नोएडावासियों के लिए खुशखबरी, भंगेल एलिवेटेड रोड के नीचे जल्द बनेगी सड़क

ब्रिज कॉरपोरेशन ने नोएडा प्राधिकरण को पत्र लिखकर साफ कर दिया था कि करीब 150 करोड़ रुपये का बकाया भुगतान न होने की स्थिति में वे भंगेल एलिवेटेड कॉरिडोर के नीचे सड़क सहित कोई भी शेष कार्य नहीं करेंगे।

bhangel eli
भंगेल एलिवेटेड रोड के नीचे की सड़क
locationभारत
userयोगेन्द्र नाथ झा
calendar27 Dec 2025 04:56 PM
bookmark

Noida News : दिल्ली से सटे नोएडा के लोगों को जल्द ही ट्रैफिक से बड़ी राहत मिलने वाली है। भंगेल एलिवेटेड रोड के नीचे प्रस्तावित सड़क का निर्माण अब जल्दी शुरू होने की उम्मीद है। यह सड़क लगभग 5.5 किलोमीटर लंबी होगी और इसे अब नोएडा प्राधिकरण स्वयं बनवाएगा। अब तक इस सड़क के निर्माण की जिम्मेदारी यूपी स्टेट ब्रिज कॉरपोरेशन लिमिटेड के पास थी, लेकिन लंबे समय से चले आ रहे आर्थिक विवाद के कारण काम आगे नहीं बढ़ पाया। ब्रिज कॉरपोरेशन ने नोएडा प्राधिकरण को पत्र लिखकर साफ कर दिया था कि करीब 150 करोड़ रुपये का बकाया भुगतान न होने की स्थिति में वे भंगेल एलिवेटेड कॉरिडोर के नीचे सड़क सहित कोई भी शेष कार्य नहीं करेंगे।

नोएडा प्राधिकरण ने लिया बड़ा फैसला

इस विवाद को देखते हुए नोएडा प्राधिकरण ने बड़ा फैसला लेते हुए सड़क निर्माण की जिम्मेदारी खुद उठाने का निर्णय किया है। इसके लिए एक विस्तृत प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है, जिसे जनवरी में होने वाली बोर्ड बैठक में मंजूरी के लिए पेश किया जाएगा। बोर्ड की हरी झंडी मिलते ही निर्माण प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। प्राधिकरण की ओर से यह भी कहा गया है कि यदि पुरानी निर्माण एजेंसी काम पूरा करने में असफल रहती है, तो उसकी ईएमडी (सुरक्षा राशि) जब्त की जा सकती है। फिलहाल इस दिशा में तैयारी चल रही है।

हजारों वाहन चालकों को होती है परेशानी 

भंगेल एलिवेटेड रोड के नीचे की सड़क कई रिहायशी और व्यावसायिक सेक्टरों को जोड़ती है। इसकी खराब हालत के कारण रोजाना हजारों वाहन चालकों को परेशानी झेलनी पड़ती है। सड़क बनने से स्थानीय ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार आएगा और आसपास के इलाकों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। गौरतलब है कि भंगेल एलिवेटेड कॉरिडोर एक 6 लेन का 5.5 किलोमीटर लंबा प्रोजेक्ट है, जिसे पूरा होने के बाद औपचारिक रूप से सौंपा जा चुका है। हालांकि लागत वृद्धि, जीएसटी अंतर और भुगतान में देरी पर ब्याज जैसे मुद्दों को लेकर नोएडा प्राधिकरण और यूपी स्टेट ब्रिज कॉरपोरेशन के बीच विवाद बना रहा, जिसके चलते लगभग 150 करोड़ रुपये की राशि अब भी लंबित बताई जा रही है।

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

नोएडा को मिलेगा ‘गोल्डन’ फायदा, फरीदाबाद जाने की झंझट होगी खत्म

गोल्डन लाइन (फेज-5A) के विस्तार के साथ नोएडा के यात्रियों के लिए मेट्रो सफर की तस्वीर बदलने वाली है। तुगलकाबाद से कालिंदी कुंज तक सीधी मेट्रो कनेक्टिविटी बनने के बाद फरीदाबाद जाने के लिए बार-बार लाइन बदलने की झंझट खत्म हो जाएगी।

नोएडा से फरीदाबाद का सफर होगा स्मूद
नोएडा से फरीदाबाद का सफर होगा स्मूद
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar27 Dec 2025 02:18 PM
bookmark

