Noida News : पुलिस ने दो दिनों तक घटना को दबाए रखा


नोएडा शहर में 1 अक्टूबर से बंद गंगाजल की आपूर्ति अब शनिवार से फिर से शुरू हो जाएगी। जानकारी के अनुसार, गंग नहर से बुधवार को ही प्रताप विहार गंगाजल शोधन संयंत्र तक पानी पहुंचा दिया गया था, जो आज नोएडा तक पहुँच जाएगा। गौरतलब है कि दशहरे के दिन गंग नहर की सफाई के चलते गंगाजल की सप्लाई रोक दी गई थी। इसके कारण नोएडा में पानी की कमी महसूस होने लगी थी। शहर में प्रतिदिन करीब 100 क्यूसेक यानी 240 मिलियन लीटर (MLD) गंगाजल की आपूर्ति होती है, जबकि कुल पानी की मांग 450 एमएलडी से अधिक है। Noida News
अधिकारियों ने बताया कि शेष जरूरत 110 एमएलडी नलकूप और 100 एमएलडी रैनीवेल के माध्यम से पूरी की जाती है। नोएडा में गंगाजल गाजियाबाद के प्रताप और सिद्दार्थ विहार के दो शोधन संयंत्रों से क्रमशः 80 और 20 क्यूसेक के हिसाब से सप्लाई होता है। प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि गाजियाबाद प्लांट तक पानी बुधवार शाम तक पहुंच गया है और गुरुवार से शहर में पानी वितरण शुरू हो जाएगा। दो दिन तक पानी स्टोर करने के बाद, शनिवार से हर घर तक गंगाजल की नियमित आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी। Noida News


