थाना बीटा-2 में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनका बेटा लवनीत (नवनीत) ग्रेटर नोएडा के डेल्टा-1 सेक्टर में किराये पर रहकर GL बजाज कॉलेज से MBA की पढ़ाई कर रहा है। शिकायत के अनुसार, 12 जनवरी की शाम लवनीत डेल्टा-1 से अल्फा-2 मार्केट की ओर जा रहा था। इसी दौरान गेट नंबर-7 के सामने पीछे से तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि छात्र सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मी और स्थानीय लोगों ने मदद कर उसे पहले ग्रीन सिटी हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर होने पर यथार्थ सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल रेफर कर दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और वाहन नंबर के जरिए आरोपी की पहचान की जा रही है।
नोएडा पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
दूसरी घटना नोएडा के थाना सेक्टर-24 क्षेत्र से सामने आई है। खोड़ा कॉलोनी निवासी दीपक गुप्ता ने पुलिस को बताया कि 12 जनवरी को उनका भतीजा सश्रम गुप्ता किसी काम से गिझोड़ गांव गया था। सुबह के वक्त वह बाइक से घर लौट रहा था, तभी नोएडा के सेक्टर-57 रेड लाइट के पास तेज गति से आ रही बस ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। घायल युवक की हालत गंभीर होने पर उसे इलाज के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस का कहना है कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और बस चालक की तलाश की जा रही है। Noida News