Noida News : दिल्ली-एनसीआर में मेट्रो से रोजाना सफर करने वाले लाखों लोगों के लिए राहत की बड़ी खबर है। नोएडा से फरीदाबाद का रास्ता अब सिर्फ दूरी नहीं, समय की बचत भी बनकर सामने आने वाला है। दिल्ली मेट्रो की गोल्डन लाइन के प्रस्तावित विस्तार और मंझावली पुल की अप्रोच रोड के निर्माण से नोएडा–ग्रेटर नोएडा का हरियाणा से कनेक्शन तेज, सीधा और कहीं ज्यादा सुविधाजनक होगा। यह बदलाव केवल यात्रियों के लिए नहीं, बल्कि NCR की रफ्तार, रोजगार और रियल-एस्टेट मूवमेंट के लिए भी गेमचेंजर साबित हो सकता है।

नोएडा से फरीदाबाद का सफर होगा सीधा और सुगम

गोल्डन लाइन (फेज-5A) के विस्तार के साथ नोएडा के यात्रियों के लिए मेट्रो सफर की तस्वीर बदलने वाली है। तुगलकाबाद से कालिंदी कुंज तक सीधी मेट्रो कनेक्टिविटी बनने के बाद फरीदाबाद जाने के लिए बार-बार लाइन बदलने की झंझट खत्म हो जाएगी। अभी नोएडा से निकलने वाले यात्रियों को बॉटेनिकल गार्डन और कालकाजी जैसे स्टेशनों पर मेट्रो बदलनी पड़ती है, जिससे समय भी जाता है और सफर भी थकाऊ हो जाता है। नया रूट शुरू होते ही नोएडा से फरीदाबाद की यात्रा ज्यादा सीधी, तेज और भरोसेमंद हो जाएगी जो रोजाना अप-डाउन करने वालों के लिए बड़ी राहत साबित होगी।

एक हजार करोड़ से ज्यादा का निवेश

करीब 3 किलोमीटर लंबे इस नए मेट्रो कॉरिडोर पर लगभग 1024.8 करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है, जो नोएडा की ट्रांजिट क्षमता को नई मजबूती देगा। परियोजना के तहत एक आधुनिक मेट्रो स्टेशन भी विकसित किया जाएगा, जिससे नोएडा और आसपास के रिहायशी व व्यावसायिक क्षेत्रों को सीधा फायदा मिलेगा। अधिकारियों के मुताबिक इस विस्तार को तीन साल में पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है। फिलहाल नोएडा से फरीदाबाद जाने में यात्रियों का 15 से 30 मिनट अतिरिक्त समय सिर्फ मेट्रो बदलने और लंबा पैदल रास्ता तय करने में चला जाता है, खासकर कालकाजी इलाके में। गोल्डन लाइन के विस्तार के बाद यह समय बचेगा और नोएडा से फरीदाबाद का सफर ज्यादा तेज़, सुगम और तनावमुक्त हो जाएगा।

मंझावली पुल की अप्रोच रोड से नोएडा-हरियाणा लिंक मजबूत

नोएडा और हरियाणा को सड़क से जोड़ने वाली तस्वीर भी अब तेजी से साफ होती जा रही है। यमुना नदी पर बना 630 मीटर लंबा मंझावली पुल तैयार है और अब इसकी अप्रोच रोड पर काम रफ्तार पकड़ चुका है।  उत्तर प्रदेश की सीमा में करीब 6.4 किलोमीटर और हरियाणा की तरफ 1.7 किलोमीटर लंबी सड़क विकसित की जा रही है, जिस पर लगभग 66.50 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस प्रोजेक्ट के पूरा होते ही नोएडा से फरीदाबाद की ड्राइव ज्यादा सीधी और सुगम हो जाएगी, वहीं जेवर एयरपोर्ट कॉरिडोर की तरफ जाने वालों के लिए भी यह रोड एक नया तेज विकल्प बनकर उभरेगी।

साझा विकास का प्रतीक बना नोएडा-हरियाणा प्रोजेक्ट

शिलान्यास कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा समेत कई जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी ने इस परियोजना का सियासी और विकासात्मक महत्व साफ कर दिया। मंच से इसे उत्तर प्रदेश–हरियाणा की साझा विकास साझेदारी का ठोस उदाहरण बताया गया। नेताओं का कहना है कि मंझावली–जेवर मार्ग और गोल्डन लाइन का विस्तार मिलकर नोएडा की कनेक्टिविटी को नई धार देंगे और शहर को NCR के नक्शे पर एक मजबूत ट्रांजिट हब के रूप में स्थापित करने में मदद करेंगे,जिसका सीधा फायदा रोजगार, निवेश और शहरी विस्तार को मिलेगा। Noida News

