नोएडा नहीं आ पाए अमित शाह, फोन से संबोधित किया जनसभा को

Capture 16
Noida News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar13 APR 2024 06:19 PM
bookmark
Noida News : भारत के गृहमंत्री अमित शाह नोएडा में जनसभा को संबोधित करने नहीं आ पाए। अचानक मौसम खराब हो जाने के कारण अमित शाह भारतीय जनता पार्टी की नोएडा में आयोजित चुनावी सभा में नहीं पहुंच पाए। इस चुनावी सभा का आयोजन नोएडा सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे डा. महेश शर्मा के समर्थन में किया गया था। नोएडा के सेक्टर-33 में आयोजित जनसभा को अमित शाह ने फोन से संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने के कारण मजबूरी में नोएडा नहीं पहुंच पा रहा हूं। उन्होंने यह भी कहा कि नोएडा की जनता से मिलने मैं जल्दी ही नोएडा आऊंगा। उन्होंने नोएडा की जनता से अपील की कि वे अधिक से अधिक वोट देकर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डा.महेश शर्मा को चुनाव में अवश्य भारी मतों से चुनाव जिताएं।

Noida News

फोन से जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह [video width="848" height="480" mp4="https://test.chetnamanch.com/wp-content/uploads/2024/04/WhatsApp-Video-2024-04-13-at-6.25.49-PM.mp4"][/video]

भारी भीड़ जुटी थी जनसभा में

नोएडा के सेक्टर-33 में भारतीय जनता पार्टी की जनसभा में भारी भीड़ एकत्र हुई थी। भीड़ को देखकर ऐसा लग रहा था कि मानों पूरा नोएडा शहर जनसभा में उमड़ पड़ा हो। राजनैतिक विश्लेषक इस जनसभा को अब तक की सबसे बड़ी चुनावी जनसभा बता रहे हैं। यह अलग बात है कि अमित शाह को अपने सामने देखने तथा उनका भाषण सुनने आए नोएडा के नागरिक अमित शाह के न आने से निराश नजर आए। इस दौरान नोएडा क्षेत्र के भाजपा के सभी बड़े नेता तथा नोएडा के सांसद व प्रत्याशी डा. महेश शर्मा जनता को संबोधित करते हुए नजर आए। भाजपा के सभी नेताओं ने कहा कि पूरे लोकसभा क्षेत्र में भाजपा को आपार जनसमर्थन मिल रहा है। इस जनसमर्थन को देखकर साफ है कि नोएडा सीट से डा. महेश शर्मा ऐतिहासिक अंतर से चुनाव जीतने वाले हैं। भारतीय जनता पार्टी ने अमित शाह को दुबारा नोएडा बुलाने की योजना पर विचार-विमर्श शुरू कर दिया है। Noida News

बीच सड़क पर छात्र को कार से खींचकर लात-घूंसों से पीटा, वीडियो वायरल

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

नोएडा वालों के लिए अच्छी खबर, वेदवन जाना होगा आसान

Capture 14 4
Noida News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar13 APR 2024 05:40 PM
bookmark
Noida News : नोएडा के नागरिकों के लिए अच्छी खबर आई है। नोएडा प्राधिकरण ने तय किया है कि नोएडा में प्रसिद्ध वेदवन पार्क देखने जाने वालों को किसी भी प्रकार के जाम में ना फंसना पड़े। नोएडा का वेदवन पार्क पश्चिमी उत्तर प्रदेश का सबसे सुंदर पार्क है। नोएडा प्राधिकरण द्वारा विकसित किए गए इस पार्क को देखने के लिए हर रोज बड़ी संख्या में नोएडा तथा आसपास के लोग आते हैं। अब नोएडा प्राधिकरण वेदवन पार्क के रास्ते को जाम से मुक्त करेगा।

