Noida News : पुलिस ने दो दिनों तक घटना को दबाए रखा

20220309 093008 1 scaled 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar09 MAR 2022 02:24 PM
bookmark
Noida : नोएडा। थाना फेस-1 खुलने बाद भी आसपास के क्षेत्र में अपराध कम होने की बजाय लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आए दिन छिनैती/ लूट की घटनाएं हो रही हैं। सोमवार को बदमाशों ने देर रात्रि में शर्मा मार्केट हरौला के मंदिर के पास बदमाशों ने ड्यूटी से लौट रहे एक युवक पर हमला कर उसे घायल कर दिया। पुलिस ने युवक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराने की बजाय सेक्टर-70 के श्री राम अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई। जानकारी के अनुसार सुधीर कुमार ( 28 वर्ष) पुत्र विमल कुमार सोमवार की रात्रि अपनी कंपनी से ड्यूटी कर अपने कमरे हरौला शर्मा मार्केट में जा रहा था। तभी मंदिर के सामने अज्ञात बदमाशों ने रात्रि 1 बजे के करीब उन पर हमला कर उनके सर पर पत्थर से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को दबाने के लिए घायल सुधीर कुमार को सरकारी अस्पताल या कैलाश अस्पताल में भर्ती कराने की बजाय सेक्टर-70 श्री राम अस्पताल में भर्ती कराया। वहां घायल को आईसीयू में रखा गया है। डॉक्टरों  का कहना है कि उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इस संबंध में जब थाना फेस वन के थाना प्रभारी वीरेश गिरी से जानकारी ली तो उन्होंने कोई भी घटना होने से इनकार किया । इस संबंध में जब एसीपी रजनीश वर्मा से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि घटना हुई है । घटना को किसी नजदीकी ने अंजाम दिया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द ही घटना का खुलासा करने का दावा किया है।
अगली खबर पढ़ें

Noida News : मतगणना के दौरान चाक-चौबंद रहेगी सुरक्षा व्यवस्था

Noida News : मतगणना के दौरान चाक-चौबंद रहेगी सुरक्षा व्यवस्था
locationभारत
userचेतना मंच
calendar09 MAR 2022 02:19 PM
bookmark
Noida / Greater Noida : नोएडा /ग्रेटर नोएडा। कल फूल मंडी में जनपद गौतमबुद्घनगर के तीनों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था रहेगी। मतदान के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पारदर्शी तथा निष्पक्ष मतगणना के लिए जहां भारी संख्या में पुलिस बल लगाया गया है वही मतगणना कक्षों में सीसीटीवी कैमरे तथा वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गई है। सबसे पहले जेवर विधानसभा क्षेत्र के चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एल.वाई. ने बताया कि फूल मंडी में प्रात: 8:00 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी। पहले पोस्टल बैलट की गणना की जाएगी। इसके बाद ईवीएम मशीनों की गणना होगी। उन्होंने कहा कि नोएडा विधानसभा क्षेत्र में मतों की गणना 38 राउंड में, दादरी विधानसभा क्षेत्र में 34 राउंड तथा जेवर विधानसभा क्षेत्र में मतों की गणना 30 राउंड में की जाएगी। नोएडा तथा दादरी के लिए 2-2 हॉल में 20 टेबल लगाई जाएंगी। वहीं जेवर के लिए एक हॉल में 14 टेबल लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि मतगणना के लिए 69 टीमें गठित की गई हैं। हर टीम में चार-चार लोग रहेंगे। कुल मिलाकर 276 कर्मचारियों को मतगणना में लगाया गया है। इस दौरान 9 टीमें में रिजर्व रखी गई है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों के प्रत्याशी व उनके प्रतिनिधियों को मतगणना केंद्र में कैलकुलेटर ले जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। इस दौरान प्रत्याशियों व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को मोबाइल आप ले जाने की भी अनुमति नहीं मिलेगी। उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल पर गेट नंबर-5 से विभिन्न दलों के प्रत्याशियों तथा उनके प्रतिनिधियों को जाने की अनुमति रहेगी। वहीं गेट नंबर-2 से मतगणना कर्मचारियों को आने-जाने की अनुमति रहेगी उन्होंने बताया कि बताइए कि मतगणना के दौरान यदि किसी भी तरह का व्यवधान उत्पन्न करने का प्रयास किया गया तो ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा।
अगली खबर पढ़ें

