Noida News: नोएडा पुलिस कमिश्नरी (गौतमबुद्ध नगर) की पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने नई पहल की है। नोएडा की पुलिस कमिश्नर का मत है कि इस नई पहल के कारण नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में फैले गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरी के पूरे क्षेत्र में अपराध तथा अपराधियों के ऊपर और अधिक प्रभावी नियंत्रण किया जा सकेगा।
थानों का होगा परिसीमन
नोएडा की पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने पूरे कमिश्नरी क्षेत्र में थानों का नए सिरे से परिसीमन (सीमांकन) करने का फैसला किया है। इस काम के लिए नोएडा पुलिस कमिश्नरी के अधिकारियों की एक कमेटी बनाई जा रही है। नोएडा कमिश्नरी क्षेत्र में कुल 26 थाने हैं । सभी थानों की नए सिरे से सीमा तय करने की योजना बनाई गई है। नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा को मिलाकर पूरे नोएडा पुलिस कमिश्नरी (गौतमबुद्ध नगर) 1442 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैली हुई है। कमिश्नरी की आबादी 50 लाख से भी अधिक हो चुकी है। तेजी से हो रहे विकास के कारण आबादी रात दिन बढ़ रही है। इन्हीं सब कारणों को ध्यान में रखकर नोएडा कमिश्नरी के सभी 26 स्थान का नए सिरे से परिसीमन करने का फैसला किया गया है। साथ ही नोएडा कमिश्नरी के क्षेत्र में एक दर्जन नए थाने खोलने का प्रस्ताव उत्तर प्रदेश शासन को भेजा गया है।
नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने कर दिया बड़ा कमाल एक ही दिन में कांटे 7000 चालान
सबसे पुराना है बिसरख थाना
आपको बता दे की नोएडा पुलिस कमिश्नरी के क्षेत्र में कुल 26 थाने हैं। इन थानों में ग्रेटर नोएडा क्षेत्र का बिसरख थाना सबसे पुराना थाना है। बिसरख थाना भारत की आजादी से पहले अंग्रेजों ने स्थापित किया था। भारत को आजादी मिलने के बाद 15 अगस्त 1947 को ग्रेटर नोएडा दादरी क्षेत्र के प्रसिद्ध नेता रामचंद्र विकल ने बिसरख थाने की इमारत पर पहली बार राष्ट्रीय झंडा फहराया था। बिसरख थाना आज ग्रेटर नोएडा क्षेत्र का सबसे प्रमुख थाना बन गया है। नोएडा पुलिस कमिश्नरी में धीरे-धीरे स्थापित हुए 12 थाने बिसरख थाने के क्षेत्र के विस्तार के बाद स्थापित किए गए हैं।
न्यू नोएडा को बसाने के लिए मंजूर हुआ बजट, बसेगा विश्व स्तर का शहर
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।