Noida News

क्या है योजना

आपको बता दें कि नोएडा शहर के सेक्टर-78 में वेदवन पार्क स्थापित है। इस पार्क तक जाने के रास्ते में नोएडा शहर में जाम की समस्या बनी रहती है। इस जाम का कारण सेक्टर-78-79 ट्रैफिक सिग्नल से वेदवन पार्क को जाने वाली करीब 150 मीटर सडक़ सिंगल लेन की है। दोनों तरफ से आने वाली दो लेन सडक़ का ट्रैफिक इस सिंगल लेन पर फंस जाता है। यह सडक़ सिंगल होने का कारण यहां पर जमीन न मिल पाना है। इसका कारण यहां पर जो किसान हैं, वह अथॉरिटी को जमीन न देने को लेकर अपने मुद्दों पर कोर्ट गया हुआ है। फिलहाल कोर्ट में यह प्रकरण विचाराधीन है। नोएडा प्राधिकरण के CEO डॉ लोकेश एम ने इस समस्या का संज्ञान लिया है। CEO ने निर्देश दिया कि नोएडा प्राधिकरण का सिविल और भूलेख विभाग इन किसानों से लगातार वार्ता करें और किसान से समझौते के आधार पर जमीन लें। जल्दी ही नोएडा प्राधिकरण के दोनों विभाग अथॉरिटी को जमीन न देने के लिए कोर्ट गए किसान से वार्ता शुरू करेंगे। जाम की वजह से पार्क जाने वाले लोगों के साथ नोएडा के आम नागरिक भी परेशान हो रहे हैं। सेक्टर-79 की एलीट गोल्फ ग्रीन सोसायटी का मेन गेट तो इसी सडक़ पर खुलता है। इस जाम की वजह से सोसायटी के लोग भी नहीं निकल पाते हैं। आस-पास की जो सोसायटी हैं उनके निवासी भी इस जाम में फंसकर परेशान हो रहे हैं। अगर 150 मीटर लंबी यह सिंगल रोड डबल हो जाए तो यहां पर बगैर रुके ट्रैफिक निकल जाएगा। यह काम पिछले कई साल से नहीं हो पा रहा है। शाम के अलावा भी इस सिंगल रोड पर सुबह भी पीक आवर में ट्रैफिक का दबाव रहता है। सेक्टर-79 की एलीट गोल्फ ग्रीन सोसायटी के गेट के सामने ही यह सडक़ सिंगल लेन में है। यहां पर सडक़ के बगल में एक नाला भी है। कई बार जाम में फंसने की वजह से वाहन इस नाले में भी गिर जा रहे हैं।

बहुत खास है नोएडा का वेदवन पार्क

अब आपको नोएडा के वेदवन पार्क के विषय में बता देते हैं। वेदवन पार्क नोएडा शहर के सेक्‍टर-78 में बनाया गया है। जहां आप मेट्रो से जा सकते हैं। 76 सैक्टर मेट्रो स्टेशन से उतर कार आपको स्टेशन से बाहर निकलते ही ऑटो मिल जाएगी जिसकी मदद से आप वेदवन पार्क तक पहुंच सकते हैं। आप चाहे तो अपनी गाड़ी से भी इस पार्क तक पहुंच सकते हैं।

वेद वन पार्क किस दिन घूमने जाएं?

वैसे तो आप वेद वन पार्क दिन में भी काफी अच्छे से घूम सकते हैं लेकिन आप कोशिश करें की वेदवन पार्क शाम के समय जाएं क्योंकि शाम के समय में आप इस पार्क को लाइटों से सजा हुआ देख सकते हैं जो कि बेहद खूबसबरत लगता है। यदि आप भारी भीड़ से बचना चाहते हैं तो आप रविवार के दिन न जाकर किसी भी दिन जा सकते हैं क्योंकि रविवार को वेदवन में लोगों की काफी भीड़ उमड़ती हैं।

वेदवन पार्क कब खुलता है?

आपको बता दें वेद वन पार्क सप्ताह के सातों दिन खुला रहता है। वेदवन पार्क सुबह के 9:00 बजे से रात के 9:00 बजे तक खुला रहता है। वेदवन पार्क की टिकट मात्र 20 रुपये की हैं।

रोजाना होता है वाटर लेजर शो

यदि आप वाटर लेजर शो देखने के शौकीन हैं तो आपको एक बार वेद वन पार्क जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए। क्योंकि वेदवन पार्क में शाम के करीब  8:00 बजे लेजर शो का आयोजन होता है जिसमें करीब आधे घन्टे तक वेद और पुराणों के बारे में कई तरह की जानकारी भी दी जाती है।

वेदवन पार्क कब खुला था?