Noida News : जिलाधिकारी Suhas L Y ने फूल मंडी का किया निरीक्षण

WhatsApp Image 2022 03 09 at 2.11.46 PM e1646815440932
locationभारत
userचेतना मंच
calendar09 MAR 2022 02:15 PM
bookmark
Up Election Result 2022: गौतम बुध नगर विधानसभा(Gautam Budh Nagar Assembly) की 3 सीटों के लिए 10 मार्च को होने वाली मतगणना को स्वतंत्र निष्पक्ष और पारदर्शी करने के लिए जिला प्रशासन ने प्रयास शुरू कर दिए हैं जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने नोएडा के फेस 2 फूल मंडी मैं होने वाले मतगणना स्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने मतगणना स्थल पर ट्रैफिक को लेकर एडवाइजरी भी जारी की है जिसके अनुसार फूल मंडी परिसर की बाउंड्री के चारों ओर वाहनों पर प्रतिबंध लगाया गया है और कई मार्गों पर यातायात को डायवर्ट किया गया है जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एलवाई ने 10 मार्च को होने वाली मतगणना को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी कराने के लिए फेस टू फूल मंडी का निरीक्षण किया। उन्होंने स्ट्रांग रूम क्षेत्र का भी गहन निरीक्षण किया। जहां पर मतगणना का कार्य संपन्न किया जाएगा, उन स्थानों का भी जायजा लिया। जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि मतगणना कार्य में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का प्रत्येक स्तर पर पालन सुनिश्चित किया जा रहा है। मतगणना कार्य को सकुशल संपन्न कराया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार 10 मार्च गुरुवार सुबह 4. बजे से मतगणना की समाप्ति तक फूल मंडी परिसर की बाउंड्री से लगी चारों सड़कों पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान कुलेसरा से फेस टू नोएडा की ओर आने वाले वाहन हिंडन पुल से आगे एसएससी कंपनी तिराहे से बाये मुड़कर, सैफकोन ही ग्रेटर कंपनी तिराहा से दाहिने मुड़कर बी ब्लॉक सेक्टर 88 चौराहे से होते हुए लावा कंपनी तिराहा और अन्य संपर्क मार्गों से डीएससी मार्ग पर आकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे। गेझा तिराहे से सूरजपुर की ओर जाने वाले भारी वाहन गेजा तिराहे से दाहिने मुड़कर ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे। फूल मंडी तिराहे ओर आने वाले से सेक्टर 88 की ओर जाने वाले मार्ग आगे एसएससी पूर्णता बंद रहेगा। इस मार्ग से जाने वाला यातायात थाना फेस 2 तिराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे। मतगणना के दौरान मंडी गेट फूल गेट नंबर-1 बंद रहेगा। गेट नंबर-2 से मतगणना अधिकारी, कर्मचारी, पुलिसकर्मी और मीडिया कर्मी का प्रवेश रहेगा। गेट नंबर-3 बंद रहेगा। गेट-4 से वरिष्ठ अधिकारीगण प्रवेश रहेगा। गेट नंबर-5 से प्रत्याशी मतगणना स्थल पर पार्किंग व्यवस्था और एजेंट का पैदल प्रवेश रहेगा। प्रत्याशी या पार्टी एजेंट अपने वाहनों को एसएमसी कंपनी के सामने पक्की पार्किंग में खड़ा कर, फूल मंडी गेट नंबर 5 से पैदल प्रवेश कर सकेंगे। मीडिया कर्मी फूल मंडी गेट नंबर-2 से अंदर ब्लॉक ए के सामने पार्किंग स्थल पर अपने वाहन पार्क कर पैदल जा सकेंगे। मतगणना अधिकारी, कर्मचारी एवं पुलिसकर्मी फूल मंडी गेट नंबर के अंदर ब्लॉक बी, सी, डी के सामने मतगणना स्थल फूल मंडी फेज-2 के आसपास यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने यातायात एडवाइजरी जारी की है।