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

नोएडा की कम्पनी में निकली बम्पर भर्ती, तुरन्त करें आवेदन

नोएडा में निकली भर्ती की प्रक्रिया बहुत ही आसान है। आप अपने शिक्षा के दस्तावेज लेकर कंपनी में जाएंगे। वहां आपका छोटा सा इंटरव्यू होगा। आपकी योग्यता के आधार पर आपको तुरंत नौकरी पर रख लिया जाएगा। नोएडा शहर में प्राइवेट नौकरी पाने का यह सुनहरा अवसर है।

नोएडा जॉब अलर्ट
नोएडा जॉब अलर्ट
locationभारत
userआरपी रघुवंशी
calendar26 Dec 2025 02:25 PM
bookmark

Noida News : नोएडा में स्थापित एक बड़ी कम्पनी में नौकरी के लिए बम्पर भर्ती निकली हैं। कोई भी 10वीं तथा 12वीं पास युवक, युवती, स्त्री अथवा पुरूष नोएडा शहर में नौकरी करने के लिए तुरन्त आवेदन कर सकता है। नोएडा में निकली भर्ती की प्रक्रिया बहुत ही आसान है। आप अपने शिक्षा के दस्तावेज लेकर कंपनी में जाएंगे। वहां आपका छोटा सा इंटरव्यू होगा। आपकी योग्यता के आधार पर आपको तुरंत नौकरी पर रख लिया जाएगा। नोएडा शहर में प्राइवेट नौकरी पाने का यह सुनहरा अवसर है।

नोएडा की मदरसन कम्पनी में निकली हैं भर्ती

आपको बता दें कि नोएडा में प्रसिद्ध कंपनी मदरसन सूमी सिस्टम में बम्पर भर्ती निकली हैं। नोएडा शहर में मदरसन की एक दर्जन फैक्टरी हैं। नोएडा में प्लॉट नंबर ए-4, सेक्टर-84 में स्थित मदरसन फैक्टरी में भर्ती निकली हैं। भर्ती के विषय में नोएडा में तैनात मदरसन सूमी सिस्टम के भर्ती अधिकारी ने पूरी जानकारी दी है। आप यहां पढ़ सकते हैं भर्ती की पूरी जानकारी। 

शैक्षणिक योग्यता 

महिला/पुरूष : 10वीं पास, आयु (उम्र): 18 से 25 वर्ष। इच्छुक अभ्यर्थी अपने मूल शैक्षिक प्रमाण-पत्रों, आधार-कार्ड, बैंक एकाउंट नम्बर, 2 पासपोर्ट साईज फोटो के साथ निम्न पते पर संपर्क करें।

नोट : इच्छुक अभ्यर्थी किसी भी कार्यदिवस में कंपनी के अधिकारियों से निम्न पते पर संपर्क कर सकते हैं। MONDAY TO SATURDAY (9:00 A.M. TO 5:30 P.M.) A-4, SECTOR-84, NOIDA  (फेस-2, निकट नया गांव) Ph. No. : 0120-6752600/632

कंपनी की तरफ से उपलब्ध सुविधाएं

कैंटीन व यूनिफार्म : रियायती दरों पर उपलब्ध हैं। फ्री बस सेवा : नोएडा, गाजियाबाद एंव ईस्ट दिल्ली के सभी रूटों पर नोएडा से : सैक्टर- 11, 12, 15, 22, 33, 34, 37, 44, 49, 55, 56, 61, 63, 71, 82, खोड़ा सुतियाना, नयाबॉस इत्यादि गाजियाबाद से : हापुड़, इन्दिरापुरम, नन्दग्राम, राजनगर, मोहननगर, विजयनगर, दुजाना, लोनी, इत्यादि दिल्ली से : सोनिया विहार, करावल नगर, भजनपुरा, अपसरा बार्डर, गाजीपुर, अशोक नगर, राधूपैलेस, सीमापुरी, शास्त्रीपार्क, इत्यादि सूरजपुर : कुलेसरा, हलदोनी, देवला, सुतियाना, तिलपता, मालकपुर, हबीबपुर, दादरी इत्यादि। नोट : आवश्यकता पड़ने पर उपरोक्त बस रूटों का अवलोकन किया जा सकता है। Noida News

संबंधित खबरें