28 करोड़ की लागत से बने वेदवन पार्क को 4 जुलाई 2023 को खोला गया था। आपको इस पार्क में वेदों से जुड़ी कई तरह की जानकारी मिलेगी साथ ही आप वेदवन पार्क में पहले के माहौल को जी सकेंगे। पैदल चलने वालों के लिए पार्क के हर जोन में ट्रैक बनाया गया है। आप पैदल चलते हुए यहां की खूबसूरत स्कल्पचर को देख सकते हैं जिनमें काफी बारीकी से काम किया गया है। फूलों की खूशबूओं से भरा यह पार्क आपको काफी शांति का एहसास दिलाएगा। वेदवन पार्क में औषधि और हवन के लिए इस्तेमाल की जाने वाले वैदिक काल के पौधे भी लगाए गए हैं। जिनमें अशोक, चंदन, रीठा, आंवला, कल्प वृक्ष, बेल, केला, पीपल, बरगद आदि शामिल किए गए हैं।

बीच सड़क पर छात्र को कार से खींचकर लात-घूंसों से पीटा, वीडियो वायरल

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

बीच सड़क पर छात्र को कार से खींचकर लात-घूंसों से पीटा, वीडियो वायरल

Capture 13 5
Noida News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar13 APR 2024 05:27 PM
bookmark
Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा में बदमाशों का दुस्साहस लगातार बढ़ता ही जा रहा है। बदमाशों का तांडव नोएडा शहर में आए दिन देखने को मिला रहा है। एक बार फिर नोएडा में बदमाशों के द्वारा एक मारपीट की घटना सामने आई है। जहां नोएडा शहर में स्थित एमिटी विश्वविद्यालय के छात्र को कार से खींचकर बदमाशों ने लात-घूंसों से जमकर पीटा। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक युवती भी युवक के साथ दिख रही है, जो बदमासों के जाने के बाद पीड़ित युवक को संभालती नजार आ रही है।

Noida News

बातचीत के बाद हुई मारपीट

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार के मुताबिक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा मारपीट का यह वीडियो करीब एक माह पुराना है। बताया जा रहा है कि दिल्ली का एक युवक नोएडा में स्थित एमिटी विश्वविद्यालय में बीएएलएलबी तृतीय वर्ष में पढ़ाई करता है। करीब एक माह पूर्व वह एम3एम बिल्डिंग के पास एक महिला दोस्त के साथ सफेद रंग की फार्च्यूनर कार में बैठा था। तभी तीन युवक उसकी कार के पास आते हैं और खिड़की खुलवाकर बातचीत करने लगते हैं।

कार से खींचकर की मारपीट

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बातचीत के दौरान ही युवक पीड़ित को खींचकर कार से बाहर निकालने का प्रयास कर रहे हैं। पीड़ित के विरोध करने पर बदमाश युवक उसके पैर पकड़कर बाहर निकाल लेते हैं और लात-घूंसों की बौछार कर देते हैं। खुद के बचाव में पीड़ित सड़क पर गिर जाता है। जिसके बाद आरोपी युवक पीड़ित छात्र पर लात और घूसों की बौछार कर रहे है। मारपीट करने के बाद आरोपी युव मौके से फरार हो गए।

जांच में जुटी पुलिस

मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस जांच के बाद पीड़ित छात्र से संपर्क किया। पुलिस का कहना है कि पीड़ित से संपर्क हो गया है। वह फिलहाल चंडीगढ़ में है। पिटाई के कारणों पता नहीं चल पाया है। शिकायत मिलते ही मुकदमा दर्ज कर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वीडियो करीब 20 मीटर दूर कार में बैठे किसी व्यक्ति ने बनाया था।

CRPF जवानों के बेचे जा रहे थे नकली ट्रैक सूट, हुआ खुलासा

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।